बदलते समय में भारत को और ज्यादा ताकतवर बनना ही होगा: नरेन्द्र मोदी

| Published on:

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और गाजीपुर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से विकास और सुशासन के प्रतीक भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार को एक बार पुनः प्रचंड बहुमत से बनाने का आह्वान किया।

श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं भाजपा-नीत एनडीए के पक्ष में इस अपार जन-समर्थन ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के नतीजे तय कर दिए हैं। अपना दल हो, निषाद पार्टी हो या भाजपा – उत्तर प्रदेश में मैं जहां-जहां गया हूं, इस गठबंधन के लिए एक भारी समर्थन, उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा है। पांच चरणों में भारतीय जनता पार्टी यूपी में अपना परचम लहरा चुकी है। यूपी में भाजपा की सरकार बननी तय है लेकिन, रिकार्ड जीत दिलाने के लिए एक एक वोट जरूरी है। डबल इंजन सरकार को आपका एक-एक वोट ऊर्जा देगा। आपका एक-एक वोट उन घोर परिवार वादियों को करारा जवाब देगा।

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया में जो हालात बनें हैं, वो सब लोग देख रहे हैं। ये भारत का बढ़ता सामर्थ्य ही है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं। ऑपरेशन गंगा के तहत कई हजार नागरिकों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है। इस मिशन को गति देने के लिए भारत ने अपने 4 मंत्रियों को भी वहां पर भेज दिया है। संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना और वायुसेना को भी लगा दिया गया है। मैं आज देश के लोगों को ये भी विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

श्री मोदी ने कहा कि बदलते समय में भारत को और ज्यादा ताकतवर बनना ही होगा। भारत तभी ताकतवर बनेगा, जब दूसरे देशों पर भारत की निर्भरता कम से कम होगी। जो लोग आत्मनिर्भर भारत अभियान का मजाक उड़ाते हों, जो भारत की सेनाओं के अपमान करते हों, जो भारत के उद्यमियों की मेहनत से चल रहे मेक इन इंडिया अभियान का मखौल उड़ाते हों, वो घोर परिवारवादी लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते। इन घोर परिवारवादियों ने कदम कदम पर भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ये अपमान यूपी के लोगों का अपमान है।

जनता से अपील करते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज आपसे आग्रह करने आया हूं कि आपको इस परिस्थिति में जीने के लिए जिन्होंने मजबूर किया है, ऐसे लोगों को आप कभी माफ मत करना। हमनें हजारों घर सोनभद्र और गाजीपुर में बनाए हैं। जिन लोगों को अब तक घर नहीं मिल पाया है, उन्हें भी 10 मार्च के बाद फिर से योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनने के बाद पक्के घर बनने का काम तेजी से आगे बढ़ेगा और एक-एक परिवार को पक्का घर मिलेगा। हम गरीबों को घर दे रहे हैं। घर में बिजली, पानी ,शौचालय, गैस और आयुष्मान कार्ड का प्रबंध कर रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत घर-घर में नल से जल पहुंचा रहे हैं। इसके गरीबों के लिए घर और घर में नल से जल पहुंचाने के इन दो योजनाओं पर ही इस बार के बजट में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की है।

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों बाद आज भगवान बिरसा मुंडा सहित अनेक जन-जातीय सेनानियों, क्रांतिवीरों के योगदान को हमारी सरकार ने राष्ट्रीय पहचान दी है। भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का बड़ा लाभ भी इन क्षेत्रों के किसानों को मिला है। अकेले सोनभद्र जिले में 2 लाख से अधिक किसानों के खातों में 350 करोड़ रुपये से भी अधिक की रकम जमा हो चुकी है। हमारी सरकार छोटे किसानों की जरुरतों पर भी ध्यान दे रही है। आज गाजीपुर के 5 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत करीब 850 करोड़ रुपये जमा किये गए हैं।

श्री मोदी ने कहा कि इन घनघोर परिवारवादियों के राज में क्या कुछ नहीं हुआ! इन घोर परिवारवादियों ने हमारे दलित भाई बहनों की बस्तियां जलाई थी। गाजीपुर के लोग वो दौर भी नहीं भूले जब हमारे एक होनहार साथी कृष्णानंद राय जी को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। दंगों के दौरान खुली जीप में घूमने वाले आज घुटनों पर हैं। पहले की सरकारों के समय जो दहशत थी, उसकी जगह अब गरीबों के कल्याण ने ले ली है। गाजीपुर को उन परिस्‍थतियों से निकालकर योगी शासन में गाजीपुर के विकास को प्राथमिकता दी गई है। गाजीपुर का विकास सरकार की प्राथमिकता थी और इसे करके रहेंगे। आपकी बहुत बड़ी समस्‍या कनेक्टिविटी की थी। इस पर विशेष ध्‍यान दे रहे हैं आपको याद होगा ताड़ीघाट पुल की मांग छह दशक से थी। हमारी सरकार ने इसे पूरा किया। पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे भी शुरू हो चुका है। हमने गाजीपुर को काशी से जोड़ने के लिए हाइवे का निर्माण कराया है। गाजीपुर को बलिया और आजमगढ़ और बक्‍सर से जोड़ने का ऐसा ही काम चल रहा है।

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार, उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। इस पर देशभर में 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यही काम इन घोर परिवारवादियों को करना होता, तो वो आपको दाने-दाने के लिए तरसा देते और सारा पैसा खुद खा जाते। ये लोग इतने असंवेदनशील हैं कि दिव्यांग, वृद्ध और असहाय की पेंशन का पैसा भी खा जाते थे। आज भी इन लोगों की सोच वही है। महलों में जीने वाले, महंगी गाड़ियों में घूमने वाले कभी भी गरीब का दर्द नहीं समझ सकते। इन्हें माताओं-बहनों को चूल्हे के धूंए से जो तकलीफ होती है, उसका अंदाजा तक नहीं था। हमारी सरकार ने गाजीपुर की 2.5 लाख माताओं-बहनों को उज्ज्वला का गैस कनेक्शन दिया है। ये वही परिवारवादी हैं जो शौचालय की बात करने पर हम लोगों का मजाक उड़ाते थे। इन परिवारवादियों को हमारी माताओं बहनों की असहनीय पीड़ा भी कभी समझ नहीं आई। इस पीड़ा को दूर करने का काम भी हमारी सरकार ने किया है।

श्री मोदी ने कहा कि आज भी इनकी नजर आपके विकास के लिए आए पैसों पर है, इसलिए आपको इन परिवारवादियों से सावधान रहना जरूरी है। आपको ध्‍यान रखना है घोर परिवार वादियाें की नजर आपको मिलने वाली राशि पर है। ऐसे लोगों को जगह नहीं देनी है। गरीब के घर में बीमारी आ जाए तो इलाज का खर्च परिवार की कमर तोड़ देता है। हमने गाजीपुर के सवा दो लाख से अधिक गरीब परिवारों को आयुष्‍मान भारत का सुरक्षा चक्र दिया है। लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा मिले इसके लिए पूर्वांचल में मेडिकल कालेजों की संख्‍या बढ़ाई है। महर्षि विश्‍वामित्र कालेज भी खोला गया। विश्‍वनाथ सिंह गहमरी की बात याद आती है। ये घोर परिवारवादी चाहते हैं कि गरीब लोग जातियों में बंट और बिखर जाएं। वे आपस में लड़ते रहें और परिवारवादियों का खेल चलता रहे। आपके लिए अपने क्षेत्र का विकास अपने देश का विकास अपने बच्‍चों का उज्‍जवल भविष्‍य आपके लिए सर्वोपरि है। माताओं बहनों बुजुर्गों को प्रार्थना करना चाहता हूं आपको जिस मुसीबत में अब तक जिंदगी जीनी पड़ी कोई नहीं चाहेगा उनके बच्चों को इस तरह जीना पड़े कतई नहीं चाहेगा। आपको भाजपा और सहयोग के रूप में एनडीए के साथी को जिताना होगा। आप घर-घर जाएं, मतदाताओं से मिलें और सभी को मेरा प्रणाम पहुंचाएं।