सपा-बसपा का पूर्ण सफाया तय है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के मछलीशहर (जौनपुर), मझवां (मिर्जापुर) और चकिया (चंदौली) में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की महान जनता से बाकी बचे दो चरणों में पिछले सात चरणों की तरह भारी बहुमत से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की।

श्री नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनते ही गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी में हुए सीरियल बम ब्लास्ट और रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले के गुनाहगार आतंकियों पर से 15 केस हटा लिए थे। इन आतंकियों पर 500 हत्याएं और लगभग 2,000 लोगों को घायल करने का जघन्य गुनाह था। हालांकि इलाहबाद हाईकोर्ट ने अखिलेश यादव द्वारा आतंकियों पर से केस वापस लिए जाने के फैसले पर रोक लगा दी और सुनवाई के बाद फांसी और उम्र कैद की सजा हुई। अभी हाल ही में अदालत ने 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में 38 आतंकियों को मौत की सजा सुनाई है। इसमें से एक आतंकी का नाम है मोहम्मद सैफ जिसका पिता शादाब अहमद संजरपुर का रहने वाला है और यह अखिलेश यादव तथा समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। आखिर अखिलेश यादव को आतंकवादी परिवार ही क्यों मिलता है? उत्तर प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि अखिलेश यादव का आतंकियों और आतंकियों के परिवार से क्या संबंध है? मैं अखिलेश जी से पूछना चाहता हूँ कि आखिर आपको आतंकियों से इतना प्रेम क्यों है? यूपी की जनता को अखिलेश यादव जैसा भक्षक नहीं, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार जैसा रक्षक चाहिए।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव को जो भी दोस्त मिलते हैं, वे या तो जेल में होते हैं या बेल पर होते हैं। अखिलेश यादव को जो भी दोस्त मिलते हैं, वे या तो माफिया होते हैं या फिर आतंकवादी होते हैं। अखिलेश यादव को जो भी दोस्त मिलते हैं, वे या तो गुंडा होते हैं या फिर जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफिया। आखिर ऐसा क्यों? अखिलेश यादव की सरकार में बम बनाने, तमंचा बनाने, कट्टे और छर्रे बनाने की अवैध फैक्ट्रियां यूपी की पहचान होती थीं लेकिन आज इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ, एजुकेशन और गरीब-कल्याण की योजनायें यूपी की पहचान हैं। योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में यूपी में अब तक लगभग 30 से अधिक मेडिकल कॉलेज, 78 डिग्री कॉलेज, 10 नए विश्वविद्यालय, 5 एक्सप्रेस-वे और 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बने हैं।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार की पहचान जातिवाद, परिवारवाद, माफियावाद, आतंकियों को संरक्षण और तुष्टिकरण की राजनीति की बन कर रह गई थी लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ सरकार की पहचान है – सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। अखिलेश यादव की सरकार में आजम खान, अतीक अहमद एवं मुख्तार अंसारी का बोलबाला था और गरीब लोगों की सुनने वाला कोई नहीं थी। योगी आदित्यनाथ सरकार में आज ये माफिया जेल की चक्की पीस रहे हैं। आज माफिया या तो जेल में हैं या फिर यूपी की सीमा से बाहर। ये अखिलेश यादव ही हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए मुजफफरनगर दंगे के गुनाहगार को प्लेन से लखनऊ बुला कर उकी मेहमाननवाजी की थी। जनता से वोट लेना और यूपी के गुनाहगारों के साथ बिरयानी खाकर जनता से ही छल करना – यही अखिलेश यादव की नीयत है। ये अखिलेश यादव सरकार है जिसके समय में माफियाओं ने सपा-बसपा की सरकार में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाया हुआ था, आज उन जमीनों को हमारी सरकार माफियाओं के कब्जे से छुड़ा कर उस पर गरीबों के लिए आवास बना रही है। डबल इंजन की भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती देते हुए मेरठ, बहराइच, आजमगढ़ सहित कई शहरों में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि विकास का दूसरा नाम है एनडीए अर्थात् भारतीय जनता पार्टी, अपना दल और निषाद पार्टी का मजबूत गठबंधन जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस प्रतीक है जातिवाद, परिवार और तुष्टिकरण की राजनीति की।

श्री नड्डा ने कहा कि इस बार का उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव विकास बनाम विनाश का चुनाव है, सबका साथ – सबका विकास – सबका विश्वास की राजनीति बनाम तुष्टिकरण की राजनीति का चुनाव है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने देश में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिष्ठित की है। सपा, बसपा और कांग्रेस के नेताओं के पास रिपोर्ट कार्ड के नाम पर बताने के लिए कुछ भी नहीं है। ये भाजपा है जो कहती है, कर के दिखाती है। आज लाभार्थियों का पैसा किसी बिचौलिए के पास नहीं जाता, बल्कि लाभार्थियों के एकाउंट में जाता है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बार पुनः यूपी में भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर किसी भी किसान को सिंचाई के लिए कोई बिजली बिल नहीं देना होगा। गन्ना किसानों को 14 दिनों में भुगतान नहीं होने पर चीनी मिलों को इस पर ब्याज भी देना होगा। 12वीं पास छात्राओं को हमारी सरकार मुफ्त स्कूटी देगी तथा इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट दिया जायेगा। हर दिवाली और होली पर माताओं-बहनों को एक-एक गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा। विगत पांच वर्षों में डबल इंजन सरकार के अथक मेहनत से यूपी अर्थव्यवस्था के मामले में देश में सातवें स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंची है। अगले पांच सालों में हम यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे।

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गरीब कल्याण का लक्ष्य लेकर श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास’ की अवधारणा पर काम कर रही है। आज तक गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता किसी ने नहीं की जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने न केवल दवाइयों के दाम कम किये बल्कि देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का सालाना मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया। अकेले उत्तर प्रदेश में लगभग ढाई करोड़ शौचालय बने, लगभग 42 लाख गरीबों के घर बने, लगभग 1.73 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए, लगभग 1.82 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई और सर्वाधिक कोविड वैक्सीन उत्तर प्रदेश में ही लगाए गए। कोरोना काल में दो वर्षों में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार देश के लगभग 80 करोड़ लोगों और यूपी के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रही है। योगी जी ने केंद्र सरकार की योजना में राज्य सरकार की ओर से भी योगदान देते हुए इसमें दाल और तेल भी जोड़ दिया है। अखिलेश यादव ने कोविड वैक्सीन और वैक्सीनेशन पर भी यूपी की जनता को गुमराह किया था और यूपी की जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया था। ऐसे लोगों को यूपी की सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पांच वर्षों में 5 एक्सप्रेस-वे बनाए गए हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है। यह सड़क नहीं है, विकास का रास्ता है। 2017 से पहले 22 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में केवल 15 मेडिकल कॉलेज थे जो आज पांच वर्षों में ही 59 तक पहुँच गए हैं। अयोध्या, कुशीनगर और काशी सहित आज उत्तर प्रदेश में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो गए हैं। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। उत्तर प्रदेश के दस शहरों में मेट्रो कनेक्टिविटी की योजना पर काम चल रहा है। मतलब यह कि उत्तर प्रदेश में विकास के हर आयाम को विकसित किया जा रहा है।

जौनपुर, मिर्जापुर और चंदौली में हुए विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि मछलीशहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 88 हजार मकान बने। मछली शहर में 2.86 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई है जबकि पूरे प्रदेश में लगभग 86 लाख घरों में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाई गई है। मछलीशहर में लगभग 3.51 लाख गैस कनेक्शन दिए गए हैं। जौनपुर में मेडिकल कॉलेज खोला गया है। भदोही जौनपुर की सड़क का चौड़ीकरण किया गया है। मछलीशहर, जौनपुर को एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है। सड़कों के निर्माण के लिए लगभग 1,123 करोड़ रुपये दिए गए हैं। गोमती नदी पर लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाया गया। मिर्जापुर और चंदौली में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। चकिया में 23 हजार इज्जत घर और गरीबों के लिए 28,000 घर बने हैं। वन डिस्टीक्ट-वन प्रोडक्ट के तहत चंदौली के काला चावल को जीआई टैग मिला है। अब यहां के काला चावल को इंटरनेशनल मार्केट मिलेगा तो चंदौली की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा और संगठन आधारित पार्टी है जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां है। कोई परिवारवाद में फंसा हुआ है तो कोई भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने संसद में धारा 370 को खत्म करने का विरोध किया था। इन्होंने अयोध्या में भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर का विरोध किया था। इन्होंने ट्रिपल तलाक का विरोध किया था। ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को धाराशायी किया, ट्रिपल तलाक को खत्म किया और अयोध्या में भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनकी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के बल पर आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक हुआ