‘मन की बात’ एक सामाजिक आंदोलन है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज, रविवार को ग्रुरुग्राम (हरियाणा) के कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-27 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 89वें संस्करण को बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुना और कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम की प्रमुख बातों को जन-जन तक पहुंचाने तथा आम लोगों के साथ इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनने की अपील की। कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़, पूर्व सांसद सुधा यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़, पार्षद एवं डिप्टी मेयर श्रीमती सुनीता यादव, श्री अनिल यादव, मंडल अध्यक्ष श्री अभिषेक गुलाटी, बूथ अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ सिद्धू और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ संजय मयूख सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ भारतीय जनता पार्टी और मेरे लिए लोकतंत्र का उत्सव होता है। मैं हर महीने देश के किसी न किसी भाग में एक बूथ पर बूथ कार्यकर्ताओं के साथ “मन की बात” कार्यक्रम को सुनता हूँ और इसके बारे में अपने अनुभवों को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साझा करता हूँ। आज फिर एक सुखद संयोग बना है कि इस कार्यक्रम में पार्टी के बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष भी यहाँ उपस्थित हैं। यही भारतीय जनता पार्टी की ताकत है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में लगभग 10.40 लाख चुनाव बूथ हैं जिसमें हम साढ़े पांच लाख से अधिक बूथ पर एकसाथ बैठकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं और उनके द्वारा कही गई बातों पर चिंतन-मनन करते हैं। इसी तरह आगे बढ़ते-बढ़ते हम सभी 10.40 लाख बूथों पर इस कार्यक्रम को आयोजित करेंगे।

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का यह लोकप्रिय कार्यक्रम 03 अक्टूबर 2014 को प्रारंभ हुआ था और तब से लगातार यह कार्यक्रम निरंतर जारी है। आज इस कार्यक्रम का 89वां संस्करण पूरा हुआ। इस कार्यक्रम की सबसे खूबसूरत बात यह है कि आज तक हमारे प्रधानमंत्री जी ने इस मंच से एक बार भी राजनीति की बात नहीं की। उन्होंने इस कार्यक्रम में हमेशा राष्ट्र निर्माण, देश की महान संस्कृति की प्रतिस्थापना और देश के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने की बात की है और हमारा परिचय ऐसे कर्मशील लोगों से कराया है जो बिना किसी प्रसिद्धि के अनवरत ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की कल्पना को मजबूत करने के लिए अहर्निश कार्य में लगे होते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने हमेशा इस कार्यक्रम में सामाजिक समरसता के साथ प्रासंगिक विषयों को उठाया है और देशवासियों का मार्गदर्शन किया है। यही इस कार्यक्रम की विशेषता है।

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पर्यावरण की बात की, स्वच्छता के संस्कार की बात की और ऐसे गुमनाम लोगों से देश का परिचय कराया जो मजबूत और समृद्ध भारत की कल्पना को मजबूती देने के प्रयास में लगे हुए हैं। उन्होंने आज हमारा परिचय पश्चिम बंगाल में पुरुलिया की सिद्धो-कानो-बिरसा यूनिवर्सिटी में संथाली भाषा के प्रोफेसर श्रीपति टूडू जी से कराया जिन्होंने संथाली समाज के लिए उनकी ‘ओल चिकी’ लिपि में, देश के संविधान की कॉपी तैयार की है। आज प्रधानमंत्री जी ने आगरा के कचौरा गाँव में मीठा पानी पहुंचाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले किसान कुंवर सिंह जी से हमारा परिचय कराया। उन्होंने आंध्र प्रदेशके मर्कापुरम में रहने वाले हमारे साथी देशवासी श्री राम भूपाल रेड्डी जी से हमारा परिचय कराया जिन्होंने बेटियों की शिक्षा के लिए अपने रिटायरमेंट की पूरी रकम दान कर दी। उन्होंने जापान के हिरोशि कोइके जी के बारे में भी चर्चा की जो महाभारत प्रोजेक्ट का निर्देशन कर रहे हैं। उन्होंने बाबा केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर स्वच्छता का संस्कार अपनाने की सलाह भी दी है और वहीं इस कार्य में लगे तीर्थयात्रियों के कार्यों की सराहना भी की है। उन्होंने भारत की एक बेटी कल्पना से भी हमारा परिचय कराया जिसने तीन महीने में कन्नड़ सीख कर 10वीं की परीक्षा पास की, वह भी कन्नड़ भाषा में 92 अंकों के साथ।

श्री नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कोरोना के दौरान लगातार जनता की हौसला अफजाई की। उन्होंने योग और आयुर्वेद को अपनाने की सलाह दी ताकि देशवासी मानसिक तौर पर स्वस्थ रह सकें। जब कोरोना काल में दुनिया के बड़े से बड़े देश अपने आप को असहाय महसूस कर रहे थे तब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे लार्जेस्ट और फास्टेस्ट वैक्सीनेशन प्रोग्राम इम्प्लीमेंट हो रहा था और वह भी सभी देशवासियों के लिए बिलकुल मुफ्त। आज देश में 192 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। इसलिए, आज हम सुरक्षित हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से 9 महीने में ही देश में दो-दो वैक्सीन का निर्माण हुआ। हमने दुनिया के 100 देशों तक मेड इन इंडिया वैक्सीन पहुंचाई। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत होने पर एक ही सप्ताह में इस के उत्पादन में लगभग तीन गुना वृद्धि हुई और रेलवे, जहाज और ट्रकों के अनगिनत फेरों से यह सुनिश्चित किया गया कि देश के किसी भी अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई दिक्कत न हो। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने ऑक्सीजन सप्लाय में लगे सभी ट्रेन चालकों, ट्रक ड्राइवरों और पायलटों के साथ संवाद कर उनके अनुभवों को देशवासियों के साथ साझा किया।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ‘मन की बात’ एक सामाजिक आंदोलन है जिससे हमें हमारे देशवासियों के महान कार्यों के बारे में पता चलता है। यह भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता की जिम्मेवारी है कि मन की बात कार्यक्रम को हम अकेले घर पर न सुनें बल्कि किसी न किसी बूथ पर समाज के लोगों के साथ बैठ कर इस कार्यक्रम का आनंद लें और कार्यक्रम की प्रेरणादायी बातों पर खुद भी अमल करें और दूसरों से भी इसे साझा करें। मैं स्वयं हर महीने किसी न किसी बूथ पर आप जैसे कर्मठ बूथ कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेता हूँ। आप सबसे जुड़ने से मुझे भी प्रेरणा मिलती है। भारतीय जनता पार्टी लगातार इस कार्य में लगी हुई है कि समाज जागृत हो और पार्टी सेवा भाव के साथ गैर-राजनीतिक विषयों पर भी आगे बढ़े। कल मैंने दोपहर एक बजे गुरुग्राम में इस कार्यक्रम से जुड़ने की इच्छा जताई। इतने कम समय में जिस तरह से अच्छे तरीके से आप सब ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाया है, मैं इसके लिए आप सबको धन्यवाद देता हूँ। मैं पुनः आप सबसे निवेदन करता हूँ कि आप हर महीने के अंतिम रविवार को होने वाले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्र जागरण के इस लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ को समाज के लोगों के साथ सुनें और इस कार्यक्रम के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं।