सपा के प्रत्याशियों में आधे जेल से तो आधे बेल पर चुनाव लड़ रहे हैं: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद और हाथरस में प्रभावी मतदाता संवाद बैठक को संबोधित किया और कहा कि भाजपा को मिल रहे जनता के अपार प्यार एवं समर्थन से यह तय है कि विपक्ष भले कितने ही साजिश क्यों न रच ले, उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार पुनः बनने जा रही है। श्री नड्डा ने शिकोहाबाद और हाथरस में घर-घर जनसंपर्क भी किया और जनता से जीत का आशीर्वाद माँगा। घर-घर संपर्क के दौरान स्थानीय जनता ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूरे जोश और उत्साह से स्वागत किया। इससे पहले नेहा गेस्ट हाउस, स्टेशन रोड शिकोहाबाद में महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर की और दो मिनट का मौन व्रत रखा। उन्होंने शिकोहाबाद में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 85वें एपिसोड को सुना। कार्यक्रम में सभी कोविड गाइडलाइंस का पालन किया गया।

श्री नड्डा ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। भारतीय जनता पार्टी कभी भी अपने वादे से पलटी नहीं है। हमने जो भी कहा, उसे पूरा किया है। भाजपा अन्य दलों की तरह झूठे वादे नहीं करती। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे विकास का मॉडल है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस का मॉडल है – केवल और केवल अपने परिवार का विकास। उत्तर प्रदेश में तो एक ही परिवार के दर्जनों सदस्य जिला पंचायत से लेकर सांसद तक की सीट कब्जा जमाये बैठे हैं। हाँ, ये बात अलग है कि आजकल ये परिवार वाले बेरोजगार हो गए हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश की जनता ने इन्हें नकार दिया है। अखिलेश यादव की सपा सरकार समाज को बांटती थी, हम समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा के प्रत्याशियों की लिस्ट आई है। इसमें आधे जेल से चुनाव लड़ रहे हैं तो आधे बेल पर चुनाव लड़ रहे हैं। आखिर क्या मजबूरी है अखिलेश यादव की कि अपराधियों और माफियाओं से इनकी दोस्ती टूट नहीं रही? सच्चाई यह है कि ये बाहर बैठ कर इन अपराधियों और माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण देते हैं और अंदर से ये अपराधी और माफिया अपना कारोबार चलाते हैं। यही सपा, बसपा, कांग्रेस के असली साथी हैं। ये कट्टरपंथियों, अपराधियों और उपद्रवियों को प्रोटेक्शन देते हैं। पहले इनके डर से पुलिस इन तक पहुँच नहीं पाती थी लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार में ये अपराधी, उपद्रवी और माफिया या तो उत्तर प्रदेश से तड़ीपार हो गए हैं या फिर स्वयं पुलिस के सामने जा कर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। खिलेश सरकार में 300 दंगे हुए थे, तब आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी, आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की योगी आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश के रूप में स्थापित हुआ है। याद कीजिये कैराना की घटना, याद कीजिये अखिलेश सरकार में पलायन का दौर, याद कीजिये मुजफ्फरनगर के दंगे – यही तो है दंगा तंत्र। इस दंगा तंत्र को ख़त्म कर योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रजातंत्र की नींव पर अंत्योदय के सिद्धांत पर सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी विकास का नया अध्याय शुरू किया है।

अखिलेश यादव पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज अखिलेश यादव मुफ्त बिजली का वादा कर रहे हैं। अरे, जो अपने शासनकाल में उत्तर प्रदेश में बिजली नहीं दे पाया, वह मुफ्त बिजली क्या देगा? हमारी सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश की गरीब जनता को लगभग 42 लाख आवास दिया गया लेकिन सपा की अखिलेश सरकार में भू-माफिया गरीबों की जमीन और घर पर कब्जा करते घूमते थे। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश से उद्योग का भी पलायन हो रहा था लेकिन पिछले पांच वर्षों में उद्योग आ रहा है। जिनके कारण पिछली सरकार में उद्योगों का पलायन हो रहा था, आज वे जेल में हैं। कुछ जेल में आराम कर रहे हैं, कुछ बाहर आराम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को आराम करने दो और काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी को सेवा करने का अवसर दीजिये।

सपा-गठबंधन पर तंज कसते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले भी उत्तर प्रदेश में कभी दो लड़के आये थे, कभी भाई-बहन को देखा। इनका हमेशा नए लोगों से गठबंधन होते रहता है। ये आयेंगे और जायेंगे, बस अपना भला करेंगे। यदि खुशहाल, समृद्ध और विकसित उत्तर प्रदेश बनाना है तो यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी सरकार ही बना सकती है। हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के हर जनपद को नयी पहचान दी है। हमारी सरकार वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना शुरू की।

श्री नड्डा ने कहा कि सपा के नेता अपना पुराना चेहरा ढँक कर नए चेहरे में आने का प्रयास कर रहे हैं। मैं आज स्पष्ट शब्दों में यह कहना चाहता हूँ कि ये नई सपा नहीं है, ये वही सपा है। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते प्रदेश में आतंकी हमले में आरोपी आतंकियों को छुड़ाने की कोशिश की थी लेकिन हाईकोर्ट ने उन आतंकियों को नहीं छोड़ा, उन आतंकियों पर मुकद्दमा चला और वे दोषी करार दिए गए। उन आतंकियों का गुनाह इतना संगीन था कि इनमें से चार को फांसी हुई और कई को उम्रकैद हुई। ये इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि किस तरह ये राष्ट्र हित को वोट की खातिर बेच डालते हैं और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ करते हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि किसानों का हितैषी होने का दंभ भरने का दावा आज कल के कई नेता करते हैं, मुट्ठी में अनाज लेकर घूमते हैं लेकिन किसानों के उत्थान के लिए जो कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया, वह आज तक किसी ने भी नहीं किया। कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के समय देश का कृषि बजट महज 23,000 करोड़ रुपये का था जबकि आज यह 1,23,000 करोड़ रुपये का है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल किसान सम्मान निधि में ही अब तक 1.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पहुंचा दी है। योगी आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश में लगभग 86 लाख किसानों के लगभग 36,000 रुपये का कृषि ऋण माफ़ हुआ है। यूपी में भी ढाई करोड़ से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। आज करोड़ों किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल रहा है, स्वायल हेल्थ कार्ड का लाभ मिल रहा है, किसान मानधन योजना के तहत किसानों के लिए मासिक पेंशन की व्यवस्था हुई है और डीएपी खाद पर प्रति बोरी 12,00 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिनसे स्वामीनाथन कमिटी की सिफारिशों को लागू किया और एमएसपी को लागत के डेढ़ गुने से भी ज्यादा किया जबकि कांग्रेस वर्षों तक इस विषय को ठंडे बस्ते में डाल चुकी थी। इस बार रिकॉर्ड मात्रा में एमएसपी पर खरीद भी हुई है और भुगतान भी। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जहाँ तक उत्तर प्रदेश की बात है तो उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को गन्ने का रिकॉर्ड भुगतान किया है। अब तक गन्ना किसानों को अकेले उत्तर प्रदेश में लगभग 1.48 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। ध्यान देने वाली बात यह है कि योगी सरकार ने अखिलेश सरकार के समय का भी बकाये का लगभग 11,000 करोड़ रुपये भुगतान किसानों को किया है। बसपा की सरकार और अखिलेश की सपा सरकार ने अपने शासनकाल में किसानों को जितना गन्ने का भुगतान किया था, उससे कहीं अधिक भुगतान भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार में हुआ है। सपा-बसपा के शासनकाल में लगभग 21 चीनी मिलें बंद हो गई और कई चीनी मिलें कौड़ियों के भाव बेच दी गईं लेकिन चीनी मिलों के खुलने का काम योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार के समय शुरू हुआ है, हमारी सरकार में यूपी में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई।

उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हुए व्यापक सुधार की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया है। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के खुलने पर बंदिशें लगाई गई थीं, यह यूनिवर्सिटी शुरू हुई योगी आदित्यनाथ सर्कार में। आयुष की मेडिकल यूनिवर्सिटी भी खुली हमारी योगी सरकार में। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश में आज दो-दो एम्स खुले हैं और संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीटयूट का भी विस्तार हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और योगी आदित्यनाथ जी की डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश में 30 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं और 2022 तक ये संख्या 40 के पार पहुँच जायेगी। माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास को एक नया आयाम दिया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर एक्सप्रेस-वे, गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे, बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, विंध्याचल कॉरिडोर जैसे अनेकों उदाहरण इसकी बानगी है। आज उत्तर प्रदेश का बजट 5.12 लाख करोड़ रुपये है जो सर्वाधिक है। कनेक्टिविटी हो या इन्फ्रास्ट्रक्चर – हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश आज विकास की बदलती तस्वीर को महसूस कर रहा है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नेतृत्व, पार्टी और कार्यकर्ता की पहचान विपत्ति काल में ही होती है। कोरोना काल में में जब सारी पार्टियाँ क्वारंटाइन हो गई थी और आइसोलेशन में चली गई थी, तब केवल और केवल भाजपा थी जिसके कार्यकर्ता अपने प्राणों की परवाह किये बगैर जन-जन की सेवा में लगे हुए थे। कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक लगभग 25 करोड़ लोगों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में भोजन और राशन का प्रबंध किया। देश में अब तक 166 करोड़ से अधिक कोविड टीके लग चुके हैं। विपक्षी नेताओं ने वैक्सीन को लेकर जनता को गुमराह करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा। कहते थे कि ये मोदी टीका है, बीजेपी की वैक्सीन है – अब वही टीका तो लगा कर घूम रहे हो। पहले जब महामारी आती थी तो लोग बीमारी से अधिक भुखमरी से मर जाते थे लेकिन जब कोरोना ने दस्तक दी तो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसी भी देशवासी को भूखा न सोने देने का प्रण लिया और दो साल से 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। 

श्री नड्डा ने कहा कि आजादी के 70 सालों से बार-बार हम एक नारा लगाते थे – एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा लेकिन इस नारे को साकार किया मानननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित भाई शाह जी की कुशल रणनीति ने। वर्षों बाद करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को भी ट्रिपल तलाक के दंश से आजादी मिली। श्रीराम मंदिर के मार्ग में जो लोग रोड़ा अटकाते थे और जो कांग्रेसी इसपर अदालत का फैसला टालने की कोशिशें कर रहे थे, जनता ने उन्हें करारा जवाब देते हुए हटा दिया। हमने भगवान् श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने का जो संकल्प लिया था, वह भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर पूरा हुआ। ये वही सपा है जिसने संसद में धारा 370 को हटाने के खिलाफ मतदान किया था, ये वही सपा है जिसने अपने कार्यकाल में राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी। ये वही सपा है जिसने ट्रिपल तलाक ख़त्म होने पर आंसू बहाए थे।

शिकोहाबाद में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर बोलते हुए श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम देश को दिशा और दृष्टि देने के साथ-साथ देश के नागरिकों से संवाद का अनोखा प्रयास है। यह कार्यक्रम 03 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था। ख़ूबसूरती इस कार्यक्रम की ऐसी है कि इस कार्यक्रम में आज तक उन्होंने कभी कोई राजनीति की बात नहीं की और न ही राजनीतिक उद्देश्यों के लिए उन्होंने इस मंच का कभी उपयोग किया है। देश और समाज को एक कार्यक्रम के माध्यम से एक सूत्र में कैसे पिरोया जा सकता है, इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण है मन की बात कार्यक्रम। आज भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जिन विषयों की चर्चा की, वे सभी या तो महापुरुषों से जुड़े हुए हैं, या संस्कृति से, राष्ट्र से जुड़े विषयों का या फिर समाज को राह दिखाने वाले लोगों की। आज मन की बात कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने उदाहरण देकर बताया कि मणिपुर में एक आदिवासी कैसे अपने आप को देश के लिए समर्पित होकर काम किया है। उन्होंने चर्चा की कि कर्नाटक में किस तरह एक महिला ने अपना पूरा जीवन पर्यावरण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने एक गरीब व्यक्ति की भी चर्चा की कि किस तरह उन्होंने नाथ बच्चों के लिए अपना जीवन लगा दिया। अर्थात्, वे ऐसे लोगों की चर्चा अपने इस कार्यक्रम में करते हैं जो देश में बिना नाम और यश के समाज के उत्थान के लिए लगे रहते हैं। उनको राष्ट्रीय मंच पर स्थान देकर प्रधानमंत्री जी बताते हैं कि सामाजिक योगदान से देश कैसे मजबूत होता है। वे बच्चों की पढ़ाई और परिक्षा की तैयारी पर बात करते हैं। बदलते मौसम में बच्चों की किस तरह माता-पिता को देखभाल करनी चाहिए, इस पर भी उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में बात की।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की है। युवाओं का देश के विकास में योगदान के महत्व पर चर्चा की। देश के लिए खेलने वाले, ओलंपिक, पैरालंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की चर्चा की है। स्वच्छ भारत अभियान पर बात की है। साथ ही, कोविड के दौरान हेल्थ वर्कर्स, डॉक्टर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और कोविड वॉरियर्स के प्रयासों को सराहा। उन्होंने ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहन के ड्राइवर से सीधा संवाद किया जो बिना भोजन किये, बिना रुके अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाया। उन्होंने उन पायलटों से भी बात की जिन्होंने हजारों टन ऑक्सीजन देश में जगह-जगह पहुंचाया। उन्होंने उन ट्रेन के चालकों से भी बातचीत की जिन्होंने कोविड काल में ऑक्सीजन के साथ-साथ अन्य जरूरी चीजें भी हर जगह उपलब्ध करवाया।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रदूत, महान स्वतंत्रता सेनानी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि है। हम सब उन्हें नमन करते हैं और अपनी ओर भावांजलि अर्पित करते हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज उन्हीं के दिखाए सत्य, अहिंसा, स्वच्छता एवं गरीब कल्याण के मार्ग पर देश आज आगे बढ़ रहा है जिसका एक मात्र उद्देश्य है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।