घमंडिया गठबंधन को जनता से कोई लेना-देना नहीं है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज शुक्रवार को गुजरात के दाहोद की जनसभा एवं अहमदाबाद के मतदाता संवाद को संबोधित किया। श्री नड्डा जी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा शासन में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पार्टी पर वोटबैंक की राजनीति के लिए राज्य और देश की सुरक्षा को दांव पर लगाने का आरोप लगाया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भाजपा उपधायक्ष श्री गोवर्धन झड़पिया, महामंत्री श्री रजनी पटेल, सचिव श्रीमति कैलाश बेन परमार, कर्णावती महानगर के अध्यक्ष श्री अमित शाहदाहोद से लोकसभा प्रत्याशी श्री जसवंत सिंह भाभोर सहित पार्टी के अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

श्री नड्डा ने कहा कि गुजरात की जनता का उत्साह आश्वस्त कर रहा है कि गुजरात में भाजपा प्रचंड मतों से जीतने जा रही है। यह चुनाव आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की भाजपा सरकार द्वारा विकसित भारत के सपने को पूरा करने का संकल्प है। गुजरात ने देश को अनेक रूप में नेतृत्व प्रदान किया है। महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में भारत आजाद हुए और सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के नेतृत्व में एकीकृत भारत की शुरुआत हुई। पिछले 10 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीति की परिभाषा, संस्कृति, चरित्र, चाल-ढाल और तौर-तरीके को बदलने का काम भी किया है। देश की जनता ने निराश होकर मान लिया था कि देश में कुछ नहीं बदलने वाला है, लेकिन माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, भारत विकसित होने की ओर अग्रसर हो गया। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 10 वर्षों पहले जाति, धर्म, तुष्टिकरण, वोटबैंक के नाम पर राजनीति की जाती थी। कांग्रेस ने केवल समाज को बांटने का काम किया है। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जातिवाद, धर्म, तुष्टीकरण की राजनीति को समाप्त कर विकासवाद, जवाबदेही और रिपोर्टकार्ड की राजनीति की है। आज अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। देश में अब रिफॉर्म, परफ़ॉर्म, ट्रांसफॉर्म की राजनीति होती है। जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ सभी विपक्षी पार्टियों ने राजनीति की है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जनजातीय समुदाय की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनजातीय समुदाय को आत्मसम्मान देने का काम किया और आदिवासी समुदाय की बेटी को देश का राष्ट्रपति बनाया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आदिवासियों के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए गए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनजातीय समुदाय को बढ़ावा देते हुए 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया। आर्थिक दृष्टि से जनजातीय समुदाय के लिए बजट में भी 3 गुना बढ़ोतरी हुई है। एकलव्य मोडल स्कूल निर्माण के लिए खर्च होने वाली राशि को भी 21 गुना बढ़ा दिया गया है। 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छता अभियान के तहत आदिवासी क्षेत्रों में डेढ़ करोड़ इज्जतघर का निर्माण किया। अर्थात मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ, आदिवासी को भी सशक्त बनाया है। कोरोना काल और रूस यूक्रेन युद्ध के बाद सभी देशों की अर्थनीति डगमगा रही है, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत एक ब्राइट स्पॉट बनकर उभरा है। मोदी सरकार ने 7 नए आईआईएम और 7 नए आईआईटी का निर्माण किया और एम्स की संख्या में तीन गुण की वृद्धि हुई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दुनिया के बड़े-बड़े फोरम में जाने के लिए न्योता भेजा जा रहा है। ग्लोबल लीडर के रूप में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं। पीएम जनम योजना के तहत लगभग 24 हजार करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। वनधन केंद्र के माध्यम से आदिवासी उत्पादकों के लिए नए हाट बनाए गए और विकास केंद्रों के लिए 4 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कुशल आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था विश्व में 10वें स्थान से बढ़कर 5वें स्थान पर पहुंच गई है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था, विश्व का तीसरा बड़ा अर्थतंत्र बन जाएगा। आज भारत दवाई बनाने के क्षेत्र में विश्व में दूसरे स्थान पर है। दुनिया को सबसे सस्ती और असरदार दवाई का निर्यात 138% तक बढ़ गया है और भारत विश्व की डिस्पेंसरी बना गया है। भारत आज विश्व का तीसरा बड़ा ऑटोमोबाईल बाजार बन गया है। 10 साल पहले भारत के सभी मोबाईल चीन, जापान और ताइवान में बनाए जाते थे, मगर आज भारत में 97% मोबाईल फोन का विनिर्माण किया जा रहा है। पिछले 5 वर्षों में 55 हजार किलोमीटर के नेशनल हाई वे का निर्माण किया गया और 52 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ है। सौराष्ट्र में एम्स का निर्माण किया गया है। मोदी सरकार की कुशल नीतियों के कारण देश के गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, युवा किसान, महिलाएं और आदवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को निशुल्क अनाज मुहैया कराया जा रहा है, जिसके कारण देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ पक्के घरों का निर्माण किया गया है और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 3 करोड़ नए आवासों का निर्माण किया जाएगा। 

श्री नड्डा ने कहा कि आज से 10 वर्षों पहले तक अंतर्राष्ट्रीय जगत में जहां भी भारत की बात की जाती थी, हमेशा पाकिस्तान को भारत से जोड़ दिया जाता था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल और प्रभावशाली नेतृत्व के कारण आज भारत का नाम गर्व से लिया जाता है। कांग्रेस शासन में दूसरे देश के नेताओं के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकी मुठभेड़ की बात की जाती थी, लेकिन आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सेमीकंडक्टर और डिजिटलीकरण की चर्चा होती है। मोदी सरकार में अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख तक ऑल वेदर रोड का निर्माण किया गया है, जिससे देश की सेना एक दिन के भीतर किसी भी सीमा क्षेत्र तक पहुंच सकती है। कांग्रेस शासन में देश की सुरक्षा करने वाले वीर जवानों के पास बुलेट प्रूफ जैकेट भी नहीं थे, आज भारत बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलिकाप्टर और लड़ाकू विमान का निर्माण कर रहा है। भारत में जानलेवा बीमारियों की दवा को आने में दशकों तक का समय लगा, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना से बचाव के लिए 9 महीने के भीतर देश को 2-2 वैक्सीन मुहैया कारवाई। मोदी सरकार ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज टीकाकरण पूरा करके दिखाया और डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया। आने वाले समय में श्रीअन्न में भारत को वैश्विक बाजार बनाया जाएगा। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को 5 लाख रुपए तक इलाज निःशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर चार महीने में किसानों को 2 हजार रुपए भेजे जा रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है कि भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी वर्गों और समुदायों के लोगों को भी 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क मुहैया करवाया जाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किन्नर समाज की चिंता करते हुए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा है और अब उन्हें भी आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 3 करोड़ माताओं और बहनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। 2029 के चुनाव में नारी शक्ति वंदन विधेयक के तहत संसद में महिला सांसदों को 33% आरक्षण दिया जाएगा। विकास की दृष्टि से आज भारत नए आयाम स्थापित कर रहा है। गुजरात में ढोलेर और सनद में 2 सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित किए जा रहे हैं, गुजरात के 6 शहरों को स्मार्ट सिटी के तहत जोड़ा गया है और आने समय में दाहोद भी स्मार्ट सिटी में शामिल हो जाएगा। नवसारी में पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किया जा रहा है, रेलवे के बजट में 14 गुना की बढ़ोतरी हुई है और अगले 5 वर्षों में अहमदाबाद से मुंबई देश में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी, अहमदाबाद में मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबसे लंबा केबल ब्रिज-सुदर्शन सेतु का भी परिचालन शुरू हो गया है। 

श्री नड्डा ने कहा कि दाहोद में जलापूर्ति को दुरुस्त करने के लिए 840 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, 9 हजार हॉर्स पावर का इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्रोडक्शन केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्यक्ष रूप से 20 हजार लोगों को और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। विपक्षी पार्टियों को जनता की कोई चिंता नहीं है, वे सेवा के लिए नहीं मेवा खाने आई हैं, वे केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए हैं। घमंडिया इंडी गठबंधन परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और देश विरोधी पार्टियों का कुनबा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कहना है कि भ्रष्टाचार हटाओ लेकिन इंडी गठबंधन के लोग कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पी. चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, संजय सिंह, टीएमसी और डीएमके के मंत्री, अरविंद केजरीवाल, मनीष सीसोदिया, सत्येन्द्र जैन, आजम खान सभी परिवारवादी पार्टियों के सदस्य हैं और इनके नेता या तो जेल में हैं नहीं तो बेल पर बाहर हैं। घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों का टोला है। इंडी गठबंधन राम विरोधी, सनातन विरोधी और राष्ट्र विरोधी भी हैं। यूपीए शासनकाल में सोनिया गांधी ने एफीडेबिट देकर कहा था कि राम काल्पनिक हैं और जिसका कोई ऐतिहासिक और वैज्ञानिक आधार नहीं है। यूपीए सरकार ने राम मंदिर के मामले को कोर्ट में लटकाए रखा, मगर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 दिन के कठोर अनुष्ठान के बाद, 22 जनवरी 2024 को भरवी राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की। जब इंडी गठबंधन के नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन की तुलना डेंगू-मलेरिया से की और ए राजा ने सनातन को एचआईवी बताया, मगर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी चुप्पी साधे बैठे रहे। जेएनयू में ‘अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’ और ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह’ के नारे लगाए गए और राहुल गांधी इस टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ जाकर खड़े हो गए और उनमें से एक को लोकसभा का प्रत्याशी भी बना दिया। कांग्रेस राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ है। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों को अलग दृष्टि के साथ पेश करने का प्रयास किया गया है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में साफ शब्दों लिखा था कि देश में कोई भी आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं होगा और आरक्षण केवल सामाजिक न्याय के लिए होगा। लेकिन, कांग्रेस की साजिश है कि वह तुष्टिकरण करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासी, महादलित, अति पिछड़े के आरक्षण को छीनकर, वर्ग विशेष को देना चाहती है। कांग्रेस द्वारा ऐसा करना, संविधान पर डाका डालने के समान है। कांग्रेस को यह लिखकर देना होगा कि वह एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण में कोई बदलाव करके अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं देगी और कांग्रेस द्वारा शासित राज्य में भी ऐसा नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश में 4 बार और कर्नाटक में 2 बार ऐसा करने का प्रयास किया है। कांग्रेस ने कर्नाटक में वर्ग विशेष को आरक्षण दिया हुआ था, भाजपा ने उसे समाप्त कर के ओबीसी को उनका हक दिलाया लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया इसे फिर से लागू करना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी देश को विभाजित, समाज को तोड़ने और राष्ट्र को कमजोर करने वाली ताकतों को मजबूत करने का काम करती है। जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूलमंत्र के साथ देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 7 मई को गुजरात के सभी भाजपा प्रत्याशियों भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।