एनडीए एक आदर्श अलायंस है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज सोमवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अर्थात एडीए की 18 जुलाई को नई दिल्ली में होने वाली बैठक पर विस्तार से चर्चा की। 

श्री नड्डा ने कहा कि कल 18 जुलाई, मंगलवार की शाम नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक आहूत की गई है। इसमें देश के लगभग सभी राज्यों से एनडीए के 38 सहयोगी दल भाग लेंगे। बीते 9 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए (National Democratic Alliance) का दायरा बढ़ा है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी साथी दल देश के विकास की इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट हैं। देश के कोने-कोने से राजनीतिक पार्टियां देश के विकास में समावेश कर रही हैं। राष्ट्र की जनाकांक्षाओं की संपूर्ति के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का ऐतिहासिक विस्तार, आकार ले रहा है। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी विकास हो रहा है। हर फ्रंट पर विकास की नई कहानी लिखी जा रही है चाहे राष्ट्रीय सुरक्षा की बात हो, अंतर्राष्ट्रीय राजनीति या कूटनीति हो या फिर आम जन के सशक्तिकरण की बात हो। 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने गुड गवर्नेंस अर्थात सुशासन के एजेंडे को लेकर संकल्पबद्ध होकर काम किया है और लगातार इस दिशा में काम हो रहा है। उदाहरण के तौर पर अब तक डीबीटी के माध्यम से लगभग 28 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों के एकाउंट में बिना किसी लीकेज के पहुंचाए जा रहे हैं। इससे लाखों करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार पर रोक लगी है और उसका उपयोग कल्याणकारी योजनाओं के लिए हो रहा है। आज सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ, बिना किसी बिचौलिए और भ्रष्टाचार के, आम आदमी तक पहुँच रहा है तथा लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का कारक बन रहा है, यह एनडीए सरकार के गुड गवर्नेंस का ही उदाहरण है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीते 9 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के आम नागरिकों के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है। गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, युवा, महिला – सबके कल्याण एवं उनके जीवन में उत्थान लाने के लिए काम किया जा रहा है ताकि समाज के सभी वर्ग आगे बढ़ें। इस कारण भी एनडीए में राजनीतिक दलों का जुड़ाव बढ़ा है।

श्री नड्डा ने कहा कि एनडीए सरकार ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति रखी है। सरकार का प्रयास व्यवस्था को इतना पारदर्शी बनाने का रहा है, जिससे कि भ्रष्टाचार के लिए कोई गुंजाइश ही न बचे। यही कारण है कि नौ वर्षों के कार्यकाल में सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज देश प्रगति-पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। न केवल राष्ट्रीय स्तर पर देश के विकास को गति मिली है, अपितु विश्व पटल पर भी भारत की साख में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने जिस कुशलता से कोविड जैसी महामारी से का मुकाबला किया तथा विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया वो विश्व के समक्ष एक शासन के एक आदर्श मॉडल का उदाहरण बना है। आज पूरा विश्व उम्मीद के साथ भारत की तरफ देख रहा है, तो इसका मुख्य कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मजबूत नेतृत्व है।

श्री नड्डा ने कहा कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। आज जब रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना के कारण पूरी दुनिया आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है, तब आईएमएफ, मॉर्गन स्टेनली जैसी तमाम अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संस्थाएं कहती हैं कि भारत दुनिया की सबसे स्टेबल और सबसे तेज गति से आगे बढ़ती हुई इकॉनमी है। ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आर्थिक सुधारों और गरीब कल्याणकारी योजनाओं का ही परिणाम है कि बीते 9 साल में देश की गरीबी 22 प्रतिशत से घट कर 10 प्रतिशत पर आ गई है तथा देश में अत्यधिक गरीबी की दर भी एक प्रतिशत से भी कम के स्तर पर बनी हुई है। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए एक आदर्श अलायंस है। एनडीए कोई सत्ता के लिए बना गठबंधन नहीं बल्कि देश की सेवा के लिए बना गठबंधन है। हमारा अलायंस देश को मजबूत करने के लिए है, देश को आगे बढ़ाने के लिए है।

विपक्षी गठबंधन पर करारा हमला बोलते हुए श्री नड्डा ने कहा कि जहाँ तक कांग्रेस और यूपीए की बात है तो यह भानुमति का कुनबा है। मतलब – कहीं का ईंट, कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा। यूपीए इसी तरीके का गठबंधन है। विपक्षी गठबंधन के पास न नेता है, न नीति है, न नीयत है, न निर्णय लेने की ताकत है और न ही इनके पास देश के लिए कोई विजन है। विपक्ष का गठबंधन महज फोटो ऑप के लिए अच्छा है। निहित सत्ता स्वार्थ पर आधारित विपक्षी एकता की बुनियाद बहुत ही खोखली है। विपक्षी गठबंधन यूपीए की 10 साल की सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है। ये परिवारवादी पार्टियां अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए इकट्ठा हुई है ताकि उन पर कोई एक्शन न हो। विपक्षी गठबंधन लगभग 20 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार और घोटालों से बचने के लिए इकठ्ठा हुए हैं।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश ने तय कर लिया है कि 2024 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ना है। हमारी एकता अटल है और देश के हित में है। एक बार पुनः एनडीए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ने के लिए कृत संकल्पित है।