इंडी गठबंधन का उद्देश्य केवल और केवल अपने परिवार और भ्रष्टाचारियों को बचाना है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को उत्तराखंड के मसूरी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और राज्य की जनता से पाँचों लोक सभा सीटों पर भारी बहुमत से कमल खिलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, लोकसभा चुनाव प्रभारी श्री विनय कुमार रुहेला, टिहरी गढ़वाल प्रत्याशी श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह एवं अन्य पदाधिकारीगण मंच पर उपस्थित रहे। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मोदी सरकार की उपलब्धियों और देश के विकास के लिए भाजपा द्वारा लिए गए संकल्पों को रेखांकित किया। श्री नड्डा ने विपक्षी दलों की अपारदर्शिता की तुलना में, भाजपा के विकास के दृष्टिकोण की सराहना करते देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया। 

 आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा शहीदों की शहादत व्यर्थ न जाए और उत्तराखंड आगे बढ़े इस संकल्प के साथ भाजपा काम कर रही है। आगामी लोकसभा चुनाव केवल सांसद चुनने का नहीं बल्कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का है। भाजपा विकसित भारत के संकल्प को लेकर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व चल रही है। परन्तु 10 वर्ष पहले की राजनीति में उदासीनता में जनता को लगता था कि उनका भला नहीं हो पायेगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की परिभाषा बदल डाली है, अब देश बदलता भारत, बढ़ता भारत और विकसित भारत बन रहा है। 

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी के समय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जान है तो जहान है के मंत्र पर काम करते हुए लॉकडाउन लगाकर 2 महीनों के अंदर देश को महामारी से लड़ने के लिए तैयार किया और जान भी है, जहान भी है के मंत्र को सिद्ध किया, यही बदलते भारत की तस्वीर है। श्री नड्डा ने बताया कि इस देश में ट्यूबरक्लोसिस, टिटनेस की दवाई आने में 30 वर्ष और जापानी बुखार की दवाई आने में 100 वर्ष लग गए लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय वैज्ञानिकों ने 9 महीने के अंदर कोरोना की दो वैक्सीन देश को समर्पित कर जनता को महामारी के भय से मुक्त कराया है। कोरोना महामारी के समय दूसरे देश से भारत आने वाले व्यक्ति को कागज पर छपी रिपोर्ट दिखानी पड़ती थी लेकिन जब भारत से कोई व्यक्ति विदेश जाता था तो वह अपने मोबाईल पर ही रिपोर्ट को दिखाता था और यह डिजिटल भारत की तस्वीर को दर्शाता है। साथ ही आदरणीय प्रधनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनियाभर के 100 से अधिक देशों को भारत में बनी वैक्सीन मुहैया करवाई। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न सामग्री निःशुल्क मुहैया कारवाई जा रही है, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए हैं, स्वच्छता अभियान के तहत शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है, और आयुष्मान भारत योजना के तहत ₹5 लाख तक निशुल्क स्थास्थ्य कवर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग 3 लाख से ज्यादा गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा गया है। पहले मीलों दूर पैदल चलकर पानी लेकर आना पड़ता था लेकिन अब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर घर में नल से जल पहुंचाया है, महिला सुरक्षा को सम्मान देने के लिए शौचालय बनाकर जनता को सौंपा गया है। 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में हर वर्ग के 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का संकल्प लिया है। विपक्षी पार्टियों ने किन्नर समाज के लिए कोई भी कार्य नहीं किया, लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किन्नर समाज को भी आयुष्मान भारत से लाभ देने का संकल्प लिया है। पूर्ववर्ती सरकरों ने 40 वर्षों से लंबित वन रैंक वन पेंशन की मांग को सदैव नजरअंदाज किया लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भाजपा सरकार में वन रैंक वन पेंशन लागू किया है और इस योजना के अंतर्गत ₹1 लाख करोड़ खर्च किए हैं। पहले खराब आधारभूत संरचना के कारण सेना के कॉन्वॉय को सफर में काफी समय लग जाता था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 वर्षों में बेहतर आधारभूत संरचना के लिए 13 हजार 500 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है और उत्तराखंड की 22 परियोजना में 947 किलोमीटर की सड़क का निर्माण हो रहा है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तराखंड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। कर हस्तांतरण से मिलने वाले पैसे जनता को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने चार गुना बढ़ा दिया और अनुदान राशि को दोगुना कर दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत के अंतिम गांव को देश का प्रथम गांव माना है और इसी दृष्टिकोण से इन क्षेत्रों का विकास किया है। इस पहले के लिए उत्तराखंड के 51 गांव चिन्हित किए गए हैं जिनके सर्वांगीण विकास के लिए ₹758 करोड़ आवंटित किए गए है। उत्तराखंड में चार धाम सड़क, रेलवे और मसूरी के लिए पर्यटन विकास जैसे कई कार्य हो रहे है। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू किया गया है, और आयुष्मान भारत के साथ अटल आयुष्मान भारत को जोड़ा गया है। देहरादून में टर्मिनल हवाई अड्डा तैयार हुआ है जिस पर साल भर में 47 लाख यात्री उतरते है। देहरादून को स्मार्ट सिटी की पहल से जोड़ा गया है। 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत हर घर पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा और आने वाले समय में बिजली का बिल शून्य हो जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना ₹6000 दिए जा रहे हैं और यह अनुदान आगामी 5 वर्षों तक भी जारी रहेगा। कांग्रेस शासन में उनकी विधानसभा में इंदिरा आवास योजना के तहत 2 घर आवंटित किए जाते थे, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में 4 करोड़ पक्के घरों का निर्माण किया गया है। भाजपा के 2024 लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संकल्प लिया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर और बनाए जाएंगे। श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा और एनडीए का संकल्प पत्र एक ही है लेकिन विपक्षी इंडी गठबंधन के घटक दलों का अलग अलग घोषणा पत्र है। विपक्षी इंडी गठबंधन जब एक संयुक्त घोषणा पत्र में सहमत नहीं हो पा रहे हैं तो वे लोग एक-दूसरे से कैसे सहमत होंगे और कैसे देश के विकास की राह प्रशस्त करेंगे। इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का कुनबा है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कहना है कि भ्रष्टाचार हटाओ लेकिन इंडी गठबंधन का मानना है भ्रष्टाचारियों को बचाओ। कांग्रेस के शासन में कई घोटाले हुए हैं जिसमें कोयला घोटाला, 2 जी घोटाला, 3 जी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला शामिल है। कांग्रेस ने अंतरिक्ष, पाताल, धरती सहित तीनों लोकों में भ्रष्टाचार किया है। इंडी गठबंधन के सभी नेता भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त है जिसका परिणाम यह है कि इंडी गठबंधन के आधे नेता या तो बेल पर हैं या जेल में हैं। श्री नड्डा ने जनता से टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह को विजयी बनाकर देश में फिर बार कमल खिलाने की अपील की।