कांग्रेस जानती है कि वो विकास में मोदी का मुक़ाबला नहीं कर सकती: प्रधानमंत्री

| Published on:

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदूरबार में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रभु श्रीराम को आइडिया ऑफ इंडिया के विरुद्ध बताने के लिए कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। साथ ही, उन्होंने देशविरोधी मानसिकता और नकारात्मक राजनीति को लेकर इंडी एलायंस को भी आड़े हाथों लिया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस और नंदूरबार लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती हिना विजय गावित  सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि वंचितों और आदिवासियों की सेवा करना, परिवार के सदस्यों की सेवा की तरह है। मोदी कांग्रेस के शाही परिवार की तरह बड़े घराने से नहीं, बल्कि गरीबी में ही पला बढ़ा व्यक्ति है। आजादी के 60 वर्षों बाद भी इस क्षेत्र के गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी इसलिए मोदी ने हर गरीब एवं आदिवासी को घर, पानी और बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया था। एनडीए ने नंदुरबार के करीब 1.25 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के आवास दिए हैं और जिन लोगों को अब तक भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन्हें मोदी के तीसरे कार्यकाल में सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा, यह मोदी की गारंटी है। पिछले 10 वर्ष में भाजपा 4 करोड़ पक्के घर दे चुकी है और तीसरे कार्यकाल में 3 करोड़ नये घर बनाए जाएंगे। एनडीए सरकार ने महाराष्ट्र के 20 हजार से अधिक गांवों में नल से जल पहुंचाया है, इसमें नंदूरबार के 111 गांव भी शामिल हैं। अभी तो ये ट्रेलर है, अभी तो मोदी को बहुत कुछ करना है। एक ओर भाजपा के प्रयास हैं और दूसरी ओर कांग्रेस है जिसने आदिवासियों की कभी परवाह नहीं की। आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ा खतरा रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इस बीमारी की तरफ कभी ध्यान ही नहीं दिया। ये भाजपा है, जिसने सिकल सेल एनीमिया को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया है।

श्री मोदी ने कहा कोई गरीब कुपोषण का शिकार न हो, एनडीए इसकी भी चिंता की है। आज नंदूरबार के 12 लाख से ज्यादा लोगों को नि:शुल्क राशन मिल रहा है। कांग्रेस विकास में कभी मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती। इसलिए कांग्रेस इस चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोलकर बैठ गई है और झूठ फैलाकर वोट लेना चाहता है। आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है। धर्म के आधार पर आरक्षण बाबा साहेब और संविधान की भावना के खिलाफ है। लेकिन कांग्रेस का एजेंडा दलित, पिछड़े और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना है। कांग्रेस कभी आरक्षण को लेकर तो कभी संविधान को लेकर झूठ बोलती है। कांग्रेस ने कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को रातों रात ओबीसी बनाकर धर्म के आधार पर आरक्षण दिया है, इस कारण ओबीसी के आरक्षण का सबसे बड़ा हिस्सा लूट लिया और कर्नाटक का यही मॉडल कांग्रेस पूरे देश मे लागू करना चाहती है। ये महाअघाड़ी, आरक्षण के महाभक्षण का महा अभियान चला रही है। वहीं एससी, एसटी और ओबीसी का बहिष्कार के लिए मोदी आरक्षण के महारक्षण का महायज्ञ कर रहा है।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मैं पिछले 17 दिन से लगातार चुनौती दे रहा हूं कि कांग्रेस लिख कर दे कि वे एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन कर धर्म के आधार पर वर्ग विशेष को नहीं देंगे। लेकिन कांग्रेस इस चुनौती का कोई उत्तर नहीं दे रही है और इसका अर्थ है कि कांग्रेस अपने छिपे हुए एजेंडे में एससी, एसटी और ओबीसी का हक छीनने का खेल कर रही है। कांग्रेस की ये चुप्पी साफ दर्शाती है कि दाल में कुछ काला है। कांग्रेस कितनी ही कोशिश कर ले, देशविरोधी ताकतों के साथ मिलकर कितना ही झूठ फैला लें लेकिन जनता के पास मोदी का भरोसा है। जब तक मोदी जिंदा है, तब एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा पाएगा। वंचित का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। जब मोदी जैसा चौकीदार हो तो कोई वंचितों का हक नहीं छीन सकता। भाजपा तो माता शबरी की पूजा करती है लेकिन कांग्रेस ने कभी आदिवासी समाज को सम्मान नहीं दिया। आदिवासी क्रांतिकारियों ने आजादी की लड़ाई में इतने बलिदान दिए लेकिन कांग्रेस उन बलिदानों को स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है और आजादी का पूरा श्रेय कांग्रेस केवल एक परिवार को ही देती रही है। परन्तु भाजपा देशभर में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों पर संग्रहालय बनवा रही है ताकि आने वाली पीढ़ियों को ये ज्ञात हो कि आदिवासी पूर्वजों ने देश के लिए बड़े बड़े बलिदान दिए हैं। 

श्री मोदी ने कहा कि एनडीए ने पहली बार एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया लेकिन कांग्रेस ने आदिवासी बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति का चुनाव हराने के लिए रात दिन एक कर दिए थे। इसका कारण हाल ही पता चला है। अमेरिका में रहने वाले राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा ने भारतीयों पर रंगभेदी टिप्पणी की है। जिनका रंग भगवान कृष्ण जैसा होता है, कांग्रेस उन्हें अफ्रीकन मानते हैं इसीलिए कांग्रेस को मंजूर नहीं है कि श्रीमती द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनें। कांग्रेस आदिवासी समाज का अपमान करते करते अब रंगभेदी टिप्पणियों पर उतर आई है। सैम पित्रोदा ने कांग्रेस के खतरनाक एजेंडे का खुलासा कर दिया है। 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि सैम पित्रोदा ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण और राम नवमी का उत्सव आइडिया ऑफ इंडिया अर्थात भारत के विचार के खिलाफ है एवं मोदी का मंदिर जाना उन्हें मंजूर नहीं है। कांग्रेस मेरे मंदिर जाने को भी भारत विरोधी बताती है। तुष्टीकरण के लिए सरकारी इफ्तारी करने वाले और आतंकवादियों की कब्रों को संवारने वाले लोग हम सब के प्रभु राम के मंदिर जाने को देश विरोधी बता रहे हैं। इंडी गठबंधन का ये हमला मोदी पर नहीं, अपितु 140 करोड़ देशवासियों की आस्था पर है। कांग्रेस देश से हिंदू आस्था को मिटाने का षड्यंत्र कर रही है। प्रभु श्री राम जीवन के उच्चतम आदर्शों, महानतम गुणों और सुंदरतम मूल्यों के महासंगम हैं। भारत के अस्तित्व का आधार प्रभु श्रीराम से है और भारत के भविष्य के प्रेरणापुंज भी प्रभु श्रीराम हैं। इसी महाराष्ट्र की धरती पर ये आवाज उठी थी कि “विश्वाचा विश्राम रे, स्वामी माझा राम रे” अर्थात मेरे राम तो पूरे विश्व के विश्राम और आश्रय हैं। भगवान श्री राम की सीख है परहित सरिस धर्म नहिं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई” अर्थात दूसरों की सेवा और परोपकार से बढ़कर कोई धर्म नहीं है और किसी को पीड़ा देना ही सबसे बड़ा पाप है। हमारे राम ही कहते हैं कोमल चित तिन्ह पर दाया, मन वच क्रम मम भक्ति अमायाअर्थात जो दीन दुखियों की पीड़ा को जानता है वही मेरा भक्त है। भगवान राम की शिक्षा है कि “धर्म न दूसर सत्य समाना, आगम निगम पुराण बखाना” अर्थात सत्य के समान दूसरा कोई धर्म नहीं है। ये राम ही है जो सभी दीन दुखियों और वंचितों को गले लगाकर अपने पास बैठाते हैं और कहते हैं कि “सहज सनेह बिबस रघुराई, पूँछी कुसल निकट बैठाई। हमारे राम जनजातीय समाज को मिलते हैं तो कहते हैं कि “पुरजन करि जोहारु घर आए” अर्थात राम आदिवासियों और उनकी संस्कृति का सम्मान करते हुए उनसे जोहार करते हुए मिलते हैं। हमारे प्रभु श्री राम ने ही हमें सिखाया है कि “अपि स्वर्णमयी लंका, न मे लक्ष्मण रोचते। जननी जन्मभूमिश्च, स्वर्गादपि गरीयसी” अर्थात हमारी मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है यानि राष्ट्र प्रथम है। ऐसे प्रभु राम को कांग्रेस के नेता भारत के विचार के विरुद्ध मानते हैं।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेसी नेता इतने अंहकार से भरे हुए हैं, गरीब इनके लिए कोई मायने नहीं रखता। कांग्रेस सत्ता में रहती है तो गरीब को दुत्कारती और तरसाती है लेकिन आज ये गरीब का बेटा, जनता का सेवक और प्रधानमंत्री बनकर काम कर रहा है तो गरीब विरोधी मानसिकता वाले इस शाही परिवार को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा। नकली शिवसेना वालों को गरीब से कितनी नफरत है, ये इन्होंने फिर बताया है। ये नकली शिवसेना वाले मोदी को जिंदा गाड़ने की बात कर रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस है, जो कहती है मोदी तेरी कब्र खुदेगी, दूसरी तरफ ये नकली शिवसेना मुझे जिंदा गाड़ने की बात करती है। मुझे गाली देते हुए भी ये लोग तुष्टिकरण का पूरा ध्यान रखते हैं। इनके इस व्यवहार के कारण बाला साहेब ठाकरे दुःख होता होगा। अब तो यह नकली शिवसेना वाले बम धमाका करने वाले आतंकवादियों को अपने साथ प्रचार में लेकर जा रहे है और चारा घोटाले में शामिल लालू यादव को अपने कंधे पर लेकर घूम रहे हैं। ये लोग जनता विश्वास और जनता का साथ खो चुके हैं। लेकिन ये लोग नहीं जानते कि मुझ पर मातृशक्ति का इतना आशीर्वाद है कि ये लोग चाहकर भी, जीते जी भी और मरने के बाद भी जमीन में नहीं गाड़ पाएंगे।

श्री मोदी ने कहा कि 40-50 वर्षों से राजनीति कर रहे महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता को लगता है कि अगर 4 जून के बाद उन्हें राजनीतिक जीवन में टिके रहना है, तो छोटे-छोटे राजनीतिक दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए। इसका मतलब है कि नकली एनसीपी और नकली शिवसेना ने कांग्रेस में विलय करने का मन बना लिया है। 13 मई को जनता का वोट कांग्रेस और इंडी अघाड़ी को जवाब देगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय लोकसभा प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया और देश में भाजपा सरकार बनाने की अपील की।