पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया : जेपी नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को अपने पश्चिम बंगाल प्रवास के दौरान मालदा के शाहपुर में लगभग तीन हजार किसानों के साथ पार्टी के राज्यव्यापी कार्यक्रम “कृषक सुरक्षा सह-भोज” में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण किसानों को संबोधित किया। श्री नड्डा जी इसके पश्चात् मालदा में एक भव्य रोड शो भी करेंगे और नादिया से पश्चिम बंगाल में ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत भी करेंगे। इससे पहले मालदा पहुँचने पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत किया गया।

शाहपुर, मालदा में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन हजार से अधिक किसानों के साथ ‘कृषक सुरक्षा सह-भोज’ में शामिल हुए। ज्ञात हो कि 09 जनवरी 2020 को भाजपा अध्यक्ष ने बर्धमान से ‘कृषक सुरक्षा’ अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता राज्य के 40,000 ग्राम सभाओं में ग्राम सभाएं कर ‘एक मुट्ठी चावल’ का दान लेते हुए किसानों के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता का प्रण ले रहे हैं। हजारों किसानों के साथ माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने भोजन किया और किसानों के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता जताई। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप घोष, लोक सभा संसद सुश्री देबोश्री चौधरी, श्री महादेव सरकार, श्री अरविंद मेनन और सांसद श्री खोगेन मुर्मू सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम में भारी संख्या में किसान उपस्थित थे और उनका जोश देखते ही बनता था। इससे पहले श्री नड्डा ने सेन्ट्रल इंस्टीटयूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर में प्राध्यापकों एवं रिसर्चरों से संवाद किया और कहा कि सेन्ट्रल इंस्टीटयूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर समेकित खेती के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रहा है। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि किसानों की आय को बढ़ाने की दिशा में यह संसथान काम कर रहा है। केंद्र सरकार का पूरा सहयोग इस संस्थान को मिलता रहेगा और यह अपने लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।

किसानों को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कृषक सुरक्षा अभियान के तहत अब तक पश्चिम बंगाल के लगभग 35 लाख किसान जुड़ चुके हैं। अब तक 35 हजार गाँव तक हमारा यह अभियान पहुँच चुका है, लगभग 33 हजार ग्राम सभाएं हो चुकी हैं। जल्द ही हम राज्य के 40,000 गाँव तक पहुंचेंगे।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के हर किसान को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दे रहे हैं लेकिन ममता दीदी ने अपनी जिद और अपने अहंकार में किसान हितैषी इस योजना को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने दिया जिसके कारण यहाँ के लगभग 70 लाख किसान इस योजना के लाभ से अब तक वंचित हैं। अब तक देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 7 किस्तें अर्थात 14,000 रुपये दिए जा चुके हैं लेकिन पश्चिम बंगाल के 70 लाख किसानों को ममता दीदी की किसान विरोधी नीति के कारण एक भी रुपया नहीं मिल पाया है। इस योजना को रोक कर ममता दीदी ने राज्य के किसानों के साथ विश्वासघात किया है। पश्चिम बंगाल के लगभग 25 लाख किसानों ने जब केंद्र सरकार को स्वयं से इस योजना से जुड़ने की अर्जी दी तो ममता दीदी कहती हैं कि वह भी अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लागू करेंगी। ममता दीदी, अब जब पश्चिम बंगाल का चुनाव आ गया तो अब पछताए होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत। अभी भी ममता दीदी ने किसानों के नाम के साथ उनके बैंक एकाउंट की सूची केंद्र सरकार को नहीं सौंपी है।

श्री नड्डा ने कहा कि अब तो पश्चिम बंगाल में ऐसी स्थिति है कि जब हम बोलते हैं तो सामने से राज्य की जनता ‘जय श्री राम’ के नारे लगाती है। आज जब मैं सड़क मार्ग से यहाँ आ रहा था तो पूरा आसमान ‘जय श्री राम’ के नारे से गुंजायमान हो रहा था। लेकिन, मुझे समझ नहीं आता कि ममता दीदी को आखिर गुस्सा क्यों आता है? यदि ममता दीदी ने किसानों की सेवा की होती तो आज ममता दीदी को ये दिन नहीं देखने पड़ते! ममता दीदी, पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है और किसानों को उनका हक मिल कर रहेगा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नाबार्ड द्वारा 2016-17 में किसानों की जो औसत मासिक आमदनी बताई गई थी, उस लिहाज से पश्चिम बंगाल 29 राज्यों में 24वें स्थान पर आता है। अभी भी यहाँ सिंचाई की सुविधा नहीं है, अनाज के भंडारण की सुविधा नहीं है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपये दिए हैं ताकि किसान स्वयं अपने बारे में विकास के लिए सोच सकें और आगे बढ़ सकें। 

श्री नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने पीसी-भाइपो को टाटा-बाय बाय करने का मन बना लिया है। उन्होंने चावल चोर – तिरपाल चोर को सबक सिखाने का निर्णय ले लिया है। राज्य की जनता जान गई है कि चावल चोर, तिरपाल चोर कौन है, तोलाबाजी कौन कर रहा है। मेरा आपसे निवेदन है कि इस बार ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ कर विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाइये।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों को उनकी फसल पर लागत मूल्य का डेढ़ गुना एमएसपी देने का तय किया है। इसके अतिरिक्त कृषि के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए हजारों करोड़ों की तीन परियोजनाएं शुरू की गई हैं। मधुमक्खी पालन के लिए राष्ट्रीय शहद मिशन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है ताकि किसान इससे लाभ उठा सकें। आपको जानकार ख़ुशी होगी कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने पिछले दिसंबर में 100वीं किसान रेल की शुरुआत की जो महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक के लिए रवाना हुई। इससे पश्चिम बंगाल के किसानों, पशुपालकों, मछुआरों की पहुंच मुंबई, पुणे, नागपुर जैसे महाराष्ट्र के बड़े बड़े बाजारों तक हो गई है। उन्होंने कहा कि धान के प्रोक्योरमेंट की बात करें तो उस पर लगभग 64,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। माइक्रो इरिगेशन के लिए नाबार्ड की ओर से लगभग 10,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। लगभग 25,000 करोड़ रुपये की लागत से पश्चिम बंगाल में 665 किमी राष्ट्रीय राज्यमार्ग बनाया जा रहा है। ईस्ट कोस्ट कॉरिडोर और वेस्ट कोस्ट कॉरिडोर के विकास के माध्यम से पश्चिम बंगाल के विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। 

श्री नड्डा ने कहा कि मैं प्रण लेता हूँ और किसानों को विश्वास दिलाता हूँ कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को उनका संपूर्ण अधिकार मिलेगा और उनकी आय को बढ़ाने के लिए सभी प्रयास किये जायेंगे। पश्चिम बंगाल के विकास के लिए हम कटिबद्ध हैं। किसानों ने जिस तरह से ‘कृषक सुरक्षा’ अभियान को लेकर गर्मजोशी दिखाई है और जिस मेहनत से अपने स्टॉल लगाए, उनकी परिश्रम बेकार नहीं जायेगी।