बजट ने हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का रोडमैप दिया है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को आम बजट 2022-23 के परिप्रेक्ष्य में आयोजित ‘आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था’ वर्चुअल कार्यक्रम में देश भर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से मानने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने पार्टी के लिए इस व्यस्ततम समय में से भी कुछ समय निकालने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता उनके बताये रास्ते पर चलते हुए देश को मजबूती प्रदान करने में अपना पूरा योगदान करेंगे।

कार्यक्रम से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्री बी. एल. संतोष जी, पार्टी के सभी राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, केंद्र सरकार में मंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नेता डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली और कई अन्य जगहों से वर्चुअली जुड़े। देश भर में लगभग 1,800 स्थानों से राज्य, जिला और मंडल स्तर से भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, राज्य सरकार में मंत्री, पार्टी पदाधिकारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लाखों पार्टी कार्यकर्ता जुड़े।

स्वागत उद्बोधन देते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था’ पर संवाद के इस अनूठे कार्यक्रम में मैं अपनी ओर से, पार्टी पदाधिकारियों की ओर से और पार्टी के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ, स्वागत करता हूँ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का पार्टी के प्रति जो लगाव और समर्पण है, यह सर्वविदित है। देश के प्रधान सेवक के रूप में देश का नेतृत्व करने की जिम्मेवारी निभाते हुए हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने हेतु विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता के रूप में प्रतिष्ठित माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो समय निकाला है, वह पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है।

श्री नड्डा ने कहा कि आजादी के अमृत काल में देश के लिए अगले 25 साल की बुनियाद रखने वाले आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने का आदरणीय प्रधानमंत्री जी का जो संकल्प है, इस बार का बजट उस संकल्प को जमीन पर उतारने वाला है। किस तरह यह बजट देश के लिए अगले 25 साल की बुनियाद रखेगा, इस पर माननीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन हम सबको मिलने वाला है। पार्टी को जब-जब जरूरत पड़ी है, आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने हम सबका मार्गदर्शन किया है, हमें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है। कोरोना के समय भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जो ‘सेवा ही संगठन’ का मंत्र दिया था तो न केवल भारतीय जनता पार्टी, बल्कि पूरा राष्ट्र इस अभियान से जुड़ा और सब ने एक साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी। कोरोना काल में जब सभी राजनीतिक दल जनता के बीच से लगभग गायब थे, उस समय आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन हम सबके लिए एक संबल के रूप में बना रहा।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से भी समय-समय पर माननीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन हम सबको मिलता रहता है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी हर बार केंद्रीय बजट पेश होने के बाद हम सब से रू-ब-रू होते हैं और बजट के विभिन्न आयामों पर हमारा मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने देश के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य निर्धारित किया और कोरोना के बावजूद देश तेज गति से आर्थिक संकल्पों को पूरा करने में लगा है।

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री श्रीमती निर्माला सीतारमण जी द्वारा कल संसद में पेश किया गया आम बजट आदरणीय प्रधानमंत्री जी की सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबके प्रयास की नीति को चरितार्थ कर रहा है।

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बार का बजट प्रो-पीपल और प्रोग्रेसिव तो है ही, साथ ही यह आम आदमी के जीवन-स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने वाला बजट भी है। इसमें ईज ऑफ लिविंग पर जोर दिया गया है। चाहे प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव की बात हो, गति शक्ति योजना के माध्यम से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को बूस्ट देना हो, ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर देना हो या सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास की बात हो, इस बजट ने हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का रोडमैप दिया है। 

श्री नड्डा ने कहा कि मोर ग्रोथ (More Growth), मोर जॉब्स (More Jobs) और एम्पलॉयमेंट के साथ विकास को कैसे आगे बढ़ाना है, देश की अर्थव्यवस्था को कैसे बूस्ट करना है, उस पर भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन हम सबको मिलेगा। बजट में जिन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की चर्चा की गई है, वह आजादी के अमृत्काल में देश को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संकल्पों को रेखांकित करता है। मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी के हम सभी कार्यकर्ता आपके बताये रास्ते पर चलते हुए देश को मजबूती प्रदान करने में अपना पूरा योगदान करेंगे।