इंडी गठबंधन आदिवासियों के आरक्षण पर डाका डालकर अपने वोट बैंक का तुष्टिकरण करना चाहता है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को झारखंड के सारठ में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो सहित इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की ओछी राजनीति पर करारा प्रहार किया एवं भाजपा सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर दुमका प्रत्याशी श्रीमती सीता सोरेन, सांसद श्री सुनील सोरेन, प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद श्री आदित्य साहू और विधायक श्री रणवीर सिंह सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

श्री नड्डा ने कहा कि जनता के उत्साह व उमंग से यह स्पष्ट है कि आप सभी ने 1 जून को कमल का बटन दबाकर श्रीमती सीता सोरेन को जीताकर दिल्ली भेजने का मन बना लिया है। श्री नड्डा ने बताया कि आज से 10 वर्ष पहले भारत भ्रष्टाचार में लिप्त था और लोगों के मन में आता था कि भारत एक भ्रष्टाचारी और पिछलग्गू देश बन गया है। आए दिन भ्रष्टाचार के किस्से सुनने को मिलते थे। साधारण व्यक्ति ने यह मान लिया था कि देश में कुछ बदलने वाला नहीं है लेकिन पिछले 10 सालों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कर्म और तप के आधार पर लोगों के मन में ये विश्वास दिलाया कि देश बदल सकता है। 1 जून को जब आप कमल का बटन दबाएंगे, तो विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए दबाएंगी। माननीय प्रधानमंत्री जी ने पिछले एक दशक में जातिवाद, परिवारवाद और क्षेत्रवाद को समाप्त किया और विकासवाद की राजनीति को बढ़ावा देते हुए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के मंत्र के आधार पर आगे बढ़े। आज देश की राजनीति का चरित्र, परिभाषा, संस्कृति और कार्य करने का ढंग बदल चुका है। पहले जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर वोट मांगे जाते थे लेकिन आज श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकासवाद और रिपोर्टकार्ड की राजनीति हो रही है। आज भारत तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। आज कोरोना जैसी महामारी और रूस यूक्रेन-युद्ध के कारण अमेरिका, इंग्लैंड, यूरोप, और जापान जैसे देशों की अर्थव्यवस्था कठिनाई से जूझ रही हैं, ऐसी परिस्थिती में भारत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से छलांग लगाकर 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है और 1 जून को कमल का बटन दबाकर जैसे ही आप सीता सोरेन जी को जिताकर श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे तो भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में 28 किमी प्रतिदिन की गति 55 हजार किमी राष्ट्रीय राजमार्ग, 26 हजार किमी नया रेलवे ट्रैक और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग 1.5 लाख किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है। भाजपा सरकार ने देवघर में हवाई अड्डा, केन्द्रीय विद्यालय और एम्स जैसी आधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया है। आज जनता आसनसोल, मुंगेर और भागलपुर से रोजगार के लिए देवघर आ रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों ने ग्रामीण, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, युवा और किसान सहित देश के हर वर्ग को ताकत दी है। भाजपा सरकार ने दो लाख गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा है और इन दो लाख गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर खुल गए हैं। आज इन गांवों के नौजवान गांव में रहकर विश्व के किसी भी विश्वविद्यालय का आवेदन पत्र भर सकता है लेकिन कांग्रेस और झामुमो ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के इस काम को भारत को अनपढ़ करार देते हुए पैसे की बर्बादी बताते थे। ये लोग नहीं जानते थे कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत के असली सामर्थ्य से बखूबी वाकिफ थे और इसीलिए आज सब्जी बेचने वाला भी डिजिटल लेनदेन करता है। आज विश्व का 40 प्रतिशत डिजिटल लेनदेन भारत में हो रहा है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत झारखंड के 2 करोड़ 60 लाख लोग सहित पूरे देश की 80 करोड़ जनता को 5 किलो खाद्यान्न मुहैया कराया गया इसके परिणामस्वरूप देश की 25 करोड़ जनता गरीबी रेखा से बाहर आ गई है। भाजपा की सरकार बनने पर ये योजना अगले पांच वर्ष भी यथावत रहेगी और गरीबों को अन्न मिलता हेगा। कांग्रेस शासन में हर पंचायत को दो आवास आवंटित किए जाते थे लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हर पंचायत में लगभग 50 घर बनाकर दिए गए हैं और पूरे देश में 4 करोड़ आवासों का निर्माण किया गया है। इनमें से लगभग आधे मकान महिलाओं के नाम पर हैं। इसके अलावा भाजपा ने अगले पांच वर्षों में 3 करोड़ नए आवासों का निर्माण करने का संकल्प लिया है। 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अब एक ऐसी योजना ला रहे हैं जिसमें आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा और इस योजना का नाम है “पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना”।  इसका लाभ लेने वाले परिवार को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मोदी सरकार 75 हजार रूपए देगी। इस सोलर पैनल से आपको मुफ्त बिजली भी मिलेगी और जो ज्यादा बिजली बनेगी, उसको सरकार खरीदकर आपकी कमाई में भी सहयोग करेगी। श्री नड्डा ने बताया कि पहले लोगों को अपने इलाज हेतु स्थानीय सांसद व विधायकों के यहां जाकर या चिठ्ठी के माध्यम से गंभीर बीमारी के इलाज हेतु आर्थिक सहायता के लिए निर्भर होना पड़ता था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की बड़ी सोच के विजन के साथ मैने अपने स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल में ही भारत की 40 प्रतिशत आबादी यानी लगभग 50 करोड़ लोगों का आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज का बीमा देने की व्यवस्था की और श्री मोदी जी ने अब आगे 70 साल और उससे ऊपर की उम्र के सभी वर्ग व धर्म के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज देने की सुविधा की है। श्री नड्डा ने बताया कि 4 जून को पूरे विश्व में भारत एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा, जब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

श्री नड्डा ने कहा कि एक तरफ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उजाला है तो दूसरी ओर इंडी गठबंधन के नेतृत्व में अंधेरा ही अंधेरा है। झामुमो जल, जंगल और जमीन की बात करके आई थी लेकिन झामुमो सरकार में बालू माफिया बालू गायब कर रहा है, जमीन माफिया अवैध कब्जा कर रहा है और प्रदेश में जमीन जिहाद चल रहा है। घुसपैठिए आदिवासी बहनों को गुमराह कर जिहाद को अंजाम दे रहे हैं और इन्हें इंडी गठबंधन सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इंडी गठबंधन के आधे नेता जेल में हैं और आधे नेता बेल पर हैं। इंडी गठबंधन के लगभग सभी नेताओं पर घोटाले के आरोप हैं। झारखंड में शराब माफिया और बालू माफिया सक्रिय हैं। झारखंड के एक मंत्री के पीए के नौकर के घर से बरामद हुए 29 करोड़ रुपए और एक सांसद के घर से बरामद हुए 300 करोड़ रुपए झारखंड के गरीब आदिवासियों के हैं और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इन भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कर गरीब का पैसा गरीब को वापस लौटाने का संकल्प लिया है। आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में अपनी साख मजबूत कर रहा है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में इंडी गठबंधन आदिवासियों के आरक्षण पर डाका डालकर वर्ग विशेष का तुष्टिकरण करना चाहता है। संविधान की पुस्तक लेकर घूमने वाले राहुल गांधी की कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में चार बार दलित आरक्षण को मुस्लिम समुदाय को दिया और कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को ओबीसी घोषित कर गैर संवैधानिक रूप से ओबीसी समुदाय का आरक्षण छीन लिया। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने स्थानीय प्रत्याशी को विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।