मीनाक्षी लेखी ने प्रदर्शनी ‘भारतमाता एवं भारत के नायक’ का उद्घाटन किया

| Published on:

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की प्रमुख पहल के तहत केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने 18 नवंबर 2021 को ललित कला अकादमी (नेशनल एकेडमी ऑफ आर्ट) में एक सप्ताह तक चलने वाली प्रदर्शनी का आज उद्घाटन किया। ललित कला अकादमी ने कमल आर्ट गैलरी के सहयोग से ‘भारतमाता एवं भारत के नायक’ नामक प्रदर्शनी का आयोजन किया है। जाने-माने कलाकार श्री पवन वर्मा “शाहीन” द्वारा बनाये गए चित्रों को इस प्रदर्शनी में दर्शाया गया है।

प्रदर्शनी का उद्घाटन ललित कला अकादमी के प्रोटेम चेयरमैन डॉ उत्तम पचर्ने और कमल आर्ट गैलरी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री कमल चिब की उपस्थिति में किया गया।

प्रदर्शनी में रवींद्रनाथ टैगोर, सरदार वल्लभभाई पटेल, एपीजे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसी प्रमुख हस्तियों के चित्र दर्शाए गए हैं।

यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए 18 से 24 नवंबर 2021 तक सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुली रहेगी।