नलबाड़ी में उत्साह असम में एनडीए के लिए मजबूत समर्थन का संकेत देता है: प्रधानमंत्री

| Published on:

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बुधवार को असम के नलबाड़ी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और असम की हर सीट पर भाजपा और एनडीए के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्वा सरमा, असम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भावेश कलिता, बारपेटा लोकसभा प्रत्याशी श्री फनी भूषण चौधरी, कोकराझार से प्रत्याशी श्री जोयंता बसुमतारी और गुवाहाटी से प्रत्याशी श्रीमती बिजुली कलिता मेधी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इस उद्बोधन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भाजपा शासन में बीते 10 वर्षों में देश और पूर्वोत्तर के लिए किए गए जनकल्याणकारी और विकास कार्यों का उल्लेख किया और कांग्रेस द्वारा पूर्वोत्तर की अनदेखी के लिए आलोचना की।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि आज 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। आज प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव सूर्य तिलक करके पवित्र नगरी अयोध्या में राम मंदिर में मनाया जाएगा। आज देश सदियों की साधना और पीढ़ियों के बलिदान की सिद्धि का उत्सव मना रहा है। आज जब सूर्य देवता स्वयं भगवान राम के जन्मदिवस को मनाने के लिए अयोध्या की धरती पर किरण के रूप मे उतर रहे हैं तो पूरे देश में एक नया माहौल है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनता का उत्साह देखते हुए कहा कि 4 जून के नतीजे क्या होंगे ये जनसैलाब के उत्साह से स्पष्ट है, ‘4 जून को 400 पार’। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी असम की धरती पर जनता के सामने एक उम्मीद लेकर आए थे, 2019 में जब आए तो विश्वास लेकर आए थे और आज आपके सामने मोदी की गारंटी लेकर आया हूं जो है ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी’।

श्री मोदी ने कहा कि बिहू के दिन भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा ऐसी पार्टी है जो सबका साथ, सबके विकास के मंत्र पर चलती है। एनडीए सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता बल्कि उनका लाभ समाज के हर वर्ग को मिलता हैअब एनडीए ने ठाना है कि देश के हर नागरिक तक पहुंचकर जिस सुविधा का वो पात्र है, उसे वो सुविधा दी जाएगी। आने वाले 5 वर्षों में गरीबों के लिए 3 कारोड़ और नए आवास बनाए जाएंगे, नि:शुल्क राशन भी बिना किसी भेदभाव के मिलता रहेगा। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में एक और घोषणा की है जिसका लाभ देश के हर घर को होगा। मोदी ने तय किया है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति को आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क 5 लाख तक का इलाज दिया जाएगा।  

माननीय प्रधानमंत्री जी ने भाजपा की अन्य योजनाओं के विस्तार का विवरण पेश करते हुए कहा कि जनता का बिजली का बिल जीरो आए इस लिए भाजपा सरकार द्वारा कम दाम पर सोलर पैनल दिए जाएंगे, इससे बिजली का बिल जीरो होने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को भी चार्ज किया जा सकेगा जिससे यात्रा का खर्च भी जीरो हो जाएगा। देश की करोड़ों बहनें आज स्वयं सहायता समूह से जुड़़ी हैं और भाजपा सरकार ने ये लक्ष्य रखा है कि 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। अब बहनें ड्रोन पायलट बनेंगी। इन फैसलों का बहुत बड़ा लाभ असम के गरीब, किसान , वंचित, दलित, पीडि़त और चाय बागान के मजदूरों को होगा। असम की प्रसिद्ध असमिया खार भात का जिक्र करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने असम के किसानों के लिए ही खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया है। असम के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत ₹5400 करोड़ से ज्यादा मिले हैं और आगे भी इस योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के मिलता रहेगा।

श्री मोदी ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है और पूरा पूर्वोत्तर मोदी की गारंटी का साक्षी है। जिस पूर्वोत्तर को कांग्रेस सरकारों ने सिर्फ समस्याएं दी थीं, उसे भारतीय जनता पार्टी ने संभावनाओं का स्त्रोत बना दिया हैकांग्रेस ने अलगाववाद को बढ़ावा दिया लेकिन मोदी ने पूर्वोत्तर को गले लगाने का कार्य किया और शांति-सुरक्षा के लिए प्रयास किए। जो कांग्रेस 60 वर्षों में नहीं कर पाई वो भारतीय जनता पार्टी ने 10 वर्षों में करके दिखाया है क्योंकि मोदी के लिए जनता के सपने संकल्प हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मोदी का हर पल देश और जनता के सपनों के नाम है इसीलिए ‘24/7 फॉर 2047’। भाजपा शासन में मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्ति दिलाई गई जिसका लाभ सभी मुस्लिम परिवारों को मिला है। असम का विकास प्रमाण है कि जब नीयत सही हो तो नतीजे भी सही आते हैंकांग्रेस पार्टी ने सियासी फायदे के लिए इस क्षेत्र को अपने पंजे में फंसा कर रखा था ताकि भ्रष्टाचार और लूट के दरवाजे खुले रहें, अब ये पंजा खुल गया है तो असम में ‘सबका साथ और सबके विकास’ का मंत्र लागू हुआ है। 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि असम में देश की बहुत बड़ी सेमी कंडक्टर फेसिलिटी का शिलान्यास किया गया है जिस पर  ₹27 हजार करोड़ से अधिक का निवेश किया जाएगा। आने वाले समय में पूरे विश्व में असम को सेमी कंडक्टर सेक्टर के एक बड़े हब के रूप में एक पहचान मिलेगी। ये शुरूआत ऐतिहासिक और अप्रत्यशित है और ये निर्णय इस क्षेत्र के विकास को एक नई शक्ति देने वाला है। पूर्वोत्तर में हुआ निवेश विकसित भारत के संकल्प को शक्ति देने वाला है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी प्राथमिकता पूर्वोत्तर के नवजवानों को भविष्य के भारत के हर सेक्टरों में नए अवसरों से जोड़ना है और ये अवसर लगातार ऐसे ही बढ़ते रहेंगे ये मोदी की गारंटी है। असम आज सिर्फ दूसरे राज्यों की बराबरी ही नहीं कर रहा बल्कि विकास के नए रिकॅार्ड बना रहा है। जिस असम में सड़के नहीं होतीं थी वहां पिछले 10 वर्षोंं में 2500 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हुआ है। असम के दरांग, उदलगुरी, बारपेटा और कोकराझार क्षेत्र में ही ₹2000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं पर का काम हो रहा है।

श्री मोदी ने कहा कि आज देश का सबसे बड़ा नदी पुल भूपेन हजारिका सेतु और देश का सबसे लंबा रेल-रोड ब्रिज बोगीबील ब्रिज असम में है। गुवाहाटी में ही असम का अपना एम्स खुल चुका है। बारपेटा और कोकराझार में भी मेडिकल कॉलेज खुले हैं। असम के पांच जिलों में कैंसर अस्पताल खोलने की योजना पर भी तेजी से कार्य हो रहा है। 6 नए इंजीनियरिंग कॉलेजों की सौगात मिली है। पूर्वोत्तर की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए  ₹90 हजार करोड़ की लागत से नॉर्थ ईस्ट गैस ग्रिड को तैयार किया जा रहा है और पीएम ऊर्जा गंगा योजना के तहत बरौनी गुवाहाटी पाइपलाइन को देश को समर्पित किया गया है। यह केवल विकास के आंकड़े नहीं बल्कि सबके प्रयास के उदाहरण हैं। भाजपा सरकार में देश में वन क्षेत्रों का विस्तार हुआ है और चीतों की संख्या भी बढ़ी है। बायोडाइवर्सिटी असम की बहुत बड़ी ताकत है, भाजपा ने अपने घोषणापत्र में संकल्प लिया है कि देश की विरासत को सरकार वैश्विक नक्शे पर लेकर जाएगी जिससे असम में ग्लोबल टूरिज्म की संभावना बढ़ेगी। भाजपा विकास भी और विरासत भी के मंत्र पर चल रही है। भाजपा बारपेटा को बैकुंठ धाम बनाकर नमन करती है। आज अगर काशी विश्वनाथ धाम का विस्तार हुआ है तो असम में भी कामाख्या कॉरिडोर का विकास भी किया जा रहा है।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों से असम के महान योद्धा लाचित बरफूकन की 400वीं जयंती पूरे देश में मनाई गई और असम के गमोचा का ब्रांड एंबेसडर तो खुद आपके मोदी ही हैं। कांग्रेस को देश की विरासत से भी दिक्कत है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि असम के स्थानीय परंपराओं के कपड़े भी पहनने पर कांग्रेस उपहास करती हैकांग्रेस असम के लोगों की भावनाओं का भी सम्मान नहीं करती। मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्वा सरमा असम के विकास के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं कि यहां से कांग्रेस का दायरा ही खत्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी को दिया गया जनता का एक-एक वोट विकसित भारत बनाएगा। माननीय प्रधानमंत्री जी ने बारपेटा से श्री फनी भूषण चौधरी, कोकराझार से श्री जोयंता बसुमतारी और गुवाहाटी से श्रीमति बिजुली कलिता मेधी को विजयी बनाने की अपील की।