मोदी की विरासत तो सबकी है, सबके लिए है: प्रधानमंत्री

| Published on:

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज रविवार को उत्तर प्रदेश के इटावा और धौरहरा में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सनातन विरोधी चरित्र और परिवारवादी राजनीति पर जमकर निशाना साधा। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, मैनपुरी प्रत्याशी श्री जयवीर सिंह, इटावा प्रत्याशी श्री राम शंकर कठेरिया, कन्नौज प्रत्याशी श्री सुब्रत पाठक, धौरहरा प्रत्याशी श्रीमती रेखा अरुण वर्मा, सीतापुर प्रत्याशी श्री राजेश वर्मा और खीरी प्रत्याशी श्री अजय मिश्रा टेनी सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे। धौरहरा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व के संसद सत्र में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव द्वारा दिए गए वक्तव्य को स्मरण करते हुए कहा कि मुलायम सिंह ने कहा था कि ‘मोदी जी आप दोबारा चुनकर आ रहे हैं’ और वो आशीर्वाद में सफल भी हुआ। संयोग से मुलायम सिंह के भाई भी इन चुनावों में भाजपा को विजय दिलाने की अपील कर रहे हैं। देशवासियों ने मोदी की मेहनत देखी है, ईमानदारी से देशवासियों की सेवा करना मोदी का धर्म रहा है और अब मोदी भारत के लिए आने वाले 25 वर्षों का रास्ता बना रहा है। मोदी भारत 1000 वर्षों के लिए सशक्त करने की नींव तैयार कर रहा है। मोदी रहे न रहे देश हमेशा रहेगा। 

श्री मोदी ने कहा कि सपा और बसपा नेता सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के लिए काम रहे हैं जबकि मोदी देश के लिए काम कर रहा हैमोदी-योगी के बच्चे नहीं हैं, वो देशवासियों और उनके बच्चों के भविष्य के लिए खप रहे हैं। ‘विकसित’ में चार शब्द जुड़े हैं, जनता के बच्चों का सुखी संसार। उनकी आय और रोजगार ही वो विरासत है जिसे मोदी आपके बच्चों के नाम लिखना चाहता है लेकिन परिवारवादियों की विरासत गाड़ी, बंगला और राजनीतिक रसूख है। कोई मैनपुरी, कन्नौज और इटावा को अपनी जागीर मानता है तो कोई अमेठी-रायबरेली को अपनी जागीर मानता है। मोदी की विरासत गरीब का पक्का घर, देश की करोड़ों माताओं बहनों को मिले शौचालय, दलित-पिछड़ों को मिली बिजली, गैस, नल, नि:शुल्क राशन और नि:शुल्क इलाज है। मोदी की विरासत सबकी है और सबके लिए है। शाही परिवार के वारिस ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनेंगे ये कुप्रथा भी चाय वाले ने तोड़ दी है। आज देश में राजा राम मोहन राय जी का नाम लिया जाता है क्योंकि उन्होंने कई कुप्रथाएं तोड़ दी हैं, ऐसे ही भविष्य में कहा जाएगा कि एक चाय वाले प्रधानमंत्री ने एक ऐसी कुप्रथा को तोड़ दिया कि अब गरीब का बेटा भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन सकता है। 

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि सपा और कांग्रेस की बातें और वादे दोनों झूठे हैंसपा-कांग्रेस के नारे तो झूठे हैं ही, नीयत में भी खोट है। ये लोग लगातार झूठ बोलते हैं चाहे उससे देश और समाज का कितना भी नुकसान क्यों न हो जाए। सपा-कांग्रेस के लोगों ने देश को कोरोना के संकट काल में भी नहीं छोड़ा था। मोदी तब एक-एक जीवन बचाने में जुटा था। देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना का टीका बनाया लेकिन सपा और कांग्रेस के लोग टीके को भी बदनाम करते थे। खुद चोरी-छुपके टीके लगवाते थे, लेकिन टीवी पर लोगों को भड़काते थे ताकि हाहाकार फैले और मोदी के माथे पर पाप लगे। अब देश के लोकतंत्र और संविधान को लेकर झूठ फैलाने में कांग्रेस-सपा एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, क्योंकि मोदी ने इनके वोट बैंक और तुष्टीकरण की पोल खोल दी है। देश के संविधान निर्माताओं ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। बाबा साहब अंबेडकर और नेहरू जी ने भी कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए, लेकिन अब सपा-कांग्रेस और इनके सहयोगी एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैंकर्नाटक में रातों-रात फतवा जारी कर पूरे मुस्लिम समुदाय को ओबीसी घोषित कर दिया गया। ओबीसी समुदाय के हक के 27 प्रतिशत आरक्षण का बड़ा हिस्सा चोरी कर लिया गया। उत्तर प्रदेश में यदि ऐसा हुआ तो यादव, मौर्य, पाल, जाटव और शाक्य समाज के हक छीन लिए जाएंगे। यह बहुत बड़े खतरे की गारंटी है। सपा के लोग जिस समाज का ठेकेदार होने का दावा करते हैं, यह भ्रम भी बहुत जल्द ही टूट जायेगा। समाजवादी पार्टी को पूरे प्रदेश में उम्मीदवार बनाने के लिए अपने परिवार के बाहर कोई यादव नहीं मिला जबकि भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता बड़े से बड़े पद पर पहुंच सकता है और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव इसका ज्वलंत उदाहरण हैं। 

श्री मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की खोंटी नीयत का हिसाब बहुत लंबा है। 5 वर्ष पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिरों के दर्शन कर रहा था। कांग्रेस के शहजादे ने तो कोट के ऊपर जनेऊ पहन लिया था लेकिन अब मंदिरों के दर्शन बंद हैं और कोट के ऊपर पहना हुआ जनेऊ भी उतर गया है। 500 वर्षों के बाद राम मंदिर निर्माण के एतिहासिक पल का साक्षी बनते हुए देश खुश था लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण तक ठुकरा दिया। जब मैंने प्रभु कृष्ण की बनाई द्वारका की पूजा करने के लिए समुद्र के नीचे गया तो कांग्रेस को शहजादे राहुल गांधी ने द्वारका के अस्तित्व पर भी प्रश्न खड़े किए और पूजा का उपहास उड़ाया। स्वयं को यदुवंशी कहने वाले सपा नेताओं के अपने साथी राहुल गांधी, प्रभु श्री कृष्ण की पूजा की आलोचना करते हैं और सपाई इस पर भी चुप रहे। मोदी को गाली देते-देते ये लोग भगवान कृष्ण की भी आलोचना कर रहे हैं और ये तथाकथित यदुवंशी उनकी आरती उतार रहे हैं। 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि सपा शासन में उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित थी, व्यापारियों से फिरौती की मांग होना आम बात थी और जनता की जमीन पर अवैध कब्जे होते थे लेकिन मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल कर उज्ज्वल उत्तर प्रदेश की गारंटी दी है। कट्टा बनाने के काम के लिए कुख्यात हुए उत्तर प्रदेश में आज रक्षा कॉरिडोर बन रहा है। प्रदेश के वस्त्र उद्योग और कन्नौज के इत्र को नई पहचान मिल गई है। देश का गौरव बढ़ाने के लिए जी-20 की बैठकों में भी विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों को कन्नौज का इत्र उपहार में दिया गया था। किसानों और पशुपालकों का हित भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। इटावा के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 700 करोड़ रुपए मिले हैं और भाजपा सरकार ने इस क्षेत्र में हजारों पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण कराया है। इटावा के बाजरे को श्री अन्न के रूप में वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना मोदी की गारंटी है। भाजपा सरकार आलू-टमाटर किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज और फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री बनाने वाली है और इसके लिए किसान उत्पादक संघों को बढावा दिया जा रहा है।

श्री मोदी ने कहा कि मोदी ने गांव की महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाने का संकल्प लिया है। भाजपा सरकार बिजली बिल को शून्य करने के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लेकर आई है जिसके तहत घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी, जिससे जनता को नि:शुल्क बिजली मिलेगी और अतिरिक्त बिजली सरकार को बेचकर जनता कमाई भी कर सकेगी। केन्द्र की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मिले लाभ से हजारों युवा अपना मनपसंद काम कर पा रहे हैं और अब भाजपा ने मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपए का बिना गारंटी का ऋण देने का संकल्प लिया है। इस क्षेत्र में हो रहे विकास से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। श्री मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से कहा कि आगामी चुनाव में जनता सिर्फ सांसद नहीं, अपितु भारत की सरकार चुनने जा रही है। अपने सांसद के रूप में भाजपा प्रत्याशी का चुनाव करने से मोदी सशक्त होगा। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्थानीय प्रत्याशी को विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने और जन-जन तक भाजपा का संदेश पहुंचाने की अपील की।