इंडी गठबंधन के ज्यादातर नेता या तो जेल में हैं या बेल पर बाहर हैं: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उनके साथ मंच पर विधायक श्री संजय कुटे, श्री राजेंद्र शिगणे बुलढाणा के निवर्तमान सांसद एवं लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रतापराव जाधव सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों का उल्लेख किया और देश की सुदृढ़ होती आर्थिक स्थिति को मोदी की गारंटी का अद्वितीय उदाहरण बताया। साथ ही श्री नड्डा ने कहा कि इंडी गठबंधन केवल वोटबैंक, भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति करती है मगर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रिपोर्ट कार्ड और विकासवाद की राजनीति को आगे बढ़ाया है। 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि इस चुनाव में जनता को एनडीए के प्रत्याशियों को विजयी बनाने के साथ-साथ 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लिए आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए भी मतदान करना है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की राजनीति की परिभाषा और तौर-तरीके को बदलकर एक अभूतपूर्व परिवर्तन किया है। पहले लोगों को चुनाव के समय में अच्छे सपने दिखाए जाते थे, अच्छे नारे लगवाए जाते थे, लुभावने वादे किए जाते थे और चुनाव के बाद सबकुछ भुला दिया जाता था। पहले की राजनीति में किसी भी प्रकार से सत्ता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए वोट बैंक की राजनीति, जाति और धर्म के नाम पर लड़ाने का काम किया जाता था। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के देश की सत्ता संभालने के बाद भारत की राजनीति, वोटबैंक की राजनीति की जगह पर वोटर के प्रति जिम्मेदारी, जवाबदेही, रिपोर्टकार्ड और विकासवाद की राजनीति हो रही है। 2019 में एक स्थिर और मजबूत और ताकतवर सरकार देने के कारण ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की इच्छाशक्ति और माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता श्री अमित शाह की रणनीति से धारा 370 को धाराशायी किया गया। किसी भी राजनीतिक पार्टी ने तीन तलाक के नाम पर मुस्लिम बहनों के साथ हो रहे अन्याय को समाप्त करने की इच्छाशक्ति नहीं दिखाई, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी प्रबल इच्छाशक्ति से तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाकर देश की मुस्लिम बहनों को सम्मान और सुरक्षा प्रदान की। भाजपा हमेशा से ये कहती थी कि रामलला हम आएंगे और मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन विरोधी भाजपा का उपहास करते हुए कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे पर तिथि नहीं बताएंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ और 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। एक स्थिर सरकार होने के कारण ही भाजपा सरकार नागरिकता संशोधन बिल पास कर पाई। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए और भारत में रह रहे हिंदु, पारसी, ईसाई, सिख, बौद्ध और जैन शरणार्थियों को कांग्रेस ने नागरिकता प्रदान नहीं की थी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार और आदरणीय़ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इन शरणार्थी भाई-बहनों को भारत की नागरिकता देने का काम किया।

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने यूपीए की सरकार पर तंज कसते हुए रहा कि यूपीए सरकार में केवल भ्रष्टाचार और परिवारवाद को याद किया जाता था और जनता की आवश्यकताओं को भुला दिया जाता था। वहीं दूसरी तरफ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, युवा, महिला, किसान को विकसित और सशक्त करने का काम किया गया। मोदी सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क खाद्यान्न मुहैया करवा रही है, जिनमें 90 लाख लोग महाराष्ट्र के और साढ़े तीन लाख लोग बुलढाणा जिले के हैं। इस योजना के सफल परिणाम से देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए और सम्मान के साथ जीवन बसर कर रहे हैं। पहले महिलाओं को खाना पकाने के लिए लकड़ी इकट्ठा करनी पड़ती थी, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किए। भाजपा सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत देश के 11 करोड़ घरों को नल से जल का कनेक्शन प्रदान किया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पीएम आवास योजना के तहत लोगों को 4 करोड़ पक्के घर प्रदान किए और आगामी वर्षों में 3 करोड़ नए आवास भी बनाए जाएंगे। दुनिया के सबसे बड़े हेल्थ कवर आयुष्मान भारत के तहत देश के 55 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का नि:शुल्क बीमा मुहैया करवाया। 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी, मगर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कुशल आर्थिक नीतियों के कारण, भारत पर 200 वर्षों तक राज करने वाले ब्रिटेन को पछाड़कर, आज विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद, 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आज विश्व की सबसे सस्ती और असरदार दवाई बनाकर, भारत विश्व की डिस्पेंसरी बन गया है। भारत के दवाईयों का निर्यात 138% तक और पेट्रोकेमिकल में 106% तक बढ़ गया है। 2014 से पहले देश के लगभग सभी मोबाईल फोन चाइना, कोरिया और जापान में निर्मित होते थे, मगर आज देश के लगभग 97% मोबाईल फोन भारत में ही बनाए जा रहे हैं।

श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में सड़कों का जाल फैला दिया है। विगत 10 वर्षों में हजारों किलोमीटर सड़के, हाईवे और एक्स्प्रेस वे बनाए गए हैं। अमृत भारत के तहत देश के रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण और विकास अंतराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डों की तरह किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने देश में एम्स और मेडिकल कॉलेज की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि की है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का महाराष्ट्र के प्रति विशेष लगाव है। मोदी सरकार ने महाराष्ट्र के लोगों के टैक्स के पैसों को 4 गुना बढ़ाकर, महाराष्ट्र विकास के लिए खर्च किया और ग्रांट इन ऐड को साढ़े तीन गुना बढ़ा दिया। महाराष्ट्र में 13 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई गई, 6 वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही हैं और अटल सेतु के लिए 18 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। सूरत से नासिक और अहमदाबाद से शोलापुर तक सड़क कॉरीडोर का निर्माण कार्य चल रहा है और राज्य में मेट्रो सेवाओं को भी आगे बढ़ाया जा रहा है। महायुती के उम्मीदवार श्री प्रतापराव जाधव ने बुलढाणा के समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहे हैं। 26 अप्रैल को बुलढाणा की जनता को श्री प्रतापराव जाधव को एक बार पुनः भारी मतों से विजयी बनाकर सांसद बनाना है।

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि एक तरफ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो विकास और विकास के साथ देश को आगे ले जाने में लगे हैं दूसरी और ये घमंडिया अलायंस है। इस गठबंधन के केवल के दो मुख्य उद्देश्य हैं, पहला केवल अपने परिवार को बचाना और दूसरा भ्रष्टाचारियों को बचाना। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लालकिले की प्राचीर से भ्रष्टाचार हटाने और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम चलाकर जेल भेजने की बात करते हैं और वहीं दूसरी तरफ इंडी अलायंस इन सब भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम करता है।

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस सरकार और इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में कोयला घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, 2जी-3जी घोटाला, कॅामनवेल्थ गेम्स घोटाला हुआ। अखिलेश की सपा सरकार ने गोमती रिवरफ्रंट घोटाला, लैपटॅाप घोटाला, फूडग्रेन घोटाला किया। लालू और उनके परिवार ने चारा घोटाला, जमीन के बदले नौकरी का घोटाला, अलकतरा घोटाला, डीएमके के नेताओं का बालू घोटाला, टीएमसी के नेताओं और मंत्रियों ने शिक्षक भर्ती घोटाला किया। इस बार ये सभी घोटालेबाज इकठ्ठे होकर आए हैं। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पी. चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, आजम खान, मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और डीएमके तथा टीएमसी के ज्यादातर नेता या तो जेल में हैं या बेल पर हैं। ये सारे भ्रष्टाचारी परिवार की पार्टियां है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता साधारण परिवार से आकर, राजनीति कर रहें हैं। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने पूरे भारत के नक्शे में उत्तर से लेकर दक्षिण तक एक-एक परिवादी नेताओं और पार्टियों को गिनवाया और कहा कि ये लड़ाई मोदी जी के नेतृत्व में भारत के विकास की लड़ाई है और भारत को आगे ले जाने की लड़ाई है। दूसरी ओर वो गठबंधन है जो भ्रष्टाचार से पूरी तरह से लिप्त है और भ्रष्टाचारियों को लगातार बचाने में लगा है, इसलिए जनता को ये तय करना है कि किसको वोट करना है। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने बुलढाणा की जनता से प्रत्याशी श्री प्रतापराव जाधव को विजयी बनाकर, माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर भारत को विकसित भारत के संकल्प की तरफ आगे ले जाने की अपील की।