बिहार में इंडी गठबंधन का खाता भी नहीं खुलने वाला है: अमित शाह

| Published on:

माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को बिहार के आरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आरजेडी की भ्रष्टाचारी एवं परिवारवादी मानसिकता पर जमकर निशाना साधा और मोदी सरकार के जनकल्याणकारी और विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद श्रीमती मीना सिंह, भाजपा नेता श्री राघवेंद्र प्रताप बिहार एवं आरा से लोकसभा प्रत्याशी श्री राजकुमार सिंह सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे। 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि 5 चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं और परिणाम यह है कि 5 चरण में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 310 सीट प्राप्त कर चुके हैं और राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव का सुपड़ा साफ हो चुका है। बिहार में इस बार घमंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलने वाला है। श्री राजकुमार सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए कई काम किए हैं। श्री आर. के. सिंह ने करोड़ों रुपए के सीएसआर फंड से कई विकास कार्य किए हैं, 12 करोड़ रुपए की लागत से आरा रमना मैदान बनवाया, 17 करोड़ रुपए आरा धरहरा नहर के लिए दिए, 5 करोड़ रुपए ली लागत से  बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण किया गया, भोजपुर जिले में 14 हजार सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाईं, 5 करोड़ रुपए की लागत से जगदीशपुर में सिंह द्वार और 5 करोड़ रुपए की लागत से बस स्टैन्ड का विकास करने का काम किया है। ये कांग्रेस और लालू जी का घमंडिया गठबंधन हमें डराता है कि पाक अधिकृत कश्मीर की बात मत करो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। लालू यादव एंड कंपनी को समझना होगा कि हम भाजपा वाले हैं, पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते। पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हमेशा रहेगा, हम उसको पाकिस्तान से लेकर रहेंगे, यह भाजपा का संकल्प है। कांग्रेस पार्टी ने 70 वर्षों तक धारा 370 को अनौरस संतान की तरह संभाल कर रखा, लेकिन भाजपा सरकार ने 5 अगस्त 2019 को मोदी जी ने धारा 370 को समाप्त कर इस देश से हमेशा के लिए आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त कर दिया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पूर्ण रूप से नक्सलवाद से मुक्त क्षेत्र है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त कर देंगे। 

श्री शाह ने कहा कि लालू यादव ने वोटबैंक के लालच में यहां जिस पार्टी ‘माले’ को लड़ाया है, गलती से भी अगर ये ‘माले’ जीत गया तो नक्सलवाद और गोलियां यहां फिर से आ जाएंगी। क्या आप चाहते हो कि आपके खेत खलिहान पर कब्जा हो, अपहरण की इंडस्ट्री चले, लूट-खसोट हो? अगर माले आया तो फिर से यहां यही सब होगा। राहुल गांधी और लालू यादव की पार्टियों ने 70 सालों तक राम मंदिर के मुद्दे को लटकाकर रखा लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के 5 वर्षों के भीतर फैसला भी आया, भूमि पूजन भी हो गया और आज भव्य राम मंदिर भी बनकर तैयार हो गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस देश के 60 करोड़ गरीबों के जीवन में नया उजाला लाने का काम किया है, 80 करोड़ गरीबों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है, 12 लाख घरों में शौचालय बनाए, 4 करोड़ लोगों को घर दिया, 10 करोड़ लोगों को उज्ज्वला का गैस कनेक्शन दिया और 14 करोड़ लोगों को नल से जल पहुंचाने का काम किया है। अगर ये घमंडिया गठबंधन वाले फिर से आएंगे, तो गरीबों के लिए चल रही सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी। जनता को यह तय करना है कि उन्हें लालू का जंगलराज चाहिए या नरेन्द्र मोदी जी का गरीब कल्याण चाहिए? कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं। कर्नाटक में इन्होंने 5% आरक्षण मुसलमानों को दिया, हैदराबाद में 4% आरक्षण मुसलमानों को दिया और ममता बनर्जी ने कई मुस्लिम जातियों को ओबीसी में जोड़ दिया। हाल में कोलकाता हाईकोर्ट ने बंगाल के इस गैर-कानूनी आरक्षण को रद्द कर दिया है लेकिन जब तक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा हैं, तब तक दलित, पिछड़े और आदिवासी के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे। भारतीय जनता पार्टी के 400 सीटें जीतने के बाद वर्ग विशेष के आरक्षण को रद्द कर के हम पिछड़ा और अतिपिछड़ा को देने का काम किया जाएगा। 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि एक तरफ 12 लाख घपले घोटाले करने वाले भ्रष्टाचारी लोग हैं और दूसरी तरफ 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बावजूद 25 पैसे का भी आरोप नहीं है। जनता के पास दो विकल्प हैं, एक ओर 12 लाख करोड़ के खपले घोटाले करने वाला घमंडिया गठबंधन है और दूसरी ओर पारदर्शिता के साथ काम करने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। लालू जी एक जमाने में बिहार में जब बाहुबलियों का जंगलराज था तो कहा करते थे कि तेल पिलावन और लठिया घुमावन। क्या आपको फिर से बिहार में ऐसा जंगलराज, फिरौती की इंडस्ट्री, हत्याएं और गैंगवार चाहिए क्या? मैं आपको विश्वास दिलाता कि जब तक मोदी है बिहार में जंगलराज नहीं आ सकता। लालू जी का पूरा जीवन परिवार के लिए समर्पित रहा है। यादव समाज भी गलत सोचता कि लालू जी उनके लिए काम करते हैं। लालू के दोनों के बेटे बिहार सरकार में मंत्री बने। एक पुत्री राज्यसभा में सांसद है और दूसरी बेटी को सीवान में सांसद बनाया। पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया और राबड़ी देवी के भाई को भी मंत्री और सांसद बनाने का काम लालू जी ने किया है। लालू जी के पास पिछड़ों और यादवों के लिए कोई जगह नहीं है। अगर लालू जी को जरा भी पिछड़े समाज के लिए सम्मान होता तो कर्पूरी ठाकुर जी को बहुत पहले ही भारततत्न मिल गया होता वो तो आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी हैं जिन्होंने जननायक कर्पुरी ठाकुर जी को भारतरत्न सम्मान देकर संपूर्ण बिहार और देशभर के पिछड़ों को सम्मान देने का काम किया है।

श्री शाह ने कहा कि भाजपा के आरा के सांसद श्री आर. के. सिंह जी ने यहां अब तक 1700 करोड़ रुपए से भोजपुर-बक्सर नेशनल हाइवे लेन बनाया, 555 करोड़ रूपए से मेडिकल हॅास्पिटल और कॅालेज का निर्माण शुरू किया, 14 करोड़ रुपए से नहरों का लाइनिंग किया, गरीबों को एक लाख घर दिए, आयुष्मान भारत योजना का लाभ 3 लाख 50 हजार लोगों को दिया, 4.5 लाख लोगों को 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया, एक लाख 75 हजार लाभार्थियों को गैस का सिलेंडर दिया, 3 लाख 85 हजार घरों में नल से जल पहुंचाया और 1 लाख 71 हजार किसानों तक किसान सम्मान निधि को पहुंचाने का काम किया है। आरा में इंजीनियरिंग कॅालेज बना है, अरण्य देवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण किया, वीर कुंवर सिंह रमना मैदान बनाया और आरा पॅावर ग्रिड में 200 मेगावॅाट का शिलान्यास करने का काम किया है। श्री शाह ने बताया कि कोरोना के समय में जब मैं गृहमंत्री था तब हर रोज आरा से श्री आर के सिंह जी का मेर पास फोन आता था कि मेरे आरा में कोरोना के टीके सभी को ध्यान से लग जाए इसकी चिंता करना। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना का 130 करोड़ टीका लगाकर पूरे भारत को सुरक्षित करने का काम किया है। श्री अमित शाह ने आरा से भाजपा प्रत्याशी श्री आर. के. सिंह को जीताकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।