कांग्रेस ने गुजरात की जनता को आपस में लड़वा कर शासन किया: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज शुक्रवार को मेहसाणा, गुजरात के बेचराजी और वीजापुर में आयोजित विशाल विजय संकल्प जनसभाओं को संबोधित किया और जनता से प्रचंड बहुमत से भाजपा के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने वड़ोदरा में एक भव्य रोड शो भी किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हुए मतदान के जो फीडबैक आये हैं, उसने गुजरात में भाजपा की भव्य जीत का रास्ता साफ़ कर दिया है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में रिकॉर्डतोड़ बहुमत के साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने जा रही है।

श्री शाह ने कहा कि आपका एक वोट गुजरात का भविष्य तय करेगा और प्रदेश के विकास को नई गति देगा। आपके ही एक मत से हमारे यशस्वी नेता आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने और 8 वर्ष में ही उन्होंने भारत को दुनिया के अग्रणी देशों की पंक्ति में खड़ा कर दिया है। जब श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने गुजरात को देश में विकास के हर क्षेत्र में नंबर वन बनाने का संकल्प लिया था। उन्होंने गुजरात को कर्फ्यू-मुक्त और दंगा-मुक्त प्रदेश के रूप में स्थापित किया। उन्होंने गुजरात की क़ानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया और पाकिस्तान से लगती गुजरात की सीमाओं को तस्करों और अपराधियों के चंगुल से मुक्त किया।

कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान गुजरात में एक जाति को दूसरी जाति से और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया तथा समाज में वैमनस्यता के बीज बोये। कांग्रेस ने गुजरात की जनता को आपस में लड़वा कर शासन किया। अनके प्रकार के जातिवादी समीकरणों को गढ़ कर कांग्रेस ने गुजरात की जनता को तितर-बितर किया। ऐसा कर कांग्रेस ने गुजरात की जनता से शांति छीन ली। जब श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने सबसे पहला काम गुजरात के सामाजिक ताने-बाने को एकजुट करने का काम किया। आज छः करोड़ गुजराती आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एकजुट हुए और मिल कर शांत, समृद्ध और विकसित गुजरात बना रहे हैं

श्री शाह ने कहा कि गुजरात में पुनः भाजपा की सरकार बनने पर संभावित खतरों, आतंकवादी संगठनों और भारत विरोधी ताकतों के स्लीपर सेल की पहचान करने और उन्हें खत्म करने के लिए एक एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल बनाया जायेगा। ये गुजरात में देश विरोधी ताकतों को ख़त्म करने की दिशा में एक प्रो-एक्टिव कदम है। मेरा मानना है कि यदि रेडिकलाइजेशन को कंट्रोल करने के लिए पहले ही एक्शन ले लिया जाय तो दंगों और आतंकवाद की घटनाओं पर अपने-आप नियंत्रण हो जाएगा। गुजरात की भाजपा सरकार अगले 5 वर्षों में युवाओं को 20 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। अगले 5 वर्षों में गुजरात में 1 लाख से अधिक महिलाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की जायेगी। भाजपा गुजरात को $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था और एफडीआई का हब बनाने का संकल्प लिया है। गुजरात में बनने वाली भाजपा सरकार केजी से पीजी तक की सभी छात्राओं को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त ई-स्कूटर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग सर्वथा निंदनीय है। गुजरात की जनता ने हर बार ऐसे बयान देने वालों को लोकतांत्रिक माध्यम से करारा जवाब दिया है। गुजरात की जनता अपने सपूत के अपमान का जवाब इस बार भी जरूर देगी।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तर गुजरात और मेहसाणा जिले को नरक बना दिया था। पीने को पानी नहीं था। खेतों में सिंचाई के लिए पानी नहीं था लेकिन कांग्रेस को उत्तर गुजरात की कोई चिंता नहीं थी। नर्मदा योजना तो मेरे जन्म से पहले ही शुरू हुआ था लेकिन  योजना में सरदार का नाम जैसे ही आया, कांग्रेस ने नर्मदा योजना के काम में बाधाएं उत्पन्न कर दीं। कोर्ट कचहरी का चक्कर लगवाकर नर्मदा योजना को लटका दिया गया। आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने कोर्ट-कचहरी में चल रही नर्मदा योजना के मामले में विजय पाई। मगर इसके बावजूद केन्द्र की सोनिया-मनमोहन सरकार ने नर्मदा योजना अड़ंगे लगाए। सोनिया-मनमोहन सरकार ने नर्मदा बांध की उंचाई बढ़ाने की मंजूरी नहीं दी। इसके खिलाफ तब हमारे मुख्यमंत्री रहे श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2005 में अहमदाबाद में उपवास रखा था जिसके बाद सोनिया-मनमोहन सरकार को घुटने टेकने पड़े और बाँध की ऊँचाई बढ़ाने को मंजूरी दी गई। इसके बाद कांग्रेस की केंद्र सरकार ने बाँध में दरवाजा नहीं लगने दिया। जब श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने नर्मदा बाँध में दरवाजा लगाने की अनुमति दी। सके बाद माँ नर्मदा का पानी उत्तर गुजरात होते हुए राजस्थान तक पहुंचा। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लगभग डेढ़ लाख चेक डैम बनवाये और उत्तर गुजरात सहित पूरे गुजरात में पानी पहुंचाया। साथ ही,सुजलाम और सुफलाम योजना के तहत गुजरात में कई नहरें बनी और हर जगह पानी पहुँचने लगा। इससे गुजरात में भू-जल का स्तर भी बढ़ा है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लगभग 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लगभग 900 तालाबों का निर्माण कराया। इससे न केवल पीने के पानी की समस्या का हल हुआ बल्कि खेतों तक सिंचाई भी पहुंचा।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गुजरात का विकास बाधित हुआ जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गुजरात में विकास के हर पैमाने में उल्लेखनीय तेजी आई है। बेचारजी-मोढेरा सड़क निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किये गए। लगभग 3900 करोड़ रुपये खर्च कर मोढेरा को पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित किया गया। लगभग 2718 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे लाइन बनाया गया है। मेहसाणा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का हब बना है, इससे यहाँ के युवाओं को रोजगार मिला है। भाजपा की सरकार में मेहसाणा में कई लघु उद्योग लगे और विकसित हुए। मोढेरा में कई सम्पूर्ण सौर ऊर्जा चालित फैक्ट्री-यूनिट काम कर रहे हैं। मेहसाणा जिले में लगभग 1.40 लाख बहनों को गैस सिलिंडर दिया गया। किसान सम्मान निधि के तहत मेहसाणा के लगभग डेढ़ लाख से अधिक किसानों को अब तक लगभग 208 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। मेहसाणा जिले में लगभग 3 लाख शौचालय बनाए गए। मेहसाणा डेयरी को भ्रष्टाचार-मुक्त बनाया गया। भाजपा ने प्रति व्यक्ति दुग्ध उत्पादन में गुजरात को नंबर वन बनाया। कई नैरो गेज लाइन को ब्रॉड गेज लाइनों में परिवर्तित किया गया। भाजपा के संकल्प पत्र में बेचराजी के विकास के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की समस्या पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के कारण और जटिल होती चली गई। संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए धारा 370 और 35A जोड़ा गया जिसका परिणाम यह हुआ कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और देशद्रोही गतिविधियाँ बढ़ी। एक ही देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान की बात होती थी। ये भाजपा है जिसने जन संघ की स्थापना से लगातार इसके खिलाफा आन्दोलन किया, हमारे मनीषी नेताओं ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को धाराशायी किया और जम्मू-कश्मीर को सही मायनों में देश का अभिन्न अंग बनाया। इसी तरह कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर को कोर्ट में वर्षों तक अटकाया, लटकाया और भटकाया लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से अब अयोध्याजी में प्रभु श्री राम का गगनचुंबी और भव्य मंदिर बन रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने काशी विश्वनाथ, उज्जैन महाकाल, केदारनाथ, बद्रीनाथ, सोमनाथ दादा, पावागढ़, अंबाजी सहित सनातन संस्कृति की आस्था के सभी केन्द्रों को दिव्य स्वरूप प्रदान किया है।

श्री शाह ने कहा कि आज पूरे देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज और इंफ्रास्ट्रक्चर का आदर्श मॉडल भी गुजरात का ही है। आज देश में सबसे अधिक लघु उद्योग और निवेश भी गुजरात में ही आ रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात के विकास की अविरत यात्रा जारी है। गुजरात ने पूरे देश के लोगों को शांति और विकास की राह दिखाई है। कांग्रेस समाज को गुमराह करने के तमाम हथकंडे अपना रही है लेकिन गुजरात की जनता उनकी किसी साजिश को सफल नहीं होने देगी। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी अपने छात्रों को सुरक्षित देश वापस लेकर आये। कोरोना के कठिन काल में जिस तरह से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगे बढ़ कर देशवासियों का नेतृत्व किया, वह काबिले तारीफ़ है। लगभग सवा दो साल से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त में हर महीने पांच-पांच किलो अनाज उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि गुजरात की जनता इस बार पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी में अपनी सम्पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए ऐतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाएगी।