घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों का कुनबा है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को महाराष्ट्र के गोंदिया में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इन कार्यक्रमों के दौरान मंच पर महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर बावनकुले, भंडारा-गोंदिया से लोकसभा प्रत्याशी श्री सुनील मेंढे, गढ़चिरोली-चिमूर से लोकसभा प्रत्याशी श्री अशोक महादेवराव सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों का उल्लेख किया और भ्रष्टाचार में लिप्त घमंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। श्री नड्डा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रचंड बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार विजयी बनाने का आह्वान किया। 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है। एक ओर इंडी गठबंधन है, जिनके पास भारत को आगे ले जाने का कोई विजन नही है, उनका लक्ष्य केवल मोदी जी को हटाना और गाली देना है, दूसरी ओर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा का देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने का संकल्प हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की राजनीति की परिभाषा बदल डाली है। विपक्षी पार्टी जाति, समुदाय और धर्म के आधार पर वोटबैंक की राजनीति करती थी, परन्तु अब जनता रिपोर्ट कार्ड देखकर मतदान करती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प को पूरा किया है। विपक्षी पार्टियां जातीय जनगणना के माध्यम से देश को जातियों में बांटना चाहती हैं लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मानना है कि देश में मात्र चार जातियां है जो कि गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति हैं। जब GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारीशक्ति) का विकास होगा तब देश अपने आप आगे बढ़ेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गांव, गरीब, दलित, वंचित, शोषित, महिला, युवा और किसान को सशक्त किया है। 

श्री नड्डा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में 18 हजार गांवों तक बिजली पहुंची ही नहीं थी, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सौभाग्य योजना के अंतर्गत ढाई करोड़ लोगों के घरों में बिजली पहुंचाई गई है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो खाद्यान्न निशुल्क उपलब्ध कराया गया है और परिणामस्वरूप भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा ऊपर उठ चुके हैं और देश में अति गरीबी लगभग मात्र 1 प्रतिशत के नीचे बनी हुई है। 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 10 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर मिले हैं, जिससे मातृशक्ति को सम्मान भी मिला है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 करोड़ से अधिक को शौचालय बनवाकर महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा की है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य बीमा निशुल्क प्रदान किया है। आज महाराष्ट्र में आधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है जिनमें सड़क, हाईवे, ओवरब्रिज, अंडरब्रिज एवं हवाई अड्डे शामिल हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना हर जिले को मेडिकल कॉलेज देने का है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में देश में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और विकास दोनों एक दूसरे के पर्याय हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार ने सभी योजनाओं को धरातल पर लागू किया है। 

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने घमंडिया गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ, दूसरी तरफ इंडी गठबंधन कहता है भ्रष्टाचारियों को बचाओ। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में बोफोर्स, अगस्ता वेस्टलैंड, पनडुब्बी, चावल घोटाला, चीनी, कोयला, हेलिकाप्टर, 2जी और 3जी सहित कई घोटाले किए। अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, के. कविता, अरविंद केजरीवाल और एमके स्टालिन सहित इंडी गठबंधन के तमाम नेताओं पर भ्रष्टाचार के अनेक मामले दर्ज हैं। घमंडिया गठबंधन के नेता या तो बेल पर है या जेल में हैं। श्री जगत प्रकाश नड्डा ने गोंदिया की उपस्थित जनता से आगामी चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी को विजयी बनाकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा में अपना योगदान देने की अपील की।