उत्तर प्रदेश की जनता आज भी मुजफ्फरनगर दंगे और कैराना से पलायन के दंश को भूली नहीं है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज उत्तर प्रदेश के हापुड़ और मुरादाबाद में आयोजित जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः 300 से अधिक सीटों के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की। श्री नड्डा ने सर्वप्रथम देशवासियों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं और उत्तर प्रदेश की पावन भूमि को नमन किया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है। दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और युवाओं को समर्पित है। यह सिर्फ विधायक, मंत्री अथवा मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है बल्कि यह उत्तर प्रदेश की नई कहानी लिखने का अवसर है, सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर चलने वाले विकास का चुनाव है।

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने लगभग 45 करोड़ लोगों के लिए बैंकों के दरवाजे खोले जबकि बैंकों का राष्ट्रीयकरण 1971 में हुआ था। 2014 तक देश के केवल लगभग तीन करोड़ लोग ही बैंकिंग से जुड़ पाए थे। कोरोना के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने महिला जन-धन खाताधारकों के एकाउंट में तीन किस्तों में 1,500 रुपये पहुंचाए। हमारी सरकार ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़ों के जीवन में उत्थान लाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग 42 लाख घर बने हैं, जिसमें गैस कनेक्शन, बिजली, पानी और शौचालय का प्रबंध किया गया है। साथ ही, देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ दिया गया। हमारी सरकार ने विकास को जन-जन तक पहुंचाया है। यह किसी जाति या धर्म को देख कर नहीं किया गया। यदि सड़कें बनाई गई तो सबके लिए, बिजली पहुंचाई गई तो हर घर में, जन-धन एकाउंट खोला गया तो सबके खोले गए, गैस कनेक्शन दिया गया तो हर जाति, हर धर्म के लोगों को उपलब्ध कराया गया। उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में डेढ़ करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया और स्वच्छ भारत अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में  लगभग दो करोड़ इज्जत घर बनाए गए। असल गांधी तो चले गए, उसके बाद जितने भी गांधी आए, उन्होंने सिर्फ राजनीति की, उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इनके राज में तो दोनों हाथों से लूट मची रहती थी।

सौभाग्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश में लगभग 80 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई। कोरोना काल में देश के हर नागरिक के दो वक्त की रोटी की चिंता करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश में भी लगभग 15 करोड़ लोग इससे लाभान्वित हुए हैं।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था विगत पांच वर्षों में 7वें से दूसरे स्थान पर आ गई है, दो एम्स बने हैं और मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 से 59 पहुँच गई है। पिछले पांच वर्षों में पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स हैं और जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। ये सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है बल्कि विकास का माध्यम है। इससे लगभग एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। विगत पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में पांच नए एक्सप्रेस-वे बने हैं और ये एक्सप्रेस-वे केवल हाइवे नहीं बल्कि विकास की गंगा है। प्रोडक्ट लिंक इंसेंटिव के माध्यम से लाखों रोजगार सृजित किये जा रहे हैं। लगभग ढाई लाख करोड़ रुपये एमएसपी पर फसलों की खरीद के लिए आवंटित किया गया है। हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत लगभग 60,000 करोड़ रुपये इस बजट में आवंटित किये गए हैं। केन-बेतवा लिंक परियोजना पर लगभग 44 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इससे बुंदेलखंड में पानी की समस्या तो हल होगी है, लाखों हेक्टेयर भूमि भी सिंचित होगी।

उत्तर प्रदेश में विगत पांच वर्षों में कानून-व्यवस्था में हुए आमूल-चूल परिवर्तन को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार में गुंडा और माफिया राज ने पूरे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। उत्तर प्रदेश की जनता आज भी मुजफ्फरनगर दंगे और कैराना से पलायन के दंश को भूली नहीं है। मुजफ्फरनगर दंगे पर तो सुप्रीम कोर्ट ने भी सपा की अखिलेश सरकार को फटकार लगाई थी कि ये दंगे सपा सरकार की नाकामी का नतीजा है। सुप्रीम कोर्ट ने तब यह भी कहा था कि दंगा पीड़ितों को मुआवजा देने में भी सपा सरकार की ओर से इस तरह व्यवस्था की गई कि एक धर्म विशेष के लोगों को ही लाभ मिले। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार की लापरवाही के साथ-साथ मुजफरनगर की त्रासदी प्रशासनिक नाकामी भी है। ये सारी बातें इस चीज को दर्शाती है कि किस तरीके से उस समय की अखिलेश यादव सरकार काम करती थी और आज योगी आदित्यनाथ सरकार कैसे काम करती है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे के बाद दंगे के आरोपी मौलाना को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ बुलाकर मेहमाननवाजी की थी। ये था सपा सरकार का तुष्टिकरण। अखिलेश सरकार ने दंगों में भी पक्षपात रवैया अपनाया। दंगों में लगभग 90 जानें गई, हजारों लोग विस्थापित हुए। इसी तरह कैराना में लोगों को पलायन होने को मजबूर होना पड़ा। आज न तो दंगे हैं न माफिया। यही सरकार-सरकार में अंतर है। आप जब वोट देने जाएँ तो इन बातों को जरूर सोंचना। फर्क साफ है – सोच ईमानदार है, काम दमदार है और काम असरदार है।

अखिलेश यादव सरकार पर हमला जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उस समय माफिया दनदनाते रहते थे, आज माफिया दिखते नहीह हैं। वे या तो जेल में हैं या उत्तर प्रदेश की सीमाओं से बाहर। ये जो जेल से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, वे आखिर सपा को इतने प्यारे क्यों हैं? सपा को जेल में रहने वालों को टिकट क्यों देना पड़ रहा है? इन लोगों ने मिल कर उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बर्बाद कर के रख दिया था।

श्री नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए अखिलेश यादव ने गोरखपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी आतंकियों पर से केस हटाने की सिफारिश की थी। उस वक्त अदालत ने केस वापस लेने के लिए अखिलेश यादव सरकार को फटकार भी लगाई थी। इसी तरह रामपुर में हुए सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले के आरोपियों पर से भी केस हटाया था मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने। ये तो अलग बात है कि कोर्ट ने अखिलेश यादव की सिफारिश को अस्वीकार कर दिया और बाद में सुनवाई होने के बाद आतंकियों को सजा-ए-मौत और आजीवन कारावास की सजा हुई। अखिलेश यादव जी, ये केस वापस लेकर आप किसके मददगार हो रहे थे? आजम खान के कहने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आतंकियों पर से केस वापस लिया और आतंकियों को बचाने का काम किया। आप तो किसान हो, आप तो चावल के एक दाने से पूरे फसल की गुणवत्ता पहचान लेते हुए, इनकी नीयत को पहचानिए। मुख्यमंत्री संविधान की शपथ लेकर कहते हैं कि मैं संविधान को अक्षुण्ण रखूंगा लेकिन अखिलेश यादव ने क्या किया – उन्होंने मुख्यमंत्री बन कर आतंकियों को बचाया। अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक सौहार्द्र को बनाए रखने के लिए केस वापस लिया। आखिर, आतंकवादियों को बचाने का यह कैसा सामाजिक सौहार्द्र है? उन्हें प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं है या उन्होंने प्रजातंत्र के चुनाव में हिस्सा लेकर आतंकियों के लिए काम करना!

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा की अखिलेश सरकार में भूमि माफिया का राज था। उत्तर प्रदेश की जनता कैराना से पलायन का दंश कैसे भूल सकती है! कैराना से लोग पलायन पर विवश इसलिए हुए क्योंकि अखिलेश यादव की सरकार में भू-माफिया ने गरीबों का जीना मुहाल कर दिया था। रेत माफिया और खनन माफिया ने भी उत्तर प्रदेश को जम कर लूटा। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार है जिसने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है और उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार-मुक्त, दंगा-मुक्त पारदर्शी सरकार के रूप में स्थापित किया है।

हापुड़ में हुए विकास कार्यक्रमों को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 5,938 परिवारों को आवास मिला, 504 सामुदायिक भवन बन रहे हैं, स्मार्ट सिटी में वाई-फाई फ्री होने वाला है और साथ ही लगभग 340 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं कार्यान्वित हैं। वन डिस्ट्रिक्ट – वन प्रोडक्ट के तहत हापुड़ के पेठे की मार्केटिंग पर काम हो रहा है। हापुड़ से गाजियाबाद मेट्रो पर काम शुरू हो गया है। यहाँ एक खेल स्टेडियम बन रहा है।

मुरादाबाद में विकास कार्यों को गिनाते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 11,270 घर बने हैं, सौभाग्य योजना के तहत लगभग 1.26 लाख घरों तक बिजली पहुंचाई गई है, लगभग 560 शौचालय बनाए गए हैं, वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोजेक्ट के तहत यहाँ के पीतल उद्योग को फिर से प्रतिष्ठित किया जा रहा है। भारत्माला परियोजना के तहत दिल्ली-लखनऊ इकॉनोमिक कॉरिडोर भी मुरादाबाद से होते हुए जायेगी। अलीगढ़-मुरादाबाद कॉरिडोर बन कर तैयार है। मुरादाबाद-बरेली कॉरिडोर का भी काम पूरा हो गया है। अकेले मुरादाबाद में 6 ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। किसान सम्मान निधि के तहत हजारों किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। लगभग 1,156 स्कूलों का नवीनीकरण हो रहा है तथा विकास की 22 परियोजनाओं पर 104 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति में रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति प्रतिस्थापित की है। ये अकेली भारतीय जनता पार्टी है जो यह कह सकती है कि जो वादा किया था, उसे पूरा किया। बाकी पार्टियां तो बस झूठे वादे के लिए ही मशहूर है। अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आज कल ये लोग मुफ्त बिजली देने का वादा करते हैं लेकिन पहले अपनी सरकार में बिजली तो दिया होता, तब मुफ्त बिजली देने की बात करते। जो बिजली ही नहीं दे सकते, वो भला मुफ्त बिजली क्या देंगे?