बाकी दलों के लिए संकल्प पत्र मात्र एक औपचारिकता है, लेकिन भाजपा के लिए यह विकास का रोडमैप है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को जयपुर, राजस्थान में राजस्थान विधान सभा चुनाव के संदर्भ में भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी श्री अरुण सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, श्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे। श्री नड्डा ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर उपस्थित सभी पत्रकार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

श्री नड्डा ने कहा कि बाकी दलों के लिए संकल्प पत्र मात्र एक औपचारिकता है, लेकिन भाजपा के लिए यह विकास का रोडमैप है। भाजपा इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा का इतिहास इस बात का साक्षी है कि भाजपा ने अपने किए सभी वादे पूरे किए हैं और जो वादे नहीं भी किए थे उसे भी पूरा कर के दिखाया है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच के अंतर को स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पांच सालों में पांच बातों के लिए जानी गई। पहला – भ्रष्टाचार। कांग्रेस भ्रष्टाचार में पहले पायदान पर है। दूसरा – बहन-बेटियों और माताओं का अपमान। कांग्रेस नारी सम्मान के साथ खिलवाड़ करती है और महिलाओं के विरुद्ध अपराध में पहले पायदान पर है। तीसरा – किसानों का तिरस्कार, चौथा – गरीबों के साथ अत्याचार। पांचवां – युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़। कांग्रेस के शासन में राजस्थान ने पेपर लीक में रिकॉर्ड तोड़ा है। कांग्रेस ने वृद्धा पेंशन योजना तक को नहीं छोड़ा और उसमें भी ₹450 करोड का घोटाला कर डाला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिवार का लगभग ₹11,000 करोड का कॉन्ट्रैक्ट बरामद हुआ है और यह इस बात को स्पष्ट करता है कि कांग्रेस एक परिवारवाद, वंशवाद, और भ्रष्टाचार की पार्टी है और इसे ही बढ़ावा देती है। जल जीवन योजना में ₹20 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है और राजस्थान में जल जीवन मिशन कांग्रेस सरकार में जेब भरो मिशन बनकर रह गया है।

 माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजस्थान में महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस को घेरते हुआ कहा कि पिछले 5 सालों में 10 लाख से अधिक रेप कि घटनाएं सामने आई है और NCRB के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान रेप में पहले पायदान पर है और पिछले दो-तीन महीने में 118 नाबालिकों कि रेप की घटनाएं सामने आई है। कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी का वादा किया और पीछे हट गए। कर्जमाफी तो दूर, उलटे कांग्रेस की गहलोत सरकार में लगभग 19,400 किसानों की भूमि को कुर्क कर लिया गया। उर्वरक घोटाले में अशोक गहलोत के भाई ने सब्सिडी वाले उर्वर किसानों के बीच बांटने के बजाये निर्यात कर दिया। कांग्रेस नए नए तरीकों से भ्रष्ट्राचार कर के दिखाती है। उसी प्रकार REET का पेपर लीक जग जाहिर है। कांग्रेस सरकार में राजस्थान में पिछले पांच वर्षों से सालाना औसतन तीन पेपर लीक के मामले देखे गए हैं।

 श्री नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने इन समुदायों के लोगों पर 8,000 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। कांग्रेस सरकार ने असहिष्णुता के नाम पर इन समुदायों के लोगों को निशाना बनाया है। राजस्थान में गहलोत सरकार ने कुछ लोगों के पूज्य स्थानों पर बुलडोजर चलाया है। राजस्थान एक शांतिप्रिय राज्य है, लेकिन कांग्रेस सरकार के कारण वहां असहिष्णुता बढ़ रही है। भाजपा सरकार ने राजस्थान को मुख्यधारा में लाने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जिनमें इज्जत घर, उज्ज्वला योजना, नारी शक्ति वंदन विधेयक और उजाला योजना शामिल हैं जिससे महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिली है। भाजपा सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, नीम कोटेड यूरिया और सॉइल हेल्थ कार्ड जैसी योजनाओं से किसानों की आय में वृद्धि हुई है। इन योजनाओं के कारण किसानों को फसल बीमा, आर्थिक सहायता, बेहतर उर्वरक और मिट्टी की उर्वरता के बारे में जानकारी मिल रही है। उन्होंने युवाओं के बारे में कहा कि पिछले 7 महीनों में भारत सरकार ने 6 लाख सरकारी नौकरी दी हैं और इससे युवाओं में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। गरीबी के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो चावल या गेहूं और 1 किलो दाल मुफ्त दी जा रही है जिससे गरीब लोगों को भोजन की उपलब्धता बढ़ी है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुसार, भारत में गरीबी रेखा से ऊपर उठने वालों की संख्या 13.5 करोड़ है और अति गरीबी भारत में अब 1% से भी कम है। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का बहुत बड़ा योगदान है।

 श्री नड्डा ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति संशोधन विधेयक लाकर सरकार ने इन समुदाय के लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है। इस विधेयक से इन समुदाय के लोगों को कई तरह के लाभ मिलेंगे, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 साल में भाजपा के द्वारा किए गए कार्यों में बाधा डालने का प्रयास किया, लेकिन सरकार ने इन सब बाधाओं के बावजूद राजस्थान को भरपूर मदद दी है। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार ने राजस्थान में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 44 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस राशि से 2400 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा, पिछले 5 साल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 11 हजार किलोमीटर की ग्रामीण सड़कें बनाई गई हैं। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया, जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है। इस खंड के निर्माण में ₹12 हजार करोड़ खर्च हुए हैं। रेलवे के क्षेत्र में भी राजस्थान को काफी मदद मिली है और राजस्थान का रेलवे बजट 14 गुना बढ़ा दिया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली-अजमेर, उदयपुर-जयपुर और जोधपुर-साबरमती इन सभी वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर और राजस्थान को जोड़ती हैं। कोटा में ₹ 6000 करोड़ का ग्रीन एयरफील्ड एयरपोर्ट बनने की तैयारी है। इसके अलावा, बीकानेर, जैसलमेर और किशनगढ़ हवाई अड्डों को भी चालू कर दिया गया है। जयपुर, अजमेर और कोटा को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन शहरों में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं।

 माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 9 सालों में राजस्थान में 23 नए मेडिकल कॉलेज खोले हैं, जिनमें से 11 पहले से ही चालू हैं। आधारभूत संरचना के क्षेत्र में भी केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। राजस्थान में वर्तमान कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण, पेपर लीक, घोटाले और महिलाओं पर अत्याचार की सरकार है और इस सरकार को हटाकर डबल इंजन सरकार लाना जरूरी है ताकि जनता को सीधे लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री आवास योजना में भाजपा सरकार ने 14 लाख से ज्यादा आवास आवंटित किए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इनमें से 9 लाख 22 हजार पात्र परिवारों के नाम शामिल नहीं किए। उन्होंने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र तीन बातों पर केंद्रित है। पहली बात है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। दूसरी बात है गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, अनुसूचित जाति और जनजाति, महिला, युवा, किसान को सशक्तिकरण करना। तीसरी बात है आधारभूत संरचना पर जोर देना और भाजपा की सरकार इन तीनों बातों पर काम करके राजस्थान को विकास के पथ पर ले जाएगी।

 श्री नड्डा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर जिले में महिला थाना खोला जाएगा, हर थाने में महिला डेस्क खोला जाएगा, और उसी तरह से एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया जाएगा। महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हे मुख्यधारा में लाने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना को प्रारंभ किया जाएगा, जिसके तहत सरकार द्वारा बेटी के जन्म के समय ₹2 लाख का सेविंग बॉन्ड दिया जाएगा और उसे सुरक्षित करते हुए जीवन को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। जब वह लड़की छठवीं कक्षा में पहुंचेगी तो उसे साल का ₹6000 डिपॉजिट किया जाएगा। जब वह नौवीं कक्षा में पहुंचेगी तो उसे साल का ₹8000 डिपॉजिट किया जाएगा, जब वह दसवीं कक्षा में पहुंचेगी तब साल का ₹10,000 डिपॉजिट होगा, जब वह ग्यारहवीं कक्षा में होगी तो साल का ₹12,000 एवं बारहवीं कक्षा में पहुंचने पर साल का ₹14000 डिपॉजिट होगा। जब वह प्रोफेशनल डिग्री या फिर व्यवसायिक कार्य की दृष्टि से पढ़ाई करेगी तो उसे ₹50,000 दिया जाएगा और 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर ₹1 लाख खाते में डाला जाएगा, इस तरह से महिलाओं और बेटियों को सशक्त करने का प्रयास किया जाएगा। केजी टू पीजी मुफ़्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। फ्री स्कूटी स्कीम के तहत मेधावी छात्राओं को बारहवीं कक्षा पास करने पर फ्री स्कूटी दी जाने की व्यवस्था की जाएगी। 

 आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लखपति दीदी योजना के तहत 6 लाख से ऊपर ग्रामीण महिलाओं को ट्रैनिंग और वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे वे अपने पैरों पर खड़ी हो सके और आगे बढ़ सके। उज्जवला धारकों को प्रत्येक सिलिन्डर पर ₹450 का सब्सिडी दिया जाएगा, जिससे घरों में राहत और महिलाओं के विकास का प्रयास किया जाएगा। मातृ वंदन योजना के तहत देखरेख के लिए दिए जाने वाले ₹5000 की धनराशि को बढ़ाकर ₹8000 कर दिया जाएगा। उसी तरह से स्कूल जाने वाले वे छात्र-छात्राएं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, सरकार द्वारा उन्हें ₹1200 DBT (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दिया जाएगा ताकि वह बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म, पुस्तकें खरीद सके और स्कूल जा सके।

 श्री नड्डा ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार राज्य में आती है तो सरकार द्वारा एक विशेष जांच कमेटी बनाई जाएगी और राजस्थान पेपर लीक मामले एवं सभी घोटालों में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा की दोषियों को दंड दिया जाए। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ₹2000 करोड़ का कॉरपस फंड सरकार द्वारा दिया जाएगा, जिसमें टूरिज्म के सुविधाओं से लेकर, उससे जुड़े लोगों की स्किल ट्रैनिंग से लेकर, टूरिज्म के स्कोप को बढ़ाते हुए, 5 लाख युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया जाने का प्रयास किया जाएगा। इसी के साथ साथ एम्स (All India Institute of Medical Sciences) और आईआईटी (Indian Institute of Technology) की तर्ज पर हर डिवीजन में एक Rajasthan Institute of Technology और Rajasthan Institute of Medical Sciences खोला जाएगा। राज्य में 5 साल के अंदर 2.5 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी युवाओं के लिए मुहैया कराई जाएगी। गरीबों के कल्याण के लिए अगले 5 साल तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना चालू रहेगी, इसी के साथ साथ भामाशाह हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत ₹40,000 करोड़ अगले 5 साल में खर्च किये जाएंगे और हेल्थ सिस्टम में सुधार के प्रयास किये जाएंगे, इसके साथ साथ 15,000 डॉक्टर्स और 20,000 पेरामेडिक्स के अपोइनमेंट की व्यवस्था भाजपा सरकार द्वारा की जाएगी। इसी तरह कल्चर और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रीजनल हेरिटेज सेंटर विकसित किये जाएंगे जिसमें ₹800 करोड़ खर्च किये जाएंगे, इसमें लोकल कल्चर, फोक डांस, फोक सॉन्ग्स, लोकल लिटरेचर, लोकल ड्रेस से लेकर जो भी महत्वपूर्ण चीजें हैं उन्हें दुनिया के सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। शेखावटी, धुँधार, मेवार, मारवाड़, धानौती, अजमेर और बीकानेर के कल्चर को प्रमोट करने का प्रयास किया जाएगा। इसी तरह मानगढ़ धाम को विकसित करने के साथ ही यह भी प्रयास किया जाएगा कि आदिवासी भाइयों की कुर्बानी के प्रतीक के रूप में प्रसिद्ध हो सके। अनुसूचित जातिओं और ट्राइबल कल्चर ने किस तरह से भारत भूमि की रक्षा में योगदान दिया यह भी चित्रित करने का प्रयास किया जाएगा। भाजपा सरकार का विशेष ध्यान लॉ एंड ऑर्डर, इन्फ्रास्ट्रक्चर और भारत सरकार भी सभी योजनाएं लेटर और स्पिरिट में लागू हो, महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण का प्रयास, किसानों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास एवं  युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास, इस सभी बातों को प्रतिलक्षित करने का प्रयास किया गया है। 

 माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पांच साल का बहुमूल्य समय गुजर चुका है और बहुत पानी बह चुका है। राजस्थान की जनता विकास के बहुत से आयामों से वंचित रह गई है। मानवता कराहती रही और कांग्रेस सोती रही। ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी की मजबूत सरकार, देश को आगे बढ़ाने में राजस्थान का जो योगदान होना चाहिए, उस योगदान के लिए संकल्परत है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए राजस्थान की जनता का आशीर्वाद अति आवश्यक है।