भाजपा दिल्ली की जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को प्रातः नई दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल इलाके के वार्ड नंबर 64, केशवपुरम में घर-घर संपर्क किया और जनता से एनडीएमसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी केसभी प्रत्याशियों को शानदार बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। श्री नड्डा ने कहा कि केशवपुरम में घर-घर जनसंपर्क के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भाजपा द्वारा MCD में किए जनसेवा व विकास कार्यों के प्रति लोगों में पूर्ण विश्वास देखने को मिला। यह उत्साह साफ दर्शाता है कि जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देने का मन बना लिया है। ज्ञात हो कि एमसीडी चुनाव में प्रचार को धार देने के लिए आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा सहित कई दिग्गज नेता और लगभग एक लाख कार्यकर्ता दिल्ली के सभी बूथों पर घर-घर जनसंपर्क अभियान कर रही है। भाजपा ने इस तरह दिल्ली के लगभग-लगभग एक करोड़ मतदाताओं तक पहुंचने की रणनीति बनाई है। केशवपुरम में जनसंपर्क के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद श्री हर्षवर्धन भी उनके साथ रहे। घर-घर समपर्क के पश्चात् श्री नड्डा ने वजीरपुर इंडस्ट्रियल इलाके में ही वार्ड नंबर 65, अशोक विहार, ब्लॉक B में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” को सुना और इसके पश्चात् उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया। श्री नड्डा आदरणीय प्रधानमंत्री जी के इस लोकप्रिय कार्यक्रम को हर बार किसी न किसी बूथ पर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुनते हैं और फिर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हैं।

केशवपुरम में घर-घर जनसंपर्क के दौरान श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली को आगे ले जाने के लिए एमसीडी में भाजपा को जिताना बहुत जरूरी है। दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई और आंखों में धूल झोंकने वाली आम आदमी पार्टी को लोग सबक सिखाना चाहती है। दिल्ली की जनता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास यात्रा के साथ चलना चाहती है और उनकी गरीब कल्याण नीतियों पर वोट देना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी ख़बरें मीडिया में आ रही है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्री जेल में रेपिस्ट से मसाज करा रहे हैं। आम आदमी पार्टी सरकार में रेपिस्ट अब थेरेपिस्ट हो गए हैं और सत्येंद्र जैन के लिए तिहाड़ जेल मसाज पार्लर बन गया है। देश माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है लेकिन दिल्ली में जो विकास होना चाहिए, वह अरविन्द केजरीवाल के कुशासन के कारण नहीं हो पा रहा है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली के आम आदमी के ही विरोध में काम कर रही है। अपने आप को कट्टर ईमानदार कहने वाली तथाकथित आम आदमी पार्टी सरकार ने शराब के ठेकेदारों के कमीशन को 2% से बढ़ा कर 12% कर दिया और इसमें से 6% खुद ही हड़प लिया। इनके एक मंत्री 6 महीने से मनी लॉन्ड्रिंग में जेल में बंद है और निर्लज्जता देखिये कि अरविन्द केजरीवाल उन्हें कट्टर ईमानदार बता रहे हैं। इनके एक दूसरे मंत्री अमान्तुल्लाह खान भ्रष्टाचार के आरोप में तो ताहिर हुसैन दंगा कराने के आरोप में जेल में बंद हैं। ये दर्शाता है कि इनकी तथाकथित कट्टर ईमानदारी की क्या हकीकत है, ये सब भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों ने एक पैसे का काम नहीं किया है। एमसीडी के स्कूल दिल्ली सरकार के स्कूलों से अच्छे हैं। लाजपत नगर का निगम स्कूल दुनिया में टॉप 10 में शुमार है। अरविन्द केजरीवाल सरकार ने स्कूलों के कमरे और बाथरूम बनाने में घोटाला किया है। क्या बाथरूम बनाने की कीमत क्लास रूम बनाने की लागत के बराबर होगा? इन्होंने टेम्पररी बाथरूम और सेमी परमानेंट बाथरूम बनाया। चीफ विजिलेंस कमिश्नर ने एक क्लास रूम बनाने की अनुमानित लागत 5 लाख रुपये आंकी जबकि इन्होंने एक क्लास रूम बनाने में 36 लाख रुपये का खर्चा दिखाया। ऐसे लोगों को घर बिठाना है या नहीं? इन्होंने एक भी मेडिकल कॉलेज या डिग्री कॉलेज खोला क्या? एक भी नया स्कूल खोला क्या? आपके घरों में पानी साफ आता है क्या?

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड जो कभी फायदे में रहा करता था, आज हजारों करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा है और दिल्ली सरकार के बाद दिल्ली जल बोर्ड के 58,000 करोड़ रुपये का कोई हिसाब-किताब ही नहीं है। ये अपने-आप को कट्टर ईमानदार कहते हैं लेकिन ये दिल्ली के हर गली-मोहल्ले और स्कूलों के पास शराब की दुकानें खुलवा रहे थे। इन लोगों की छुट्टी करने का समय आ गया है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय अराजनैतिक जनसंवाद कार्यक्रम “मन की बात” के 95वें एपिसोड को सुनने के पश्चात् उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं और जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ये “मन की बात” कार्यक्रम की विशेषता है कि आज तक हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने इस कार्यक्रम के मंच से कोई राजनैतिक बात नहीं की है, उन्होंने हमेशा इसमें देश और समाज की बात की है। उन्होंने हमेशा इस कार्यक्रम में पर्यावरण, स्वास्थ्य, जल संरक्षण और समाज में अच्छा काम करने वालों के बारे में जनता से बात की है। इसलिए, मन की बात के माध्यम से हम लोगों को काम करने एवं सोचने की एक नई दिशा मिलती है। 

श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन को 32 करोड़ रुपये देने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद ने एमसीडी ने लगभग 13,000 कर्मचारियों को नियमित और स्थायी किया। एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी ने विपरीत परिस्थितियों में काम किया है। हमने जमीनी स्तर पर सुधार किया है जबकि केजरीवाल सरकार दिन-रात एमसीडी के कामकाज में अड़ंगे लगाती है। इनकी सरकार ने अब तक दिल्ली के गरीब लोगों को आयुष्मान भारत के लाभ से दूर रखा है। ऐसी पार्टी को एमसीडी में नहीं आने देना है।