मेरी अपनी कोई विरासत नहीं, मेरी विरासत भी देश की जनता है: प्रधानमंत्री

| Published on:

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को बिहार के पूर्वी चंपारण और महाराजगंज में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद की भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति पर निशाना साधा। इन कार्यक्रमों के दौरान मंच पर बिहार उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी सहित, पूर्वी चंपारण प्रत्याशी श्री राजा मोहन, पश्चिमी चंपारण प्रत्याशी श्री संजय जायसवाल, वाल्मिकीनगर प्रत्याशी श्री सुनील कुमार और शिवहर प्रत्याशी श्रीमती लवली आनंद सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।   

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि गरीब से गरीब माँ-बाप भी यही चाहते है कि जाने के बाद अपनी पीढ़ी को विरासत में कुछ देकर जाए, लेकिन मोदी के लिए तो देश की जनता ही विरासत और वारिस है। मोदी सरकार नहीं चाहती कि देश के गरीब लोगों ने जो कष्ट सहे है, उनकी आने वाली पीढ़ी भी वही कष्ट सहे, इसलिए केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। विरोधियों की लाख कोशिश के बाद भी मैं आपकी सेवा में डटा रहूँगा, देश के जनता से मोदी का दिल का रिश्ता है।

श्री मोदी ने कहा कि बिहार की धरती से राष्ट्रभक्ति की अविरल गंगा बहती है। राजेन्द्र बाबू जैसे अनेक सपूत बिहार की धरती ने देश को दिए हैं। ऐसी समृद्ध प्रतिभा वाली धरती की पहचान कांग्रेस और राजद की सरकारों के कुकर्मों ने रंगदारी टैक्स के लिए बना दी थी। दिल्ली में कांग्रेस के “शाही परिवार” के खास पंजाब के एक कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार के लोग पंजाब में बहिष्कृत करना चाहिए और राजद नेता बिहार में कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस नेता का कहना है कि बिहार के नेताओं को पंजाब में घर नहीं खरीदने देना चाहिए, न ही पंजाब में बिहारियों को कोई अधिकार देना चाहिए। बिहार के लोगों के प्रति कांग्रेस के नेताओं के मन में बहुत नफरत है। कांग्रेस के शाही परिवार ने इस बयान का कोई विरोध नहीं किया और राजद नेताओं ने कान में रुई लगा ली है। बिहार का सम्मान और मान-मर्यादा इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता। जब बिहार ने 100 वर्ष पूरे होने का उत्सव बना रहा था, तब गुजरात का मुख्यमंत्री होते हुए मोदी जी ने बिहार के अनेक महानुभावों को बुलाकर उनका सम्मान किया था। जब डीएमके के नेताओं और तेलंगाना के लोगों ने बिहार का अपमान किया था तब शाही परिवार ने अपने मुंह पर ताला लगा लिया था। 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि चंपारण की धरती प्रेरणा की धरती है, बिहार की जनता का स्नेह और उत्साह देखकर यह स्पष्ट है कि छठे और सातवें चरण के चुनाव में देश में क्या होने वाला है। कल देश में पांचवें चरण का चुनाव सम्पन्न हुआ है, पहले ही चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था। इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और कल पांचवे चरण में पूरी तरह परास्त हो चुका है। स्वयं को जनता का माई-बाप समझने वाले इंडी गठबंधन को जनता ऐसी करारी मात देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी। 21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता है इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है। 4 जून को इंडी गठबंधन पर सबसे बड़ा प्रहार होगा। साथ ही, यह प्रहार देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण की राजनीति, टुकड़े-टुकड़े गैंग, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता, महिला विरोधी मानसिकता, अपराधी, माफिया और जंगलराज पर होगा। 

श्री मोदी ने कहा कि चंपारण की धरती से पूज्य बापू ने सत्याग्रह और स्वच्छाग्रह का प्रयोग किया था। पूज्य बापू की स्वच्छता की अपेक्षा को पूरा करके, स्वच्छता को एक संस्कार बनाकर बापू को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्त हुआ था, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आते ही बापू के आचारों, विचारों और आदर्शों को पूरी तरह छोड़ दिया। कांग्रेस ने अपना पूरा ध्यान एक परिवार को आगे बढ़ाने पर लगा दिया। कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर देश के लगभग 60 वर्ष बर्बाद कर दिए और तीन-चार पीढ़ियों का जीवन तबाह कर दिया। आजादी के 70 वर्षों के बाद जब देश की जनता ने गरीब मां के बेटे को जनता की सेवा करने का अवसर दिया। भाजपा सरकार आने के बाद जनता के घरों में नल से जल पहुँचाने के लिए मोदी दिन रात मेहनत कर रहा है। देश की महिलाओं को सम्मान देने के लिए शौचालय बनवाये, हर घर में बिजली पहुंचाई और गैस का कनेक्शन देने का निर्णय भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लिया। कांग्रेस और आरजेडी जैसी सरकारों ने वर्षों तक देश की जनता को सुविधाओं से वंचित रखा। गरीब और गरीब होता गया और विपक्षी नेताओं ने बड़े-बड़े महल बना लिए एवं स्विस बैंक में खाते खुलवा लिए। गरीबों के पास पेट भरने के लिए अन्न नहीं था, लेकिन अमीरों को तिजौरी नोटों से भरी हुई थी। गरीब के बच्चों के पास पढ़ने के लिए स्कूल नहीं था, लेकिन नेताओं के बच्चे विदेशों में जाकर पढ़ते रहे। गरीब परेशानी में था, लेकिन नेताओं को कोई फर्क नहीं पड़ता था। 

यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं हिंदुस्तान के कोने-कोने में जाकर जनता को अपने दस वर्षों का हिसाब दे रहा हूं और हर जगह फिर एक बार मोदी सरकार एवं 4 जून 400 पार  की ही गूंज सुनाई दे रही है। चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वाले लोगों को मेहनत बारे में कुछ जानते ही नहीं है। विपक्षी नेता कह रहे हैं कि 4 जून के बाद मोदी ‘बेड रेस्ट’ पर होगा लेकिन मैं यही कामना करता हूं कि मोदी तो क्या देश के किसी नागरिक के जीवन में ‘बेड रेस्ट’ की नौबत नहीं आनी चाहिए। देश का हर नागरिक ऊर्जा से भरा रहे और उत्सव भरी जिंदगी जीता रहे,  लेकिन जंगलराज के वारिस से इसी प्रकार के बयान की अपेक्षा की जा सकती है। कांग्रेस नेता कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी और इनके उत्तर प्रदेश के सहयोगी कहते हैं कि मोदी के वाराणसी में आखिरी दिन हैं इसीलिए मोदी ने बनारस में अंतिम गृह की व्यवस्था की है। इस चुनाव में विपक्षी नेताओं के पास मोदी को गाली देने के सिवाय कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं लेकिन इन अब इंडी गठबंधन के नेताओं की इच्छा से देश नहीं चलता है। मोदी भले ही इन नेताओं की आंखों में खटकता हो लेकिन मोदी देश के हर नागरिक के दिल में है। 

श्री मोदी ने कहा कि 4 जून की आशंकित हार सामने देख इंडी गठबंधन के नेताओं की बौखलाटह बढ़ती जा रही है और अब ये मोदी की योजनाओं पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं। इन नेताओं ने देश देखा ही नहीं है, मैंने भारत के अनेक जिलों में रात्रि विश्राम किया है और मैंने हिंदुस्तान का कोना कोना छाना हुआ है इसीलिए मैंने तय किया है कि मैं गरीब के घर का चूल्हा कभी बुझने नहीं दूंगा। मैं जानता हूं कि भूखे सोने का दर्द क्या होता है इसीलिए मैं गरीबों को निशुल्क राशन दे रहा हूं और यथावत देता रहूंगा। विपक्ष को मोदी द्वारा गरीबों को पक्के घर और निशुल्क इलाज दिए जाने से दिक्कत है। गरीब और मध्यमवर्ग के परिवार की माताएं खर्चे और बच्चे पर कर्ज हो जाने के डर से इलाज नहीं कराती हैं और पीड़ा सहती रहती हैं लेकिन मोदी हर मां की उस पीड़ा को जानता है इसीलिए मोदी ने तय किया कि अब मेरे देश की किसी माता को दर्द सहने की जरूरत नहीं है क्योंकि अस्पताल के बिल की चिंता करने के लिए उनका एक बेटा दिल्ली में बैठा है। मोदी तो गरीब की सेवा के लिए ही पैदा हुआ है। 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकारों ने देश साम्प्रदायिकता की आग में जलाया है। यह वही लोग हैं जिन्होंने वर्षों तक देश को जातिवाद में बांटकर पिछड़े वर्ग के लोगों का हक मारा है। यह लोग देश का खजाना लूट सकते हैं लेकिन देश को आगे नहीं ले जा सकते। मोदी ने अपने 10 वर्ष में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकला है। इंडी गठबंधन वाले गरीब को गरीब रखा ताकि शाही परिवार की जय जयकार हो सके। कांग्रेस ने देश में ऐसे कानून बनाए, जिसे गरीब असहाय रहे। हमारे यहां आज भी जो पुलिस की व्यवस्था है वह अंग्रेजों की बनाई हुई है। पहली बार मोदी ने उसको बदलने का साहस किया है। पुरानी व्यवस्था के गरीब वर्षों तक जेल में सड़ता रहता था लेकिन आतंकवादी, भ्रष्टाचारी और लुटेरे बड़े बड़े वकील करके जेल से बाहर निकल जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मोदी देश में दंड संहिता की जगह न्याय संहिता लेकर आया है जिनके लागू होने के बाद जनता को लूटने वालों का बचना और मुश्किल हो जाएगा। 

 

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई और राम मंदिर का निर्माण करवाया लेकिन इन विपक्षी नेताओं ने राम लला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। इन नेताओं के पास अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए एक नेता के घर जाकर व्यंजन बनाने की फुर्सत है, लेकिन राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने का समय नहीं है। मोदी ने दशकों, सदियों के मुद्दे खत्म किए हैं और समाधान दिए हैं। मोदी इन लोगों की तरह गरीब के साथ विश्वासघात नहीं करता। मोदी जहां जाता है, अपने काम का रिपोर्ट कार्ड देता है लेकिन इंडी गठबंधन के नेता कभी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं कर पाते हैं। नौकरी के बदले जमीन लेने वाले लोग युवाओं का भविष्य कभी नहीं बना सकते हैं। राजद के जंगलराज में बम, बारूद, कट्टों का कारोबार एवं भू-माफिया फल-फूल रहे थे एवं बिहार में फिरौती एक उद्योग बन गया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार को इन स्थितियों से बाहर निकालने के लिए किए गए प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। आज श्री सुशील मोदी जी जनता के बीच नहीं रहे हैं लेकिन श्री नीतीश कुमार और स्व. सुशील कुमार मोदी का नाम इतिहास में राजद के जंगलराज को समाप्त करने के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। 

यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने दशकों तक पलायन का दौर देखा है लेकिन एनडीए सरकार के प्रयासों से अब पलायन कम हो रहा है। युवाओं को बिहार में ही रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। चंपारण में केन्द्रीय विश्वविद्यालय, खेती के लिए अनुसंधान केन्द्र, सरदार पटेल सहकारी प्रशिक्षण संस्थान और इफको बाजार बने हैं। ये सभी निर्माणों से यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। डेयरी बनने से हजारों पशुपालकों और माताओं बहनों की आय बढ़ी है। बिहार में बन रहे पुल, हाइवे और रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण से युवाओं को रोजगार मिल रहा है। देश में गरीब की पहुंच तब शुरू हुई जब देश का प्रधानसेवक एक गरीब का बेटा बना और जनता में सेवा में दिन-रात खपने लगा। देश में जितना काम पिछले 10 वर्षों में हुआ, उससे ज्यादा काम आगामी 5 वर्षों में होगा, यह मोदी की गारंटी है। इस उद्देश की प्राप्त करने के लिए केंद्र में एक मजबूत सरकार का होना जरूरी है। यह मजबूत सरकार मोदी के परिवार के लिए नहीं बल्कि देश के बच्चों के भविष्य और जनता के सपनों को पूरा करने के लिए है। पीएम किसान सम्मान निधि से सिवान के किसानों को अब तक 1200 करोड़ रुपए मिल चुके है। पक्का आवास गरीब का सबसे बड़ा सपना होता है, मोदी सरकार द्वारा बिहार में करीब 40 लाख पक्के आवास गरीबों को दिए जा चुके हैं। 4 जून के बाद मोदी सरकार आने पर देश के 3 करोड़ लोगों को पक्के आवास प्रदान किये जाएंगे। साथ ही घर की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर की जाएगी। महिलाओं के सखी मंडलों और सहायता समूहों के लिए आगामी 5 वर्ष समृद्धि लेकर आएंगे। देश की बहनें ड्रोन पायलट बनकर खेती करेगी इसकी व्यवस्था भी मोदी सरकार कर रही है। इसके अलावा देश की 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा, जब देश की माताओं-बहनों की आय बढ़ेगी तब परिवार और गांव की शक्ति बढ़ेगी और देश में विकसित भारत के मार्ग प्रशस्त करेगी। 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार टुकड़े टुकड़े गैंग को पाल रहा है। कांग्रेस पूर्वोत्तर के लोगों से बदल लेना चाहती है। कांग्रेस, राजद और उनके साथी देश को पीछे धकेलने का काम कर रहे हैं। माननीय श्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन का मंच, राजनीतिक मंच नहीं है बल्कि लाखों-करोड़ के घोटालेबाजों का सम्मेलन लगता है। इनके मंच पर करीब 20 लाख करोड़ रुपये के घोटालेबाज एक साथ बैठते हैं। जब विपक्षी गठबंधन इकट्ठा होते हैं तब इनमें तीन बुराइयां साफ नजर आती हैं जो हैं घोर सांप्रदायिकता, घोर जातिवाद और घोर परिवारवाद। संविधान पर दिन रात झूठ बोलने वालों का सत्य ये है कि बाबा साहब अंबेडकर न होते तो जवाहरलाल नेहरू एससी, एसटी को आरक्षण नहीं मिलने देते। जवाहर लाल नेहरू ने तो मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर आरक्षण का विरोध किया था। नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक गांधी परिवार से बने हर प्रधानमंत्री ने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया। कांग्रेस ने गरीब, एससी, एसटी, ओबीसी और महिला सहित हर वर्ग को धोखा दिया है इसीलिए उनके पास आज केवल एक ही वोटबैंक बचा है। कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर अपने वोटबैंक को देना चाहती है। संविधान में इसकी इजाजत नहीं होने के कारण ये संविधान बदलना चाहते हैं। मोदी के पास पिछले दस वर्षों में लगभग 400 सांसदों का बहुमत रहा है लेकिन मोदी ने इस बहुमत का उपयोग गरीब, दलित, पिछड़े और वंचित को सशक्त करने के लिए किया है। एनडीए ने पहले दलित बेटे और फिर आदिवासी बेटी को देश का राष्ट्रपति बनाया है। भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया एवं केंद्रीय विद्यालय, नवोदय और सैनिक विद्यालयों में ओबीसी आरक्षण लागू किया साथ ही मेडिकल शिक्षा में भी केन्द्रीय कोटे में पहली बार ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिया। एससी, एसटी और ओबीसी के हित सबसे ज्यादा एनडीए सरकार में सुरक्षित हैं। न्याय की ऐसी गारंटी को पूरा करने के लिए जनता को केन्द्र में मोदी की मजबूत सरकार बनानी होगी। यशस्वी श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्थानीय प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।