घोर परिवारवादी चाहते हैं कि गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे: नरेन्द्र मोदी

| Published on:

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और कौशांबी में आयोजित एक विशाल जन-सभा को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की महान जनता से एक बार पुनः 300 से अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत के साथ डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की।

श्री मोदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान हो रहा है। यूपी की जनता, भाजपा की जीत का चौका लगाने के लिए, एनडीए की जीत का चौका लगाने के लिए आगे बढ़ रही है। पहले हुए तीन चरणों के मतदान से स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में एक बार पुनः सरकार बनाने जा रही है।

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी के लोगों का विकास, भारत के विकास को गति देता है। उत्तर प्रदेश की जनता का सामर्थ्य, भारत के सामर्थ्य को बढ़ाता है। यूपी में इतने दशकों तक जिन घोर परिवारवादियों की सरकारें रहीं, उन्होंने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया। इन परिवारवादियों ने उत्तर प्रदेश की जनता को कभी खुलकर अपना सामर्थ्य दिखाने का अवसर नहीं दिया। घोर परिवारवादी चाहते हैं कि गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे, उनके चक्कर लगाता रहे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रही है और इसलिए आज उत्तर प्रदेश में गरीब भाजपा के साथ डटकर खड़ा है, भाजपा को आशीर्वाद दे रहा है। 

श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भूली नहीं है कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने किस तरह वैक्सीन और वैस्कीनेशन को लेकर उत्तर प्रदेश की जनता को गुमराह किया था। आज यही कोरोना वैक्सीन है जिनके कारण आज युवा स्कूल-कॉलेज जा पा रहे हैं। व्यापार-कारोबार चल पड़ा है। इसलिए यूपी कह रहा है – आएगी तो भाजपा ही! आएंगे तो योगी ही।

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि घर और स्कूल में शौचालय हों, गैस कनेक्शन हो, बिजली-पानी कनेक्शन हो, गर्भावस्था के दौरान हज़ारों रुपए की सीधी मदद हो, ऐसे हर काम को हमने पूरे मन से, पूरी लगन से किया। उत्तर प्रदेश में हमने जो लाखों घर पीएम आवास योजना के बनाए हैं, वो भी ज्यादातर महिलाओं के ही नाम हैं। जितनी सुविधाएं हमने बहनों को दी हैं, ये किसी की जाति या मज़हब देखकर नहीं दीं। सबसे अधिक लाभ अगर इन योजनाओं का हुआ है तो हमारी दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज की बहनों को हुआ है। अस्पतालों में जो 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिल रहा है, उसका भी इन वर्गों की बहनों को लाभ हो रहा है। ये हमारी ही सरकार है जिसने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दुष्चक्र से मुक्त किया है। उत्तर प्रदेश में इतने दशकों तक कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारें रहीं लेकिन 2017 तक यूपी में सिर्फ 11 हज़ार के करीब महिला पुलिसकर्मी ही थीं। योगी जी की सरकार ने बीते 5 साल में ही बेटियों की लगभग 20 हज़ार नई भर्तियां पुलिस में की हैं। हमने सिर्फ पुलिस में ही बेटियों की भागीदारी नहीं बढ़ाई, बल्कि CRPF, BSF जैसे अर्धसैनिक बलों और सेना में भी बेटियों की भागीदारी का विस्तार कर रहे हैं। आज बेटियां ज्यादा से ज्यादा संख्या में कमांडो बनकर देश और समाज को सुरक्षा दे रही हैं।

श्री मोदी ने कहा कि 2017 से पहले के डेढ़ दशकों में आपने देखा है कि सपा, बसपा कांग्रेस कांग्रेस ने बारी-बारी से सत्ताभोग किया लेकिन विकास को भी जाति और पंथ के दायरों में समेट दिया। हर सुविधा में ये लोग भेदभाव करते थे, पक्षपात करते थे। डबल इंजन सरकार आपको बड़े सपने देखने का और उन्हें पूरा करने का प्रोत्साहन दे रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेस ऐसा ही एक प्रयास है। ये एक्स्प्रेस-वे इस पूरे क्षेत्र में रोज़गार, व्यापार, कारोबार को गति देने वाला है। हमारी सरकार छोटे किसानों की जरूरतों एवं उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है। पीएम किसान सम्मान निधि से ऐसे करोड़ों छोटे किसानों की मदद हो रही है। चीनी की पैदावार अधिक होने और अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमतें गिर जाने से गन्ना किसानों को बहुत समस्याएं आती हैं लेकिन सपा-बसपा की सरकार ने इसका आसान रास्ता निकाला और चीनी मिलों को ही बंद कर दिया। न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी लेकिन भाजपा की सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं के स्थाई समाधान पर काम कर रही है। हमने चीनी मिलों की सेहत तो सुधारी ही, गन्ने से इथेनॉल पर भी जोर दिया। अर्थात्, जब गन्ना ज्यादा हो जाए, तो वो बेकार ना हो बल्कि उससे इथेनॉल बनाया जाए। हमने कई चीनों मिलों का जीर्णोद्धार भी कराया है।

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के नेताओं को राष्ट्र के सम्मान से जुड़ी हर बात से दिक्कत है। आजादी के बाद राष्ट्र को मजबूती देने का सबसे बड़ा काम किसी ने किया तो वो सरदार पटेल ने किया। सरदार पटेल जी के सम्मान में हमने उनकी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाई है। मुझे ये देखकर बहुत अफसोस होता है कि इन घोर परिवारवादियों के पास सरदार साहब को नमन करने का समय नहीं है। इन लोगों के पास विदेश घूमने के लिए खूब समय है लेकिन इन्हें सरदार पटेल से परेशानी है। इन लोगों को भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा तक स्वीकार करना गंवारा नहीं है लेकिन कोई चांदी का मुकुट देखा, तो इन्होने उसे तुरंत लपक लिया। ये लोग महात्मा गौतम बुद्ध की इस धरती पर, गरीबों का कभी कल्याण नहीं कर सकते। इन लोगों से आप सभी को बहुत सतर्क रहना है।

श्री मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में राशन की दुकानों से गरीब के लिए भेजा गया अनाज, राशन माफिया के पास पहुंच जाता था। दुकान के सामने कब राशन बांटने की तारीख लिखी गई, कब राशन खत्म हो गया, ये गरीब को पता ही नहीं चलता था। घोर परिवारवादियों के ये दलाल, गरीब का राशन भी लूट लेते थे। यहां तक की उनके मंत्री, सांसद, विधायक तक इस खेल में शामिल रहते थे। भाजपा सरकार ने घोर परिवारवादियों के इन सारे खेलों को भी खत्म कर दिया है। पहले एक जगह का राशन कार्ड होल्डर दूसरी जगह राशन नहीं ले सकता था। इसलिए भाजपा सरकार ने राशन कार्ड को पोर्टेबल बनाया, ये सुविधा गरीब को दी कि वो किसी भी राशन की दुकान से अनाज ले सके। और अब तो हम वन नेशन-वन राशन कार्ड की सुविधा ले आए हैं।

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के इस काल में आपने कुछ मौसमी नेताओं को भी देखा है। कोरोना आया तो गायब हो गये, कोरोना कंट्रोल हुआ तो फिर आ गए। चुनाव आया तो आ गये, चुनाव खत्म तो विदेश चले गए। जब लोग महामारी में परेशान थे तो वो गायब थे। चुनाव आया तो घर से बाहर निकल आए। ये लोग यूपी की जनता को वैक्सीन लगवाने के खिलाफ भड़काते रहे। और जब अपनी बारी आई, तो चुपचाप वैक्सीन लगवा ली। ऐसे मौसमी नेताओं को यूपी की जनता पूरी तरह पहचान चुकी है।

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार की अनेकों योजनाओं से बेटियों का भविष्य संवर रहा है। वो शासन नहीं शोषण करते थे, हमने सेवा की है। वो अपने महल बनाते थे, हमने गरीबों के घर बनाए। वो अपने खानदानी महोत्सव मनाते थे, हमने दीपोत्सव, रंगोत्सव मनाए। वो जाति, पंथ, इलाका देखकर नौकरी के नाम पर लूट मचाते थे। योगी जी की सरकार ने प्रदेश के 5 लाख युवाओं को बिना पक्षपात रोजगार दिया।

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस राज में घोटालों का ही राज था। खनन घोटाला, खाद्यान्न घोटाला, एम्बुलेंस घोटाला, रिवर फ्रंट घोटाला। आज राज्य की एक-एक पाई जनता की भलाई में लग रही है। उनके राज में ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बन गया था। आज हुनर का सम्मान हो रहा है और जिले-जिले उद्योग लग रहे हैं। घोर परिवारवादियों का इतिहास गवाह है कि इन लोगों के हाथ में कभी यूपी की सुरक्षा नहीं दी जा सकती। इनके शासन के दौरान यूपी में एक-एक बाद एक आतंकी हमले हुए। दुर्भाग्य ये कि इन धमाकों के आतंकियों को कड़ी सजा के बजाय, समाजवादी सरकार ने उनकी रिहाई के लिए जमीन आसमान एक कर दिया था।

कौशांबी में जन-सभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कौशांबी महाभारत, रामायण, पुराणों तक में प्रसिद्ध नगरी है। लेकिन घोर परिवारवादियों के राज में कौशांबी को विकास के लिए तरसा दिया गया। ये हमारी डबल इंजन की सरकार है, जो पूरी ईमानदारी से कौशांबी के विकास में जुटी है। जब मैं यहां आ रहा था तो मुझे अपने मित्र स्वर्गीय सोनेलाल पटेल जी की भी याद आ रही थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब, शोषित, पिछड़े, दलित वर्ग के कल्याण में लगा दिया।