उत्तर प्रदेश की जनता विकासवाद के साथ चलना चाहती है: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अनूपशहर, डिबाई और लोनी में जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश के जन-जन तक विकास को पहुंचाने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के आशीर्वाद से एक बार पुनः उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक बहुमत से भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनने जा रही है। एक बार फिर भाजपा 300 पार।

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की जनता से 2017 में जितने वादे किये थे, वे लगभग सभी वादे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूरे किये हैं। उत्तर प्रदेश की जनता विकासवाद के साथ चलना चाहती है, जातिवाद-परिवारवाद, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वालों के साथ नहीं। हमने यूपी की जनता से माफियाराज और गुंडाराज खत्म करने का वादा किया था और आज प्रदेश में किसी गुंडा या माफिया की हिम्मत नहीं है कि वे गरीबों को परेशान करें, महिलाओं के खिलाफ अपराध करें या प्रदेश में दंगे भड़काएं। आज यूपी से पलायन कराने वालों का पलायन हो चुका है। आज उत्तर प्रदेश में अपराधी और माफिया केवल तीन जगह ही दिखते हैं – या तो जेल में, या यूपी की सीमा से बाहर या फिर अखिलेश यादवी की प्रत्याशियों की सूची में।

उत्तर प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने माफियाओं के चंगुल से लगभग 2,000 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को मुक्त कराया है। मैं बहन मायावती और अखिलेश यादव जी से पूछना चाहता हूँ कि आपकी माफियाओं से क्या मिलीभगत थी कि ये अपराधी सरकार की लगभग 2,000 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि पर कब्जा जमा कर बैठे थे। अखिलेश यादव की सरकार में आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफिया खुलेआम घूमते थे। आज ये तीनों जेल की सलाखों के पीछे हैं। यदि आपसे तनिक भी गलती भी हो गई तो फिर ऐसे माफिया खुलेआम अराजकता फैलायेंगे।

श्री शाह ने कहा कि जयंत चौधरी के मन में है कि यदि सपा गठबंधन की सरकार बनेगी तो अखिलेश यादव उनकी सुनेंगे। एक तो अखिलेश यादव की सरकार भूल से भी उत्तर प्रदेश में बनेगी नहीं लेकिन यदि मान लीजिये कि गलती से भी अखिलेश यादव की सरकार बन जाती है तो जयंत चौधरी कहीं दिखाई नहीं देंगे। जयंत चौधरी की जगह आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी दिखाई देने शुरू हो जायेंगे। जयंत चौधरी ग़लतफ़हमी में हैं। अरे, जो अपने पिताजी और चाचा जी की नहीं सुनते, वे भला आपकी क्या सुनेंगे! उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पांच वर्षों में डकैती में 70 प्रतिशत, लूट में 69, हत्या में 29 प्रतिशत, बलात्कार में 30, अपहरण में 35 प्रतिशत की कमी आयी है। कल अखिलेश यादव लोनी आये थे, उनके आने पर सपा संरक्षित अपराधियों जे जो तांडव किया है, उस पर मैं कहना चाहता हूँ कि किसी मुगालते में मत रहना, अपने आपे में रहना क्योंकि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, यहाँ गुंडों की असली जगह जेल ही होती है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूँ बहन मायावती जी और अखिलेश यादव जी से कि जब सपा और बसपा के समर्थन में केंद्र में सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार चल रही थी, तब उस कांग्रेस की सरकार ने उत्तर प्रदेश को 10 वर्षों में क्या दिया? कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने 2014-15 में उत्तर प्रदेश को केवल 66,000 करोड़ रुपये दिए जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने इस बजट में उत्तर प्रदेश को लगभग दोगुना 1.31 लाख करोड़ रुपये दिए हैं।

श्री शाह ने कहा कि ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने बाबूजी कल्याण सिंह जी को पद्म विभूषण से सम्मानित करने का कार्य किया है। बाबू कल्याण सिंह जी एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए हंसते-हंसते मुख्यमंत्री पद का भी परित्याग कर दिया था। दूसरी ओर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी है जिसकी सरकार में भगवान् श्रीराम के भक्तों पर गोलियां चलाई गई थी। अखिलेश यादव, अब आप कुछ भी नहीं कर सकते क्योंकि अब केंद्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है। कुछ ही समय में भव्य श्रीराम मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा।

सपा-बसपा पर बरसते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा की सरकार ने एमएसपी पर न धान की खरीद होती थी और न ही गेहूं की। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में रिकॉर्ड मात्रा में धान और गेहूं की एमएसपी पर खरीद हो रही है और किसानों का पैसा बिना किसी बिचौलिए के सीधे उनके बैंक एकाउंट में जाता है। देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों को हर साल किसान सम्मान निधि के तहत श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। उत्तर प्रदेश में भी लगभग ढाई करोड़ किसानों को इसका फायदा हो रहा है। गन्ना किसानों को सर्वाधिक भुगतान डबल इंजन की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिया है। सपा-बसपा की सरकार में दर्जनों चीनी मिलें बंद हो गई, कई कौड़ियों के भाव बेच दी गई लेकिन हमारी सरकार में उत्तर प्रदेश में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई बल्कि तीन नई मिलें खुली हैं और कई मिलों का विस्तारीकरण हुआ है। आज उत्तर प्रदेश आलू, गेहूं, दूध, आम, आंवला और हरी मटर के उत्पादन में नंबर एक है। रॉ शुगर के आयात पर ड्यूटी लगाकर, गन्ना किसानों को जल्दी भुगतान और बढ़ा दाम मिले इसकी व्यवस्था भाजपा सरकार ने की है। किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया गया है, खाद पर सब्सिडी दी गई है और फसल बीमा के माध्यम से किसानों तक सहायता पहुंचाई है।

श्री शाह ने कहा कि कोरोना काल में पिछले दो वर्ष से देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त अनाज पहुंचाए जा रहे हैं। आज बिना किसी भेदभाव के, बिना किसी जाति-धर्म के पक्षपात के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हर गरीब का घर बन रहा है और घर में बिजली, पानी, गैस कनेक्शन, शौचालय और आयुष्मान कार्ड का प्रबंध किया जा रहा है। यही तो है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। हमने किसी से न जाति पूछी न धर्म क्योंकि हमारा एकमात्र ध्येय जन-जन का विकास है। भाजपा सरकार ने हर जाति और हर वर्ग के गरीबों को गरीबी से निकालने का काम किया है। अखिलेश सरकार में केवल एक जाति और एक धर्म का भला होता था। बसपा की सरकार में दूसरी जाति और एक धर्म विशेष का भला होता था। आज जन-जन का विकास हो रहा है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा की अखिलेश सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई थी। कुछ दिन पहले इत्र वालों के घर पर रेड पड़ी तो 250 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद हुआ। इतना रुपया बरामद तो हुआ इत्र बनाने वालों का यहाँ लेकिन दुःख हुआ अखिलेश यादव को। अखिलेश यादव जी, आखिर आपको तकलीफ क्यों हुई? क्या ये पैसा समाजवादी पार्टी का था कि आपको इतनी तकलीफ हुई? आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त और दंगा मुक्त पारदर्शी शासन दिया है।

श्री शाह ने कहा कि आज से पहले किसी ने भी ये कल्पना नहीं थी कि धारा 370 कभी ख़त्म होगा, भगवान् श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा, ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध लगेगा और आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक होगी। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को खत्म किया, आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया, ट्रिपल तलाक को खत्म किया और भगवान् श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास किया। सपा, बसपा और कांग्रेस संसद में धारा 370 पर प्रतिबंध का विरोध कर रहे थे।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है। डबल इंजन की सरकार में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहे हैं, 8 नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, 5 एक्सप्रेस-वे बने हैं, 10 शहरों को मेट्रो और स्मार्ट सिटी की सौगात दी गई, लगभग 7,000 किमी ग्रामीण सड़कें बनाई गई, लगभग 14,471 किमी सड़कों का चौड़ीकरण किया गया, लगभग 42 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिया गया और उत्तर प्रदेश को रामायण सर्किट, महाभारत सर्किट, अध्यात्म सर्किट, जैन सर्किट, बुद्ध सर्किट और सूफी सर्किट से जोड़ा गया। हमारी सरकार ने कुंभ को दुनिया भर में प्रतिष्ठित किया।

डिबाई (बुलंदशहर) में हुए विकास को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि डिबाई के लोगों की मांग को पूरा करते हुए हमारी सरकार ने गंगा एक्सप्रेस-वे को डिबाई के साथ जोड़ा है। डिबाई के गाँवों को आदर्श ग्राम योजना से जोड़ा गया है। यहाँ 100 बेड के अस्पताल का लोकार्पण किया गया है। रोडवेज का बस स्टैंड बनाया गया है। डिबाई विधानसभा में 8 नए रोड बनाए गए हैं, कई घाटों का निर्माण कराया गया है। नरोरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है, रामघाट नहर पुल का निर्माण कराया गया है, साथ ही विकास के कई अन्य कार्य किये गए हैं। बुलंदशहर को पश्चिम बंगाल और पंजाब से जोड़ते हुए एक अलग फ्रेट कॉरिडोर बनाया जा रहा है। जेवर में एयरपोर्ट बनने से पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को लाभ होगा।

लोनी में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि लोनी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 3,000 घर बनाये गए, लगभग 90 हजार लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिया गया, लगभग 1.83 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया और लगभग दो लाख शौचालय निर्माण कराया गया। मेरठ-गाजियाबाद-दिल्ली रैपिड रेल मेट्रो पर काम हो रहा है। हिंडन एयरपोर्ट का विकाश हो रहा है, टुंडाहेड़ा में 50 बेड का अस्पताल बन रहा है, दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं, यहाँ आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, गाजियाबाद में 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनाई गई है, यहाँ ऑडिटोरियम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है और 26 जगहों पर पर्यटन केंद्र बनाए गए हैं।

श्री शाह ने कहा कि मेरठ में खेल यूनिवर्सिटी बन रहा है, जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है, इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बन रहा है, शामली में 250 करोड़ रुपये की लागत से पीएसी बटालियन की स्थापना की गई है, सहारनपुर और मेरठ में भी एयरपोर्ट बन रहे हैं, गंगा के किनारे लगभग 594 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे बन रहा है, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक प्राधिकरण क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस सेंटर बनाया जा रहा है और विगत 5 वर्षों में यूपी में 30 से अधिक मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने उत्तर प्रदेश की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने विगत पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने की दिशा में अहर्निश कार्य किया है। हमने पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश को 7वें स्थान से देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। अगले पांच वर्षों में हम यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे।