कांग्रेस ने पूर्वोत्तर की हमेशा उपेक्षा की है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर की जनसभा में कह कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग 70 बार पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा किया और पूर्वोत्तर को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया हैअरुणाचल प्रदेश को अष्टलक्ष्मी के रूप में देखा है जिसके प्रमुख स्तम्भ शांति, बिजली, सोलर, पर्यटन, कनेक्टिविटी, संस्कृति, खेल और कृषि हैं, जबकि कांग्रेस शासन में पूर्वोत्तर के राज्यों का विकास बाधित रहा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू, केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रदेश अध्यक्ष बियुराम वागहे, चुनाव सह प्रभारी श्री अशोक सिंघल एवं अन्य नेतागण उपस्थित रहे। 

श्री नड्डा ने अरुणाचल प्रदेश की पावन भूमि को नमन करते हुए कहा कि जनता के बीच जो उमंग और उत्साह है, वह देखकर यह स्पष्ट है कि अरुणाचल प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है। साथ ही श्री किरेन रिजिजू को भी दोबारा लोकसभा में भेजना तय कर लिया है। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। श्री नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर की हमेशा उपेक्षा की हैकांग्रेस के शासन में पूर्वोत्तर के राज्यों का विकास बाधित रहामाननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग 70 बार पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा किया और पूर्वोत्तर को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है माननीय प्रधानमंत्री जी का मानना है कि अगर देश का पूर्वी भाग विकसित हुआ तो पूरा देश विकसित हो जाएगा, उन्होंने अरुणाचल प्रदेश को अष्टलक्ष्मी के रूप में देखा है जिसके प्रमुख स्तम्भ शांति, बिजली, सोलर, पर्यटन, कनेक्टिविटी, संस्कृति, खेल और कृषि हैं। 

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर के विकास के लिए 11 समझौते किये गए। भाजपा सरकार में पूर्वोत्तर राज्यों में होने वाले हमलों में 60% तक कमी आई है और सुख, शांति का वातावरण स्थापित हुआ है। भाजपा सरकार द्वारा अरुणाचल प्रदेश और असम के बीच चल रहे सीमा विवाद को भी हल कर दिया गया है और 123 गांवों का विकास किया जा रहा है। 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अरुणाचल प्रदेश में हुए विकासकार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार HIRA (हाइवे, इंटरनेट, रेल्वे, एयरवेज) के माध्यम से पूर्वोत्तर के विकास के लिए आगे बढ़ रही है। जिसके तहत, बीते 9 वर्षों में 6 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बने हैं जिसपर ₹3 लाख करोड़ का खर्च किया गया है, 6 हजार ग्राम पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से इंटरनेट पहुंचाया गया है, पांच गुना तक बजट बढ़ाकर ₹50 हजार करोड़ का खर्च रेलवे के विस्तार के लिए किया गया है और 8 नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं, उन्नति योजना के तहत पूर्वोत्तर के विकास के लिए ₹10 हजार करोड़ खर्च किये गए हैं, ₹14 हजार करोड़ का खर्च शिक्षा के क्षेत्र में किया गया है। श्री नड्डा ने कहा कि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में भारत एक लड़खड़ाती हुई अर्थव्यवस्था थी, आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना जैसी गंभीर महामारी और यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत एक मजबूत अर्थवस्था बन कर उबरा है। पूर्व की सरकारों में भारत, वैश्विक स्तर पर 11वीं अर्थव्यवस्था था, आज भाजपा शासन में ब्रिटेन को पीछे छोड़कर भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। ईटानगर की जनता आशीर्वाद देकर किरेन रिजिजू और तापिर गाओ को जिताकर फिर से अरुणाचल प्रदेश में भाजपा सरकार बना दें तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 3 वर्षों में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा शासन में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है, इलेक्ट्रानिक उत्पादन तीन गुना बढ़ गया है, 9 वर्ष पूर्व जिस मोबाइल पर लिखा होता था ‘मेड इन चाइना’ आज उसपर ‘मेड इन इंडिया’ लिखा है। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में जापान को पीछे छोड़कर भारत आज विश्व का तीसरी सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उद्योग क्षेत्र बन गया है। स्टील के क्षेत्र में भारत विश्व में दूसरे नंबर पर आ गया है, दवाओं के क्षेत्र में आज भारत दुनिया की डिस्पेंसरी है। श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता गरीब, किसान, महिलाएं और युवा हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को आनज दिया जा रहा है, जसमें अरुणाचल के 8 लाख लोग शामिल हैं। इसका परिणाम ये हुआ कि देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए है। भारत में अतिगरीबी 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है। प्रधानमंत्री किसान समान निधि के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक किसानों को ₹6 हजार प्रति माह दिए गए हैं। श्री नड्डा ने भाजपा अरुणाचल प्रदेश के घोषणा पत्र में किये गए वादे का उल्लेख किया कि अब मुख्यमंत्री पेमा खांडू, किसान सम्मान निधि के तहत ₹9 हजार देंगे जल जीवन मिशन के तहत अरुणाचल प्रदेश के शत प्रतिशत घरों तक नल से जल पहुंचा दिया गया है। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा शासन में अरुणाचल प्रदेश को मिलने वाला सहायता अनुदान 38 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है, प्रदेश में बन रहे डोनी पोलो एयरपोर्ट पर 800 करोड़ खर्च करे उसे वैश्विक स्तर का एयरपोर्ट बनाया जाएगा। पहले सरकारें सीमावर्ती गांवों को ‘देश का अंतिम गांव’ कहती थीं, भाजपा सरकार में सिममावर्ती गांवों को ‘देश का प्रथम गांव’ कहा जाता है। श्री नड्डा ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत प्रदेश के 455 सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए ₹4800 करोड़ खर्च किये जाएंगे। ₹44 हजार करोड़ के खर्च से 1500 किलोमीटर के राजमार्ग का विकास होगा जिससे राज्य में पर्यटन बढ़ेगा और उद्योगों का विकास होगा। आज ईटानगर को 5-जी कनेक्शन मिल चुका है, 2400 गांवों को 4-जी कनेक्शन मिल चुका है, आज अरुणाचल में मेडिकल कॉलेज भी है और विश्वविद्यालय भी है। भाजपा शासन में अरुणाचल प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने घमंडिया गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन परिवारवादियों और भ्रष्टचरियों का जमावड़ा है। एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प भ्रष्टाचार हटाना है, वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन का उद्देश्य भ्रष्टाचार को बचाना है। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आप नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन जेल में हैं, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू यादव बेल पर बाहर हैं, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और केजरीवाल के खिलाफ केस चल रहे हैं। यह सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। विपक्षी गठबंधन का एक ही एजेंडा है, परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने के लिए गठबंधन बनाओ। इंडी अलायंस के सारे नेता या तो बेल पर हैं, या जेल में हैं। फारूक अब्दुल्लाह के बाद उमर अब्दुल्लाह, मुफ्ती मोहम्मद के बाद महबूबा मुफ्ती, प्रकाश सिंह बादल के बाद सुखबीर बादल, मुलायम सिंह के बाद अखिलेश, लालू यादव के बाद राबड़ी, बंगाल में ममता- अभिषेक, तेलंगाना में केसीआर- केटीआर, शरद पवार और सुप्रिया, उद्धव और आदित्य, सोनिया और राहुल सभी परिवारवाद के उदाहरण हैं। देश में अगर कोई प्रजातान्त्रिक पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है और अरुणाचल प्रदेश का भाग्य और हित कमल के निशान के साथ है। श्री नड्डा ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में अपना योगदान देते हुए कमल का बटन दबाकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जिताकार देश का एवं अरुणाचल प्रदेश का भविष्य सुनिश्चित करें।