केसीआर ने केवल अपने परिवार का भला किया है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को जुबली हिल्स (हैदराबाद), तेलंगाना के बालानगर मंडल अंतर्गत बूथ संख्या 264 पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 107वें एपिसोड को सुना। मन की बात कार्यक्रम को सुनने के पश्चात उन्होंने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेलंगाना में भ्रष्टाचारी और तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा पार करने वाली केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकते हुए भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री व तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष श्री जी. किशन रेड्डी, मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा एवं पार्टी के अन्य नेता व गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जुबली हिल्स से भाजपा प्रत्याशी श्री दीपक रेड्डी भी उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम देश को दिशा और दृष्टि देने के साथ-साथ देश के नागरिकों से संवाद का अनोखा प्रयास है। ख़ूबसूरती इस कार्यक्रम की ऐसी है कि इस कार्यक्रम में आज तक उन्होंने कभी कोई राजनीति की बात नहीं की और न ही राजनीतिक उद्देश्यों के लिए उन्होंने इस मंच का कभी उपयोग किया है। 107 एपिसोड तक ‘मन की बात’ का तारतम्य बनाये रखना, इसे प्रभावी बनाए रखना कोई छोटी बात नहीं है। देश और समाज को एक कार्यक्रम के माध्यम से एक सूत्र में कैसे पिरोया जा सकता है, इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण है ‘मन की बात’ कार्यक्रम।

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना राज्य की स्वतंत्रता के लिए जूझने वाले लोगों को कांग्रेस की सरकार में गोलियों से मारा गया था। इसके लिए 1,500 से अधिक लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। पहले तेलंगाना राज्य समिति, तेलंगाना को स्वतंत्र राज्य बनाने की लड़ाई लड़ रहा था, किन्तु आज तेलंगाना राज्य बनने के बाद केसीआर अपने परिवार की लड़ाई लड़ने लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने परिवार को आगे ले जाने के लिए केसीआर ने हजारों लोगों को पीछे धकेला है।

 श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अनेक घोटाले किए जिनमें उन्होंने पनडुब्बी घोटाला, हेलिकॉप्टर घोटाला, 2G घोटाला, कॉमन वेल्थ गेम्स घोटाला, कोयला घोटाला, चावल घोटाला आदि कई घोटाले शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी ने आकाश, पाताल, धरती, जल हर जगह घोटाला किया। उन्होंने कहा कि ‘कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना’ केसीआर के लिए एटीएम बन गई है। यह प्रोजेक्ट 38000 करोड़ का था, जिसे केसीआर ने 1 लाख 20 हजार करोड़ का कर दिया। साथ ही, उन्होंने केसीआर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार द्वारा चलाया जा रहा ‘धरणी पोर्टल’ गरीब लोगों की जमीन को हड़पने का एक जरिया है। केसीआर के सभी विधायकों ने गरीब लोगों की जमीन हड़प कर अमीरों को ज्यादा दाम मे बेचा है।

 आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीआरएस और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बीआरएस और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों ही पार्टी भ्रष्टाचारी पार्टियां है। उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तेलंगाना के लोगों को 20 लाख मकान देना तय किया गया था, किन्तु केसीआर ने लोगों को गुमराह करके लाभार्थियों को मकान मिलने से रोका। प्रधानमंत्री आवास योजना को रोककर केसीआर ने 2 BHK योजना चलाई, किन्तु आज तक एक भी फ्लैट लोगों को नहीं मिल पाया। केसीआर की सरकार घोटालों पर घोटाले करने वाली सरकार है। कांग्रेस और बीआरएस, चोर चोर मौसेरे भाई है। बीआरएस का मतलब ‘भ्रष्टाचार राक्षसुला समिति’ है।  कांग्रेस का मतलब है करप्शन, कमीशन क्रिमिनलाइजेश है, इनका एक ही मकसद है लोगों से सेवा कराओ और खुद मेवा खाओ।

 श्री नड्डा ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल और यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया के सभी देश आर्थिक दृष्टि से लड़खड़ा गए किंतु इतना सब हो जाने के पश्चात भी भारत अटूट और अड़िग खड़ा है। दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था कोई और नहीं, केवल भारत है। आज भारत 11 वे नंबर से 5 वे नंबर की अर्थव्यवस्था बनकर मजबूती से खड़ा है।

 भाजपा अध्यक्ष ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज से 9 साल पहले हर मोबाइल पर लिखा होता था ‘मेड इन चाइना’ लेकिन आज हर मोबाइल ‘मेड इन इंडिया’ है। आज भारत वैश्विक पटल पर इस्पात उत्पादन में दूसरे नंबर पर है, दिवाली के दौरान भारतीय बाजार में 4 लाख करोड़ रुपए की खरीदारी हुई है, 11 लाख गाड़ियां खरीदी गई हैं, 55 लाख मोटरसाइकिल खरीदी गई हैं और ऑटोमोबाइल उद्योग में आज हम तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने देश की इन उपलब्धियों पर इसे बदलते भारत की संज्ञा दी। 

 श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड़ लोगों को 5 किलो चावल – गेहूं और 1 किलो दाल निशुल्क मिल रहा है। आज भारत के 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 12 करोड़ इज्जत घर बनाए, पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ घर बनवाए गए और 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सिलेंडर दिया गया।

 माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार का गठन होने पर प्रतिवर्ष 4 सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे, धान का एमएसपी 3,100 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा, खाद सब्सिडी के साथ-साथ गरीब किसानों को 2,400 रुपए की छूट और दी जाएगी और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बीआरएस और कांग्रेस दोनों को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए जनता से अपील की कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार पूरे देश में राष्ट्रीय महामार्ग बना रही है और नित नए विकास कार्य कर रही है, इसलिए अगर आप चाहते हैं कि तेलंगाना भी विकास यात्रा में शामिल हो, तो 30 नवंबर को भाजपा को वोट देकर विजयी बनाएं।