पश्चिम बंगाल के लोग पूरी तरह से जानते हैं कि टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस ने अपने भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए गठबंधन बनाया है: प्रधानमंत्री

| Published on:

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों पर करारा प्रहार करते हुए पश्चिम बंगाल की जनता से राज्य में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की अपील की। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुकांता मजूमदार, लोकसभा प्रत्याशी श्री जयन्त कुमार रॉय एवं अन्य नेतागण उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पश्चिम बंगाल की जनता से निडर होकर मतदान करने और भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जलपाईगुड़ी में हुए तूफान से हुए नुकसान के बारे में संवेदना व्यक्त करते हुए, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि आज पूरे देश में  ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ की ही गूंज सुनाई दे रही है। आगामी लोकसभा चुनाव केवल सांसद चुनने नहीं, बल्कि सशक्त भारत के लिए एक सशक्त सरकार बनाने का चुनाव है। जितनी मजबूत केंद्र सरकार होगी उतना मजबूत दुनिया का भारत पर भरोसा होगा। जिसके कारण देश में अधिक निवेश, उद्योग और विदेशी पर्यटक आएंगे। भाजपा सरकार ने जी20 का आयोजन पश्चिम बंगाल में कर इस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर पहुंचाया है।

श्री मोदी जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मोदी सरकार बेहतर सड़कों का निर्माण कर रही है, रेल कनेक्टिविटी को भी बढ़ाने का कार्य कर रही है। सबको साथ लेकर सबका विश्वास जीतना और सबका साथ-सबका विकास ही भाजपा का लक्ष्य है। ऐसे प्रयासों के कारण रोजगार के अवसर सृजित होंगे और हर परिवार का जीवन बेहतर होगा। यह विकसित भारत का संकल्प है, और इस संकल्प के लिए सभी भारतीय पूरी शक्ति से प्रयास कर रह हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि उनका हर पल, हर क्षण विकसित भारत के लिए है, 2047 के लिए 24×7 कार्य कर रहे है। एनडीए सरकार के पिछले 10 वर्ष गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार के जीवन को सुखद और आसान बनाने वाले दस वर्ष रहे हैं। पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के कारण करोड़ों लोगों के पास बिजली, पानी, गैस कनेक्शन और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थी, जिसके कारण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार को बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। मगर 2014 में जनता ने मोदी को आशीर्वाद दिया और  भाजपा ने देश के हालात बदल दिए। 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद भाजपा ने 2019 में पहली दलित महिला आदिवासी को देश का राष्ट्रपति बनाया। मुफ्त राशन और इलाज के अधिकतम लाभार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार के है। भाजपा ने आदिवासी मंत्रालय का बजट 2.5 गुना बढ़ा दिया, 400 से अधिक एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए और 10 वर्षों में 25 करोड़ देशवासी गरीबी रेखा से ऊपर उठ गए। भाजपा ने गरीबों का स्वाभिमान को लौटाया है और गौरव बढ़ाया है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जो काम किया गया है, वह मात्र एक ट्रेलर है। देश को आगे ले जाने के लिए अभी और भी बहुत से कार्य करने होंगे। मोदी सरकार ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का लक्ष्य रखा है। गांव में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने की योजना है, नमो ड्रोन दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाया जाएगा और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है, जिसके अंतर्गत गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।

श्री मोदी जी ने कहा कि देश के हर गरीब का सशक्तीकरण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। मोदी सरकार की गरीब कल्याण की नीतियों पर पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार ब्रेक लगाने का काम करती है। केंद्र सरकार ने बंगाल में गरीबों के लिए पक्के घर बनाने के लिए लगभग 30 हजार करोड़ रुपए भेजे। मोदी का मानना है की केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए पैसे सीधा लाभार्थी के खाते में जाए, मगर टीएमसी चाहती है कि यह रकम पहले उनके खाते में जाए। केंद्र सरकार बंगाल में नल से जल पहुंचाने के पैसा खर्च कर रही है, लेकिन बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में इस योजना का लाभ ठीक से नहीं पहुँच पा रहा है। मोदी सरकार ने बंगाल की लाखों बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किया है। केंद्र की भाजपा सरकार नव दम्पतियों को नए गैस कनेक्शन देना चाहती है, मगर बंगाल की भ्रष्ट और एससी-एसटी विरोधी सरकार इस कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के करीब 30 हजार अस्पतालों में लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का मुफ़्त इलाज मिल रहा है, लेकिन टीएमसी की गरीब विरोधी सरकार इस योजना को भी बंगाल में लागू नहीं होने दे रही है। इसी प्रकार टीएमसी की किसा विरोधी सरकार किसान सम्मान निधि में भी रोड़े अटकाने का काम करती है। विदेशों में 3 हजार रुपए में मिलने वाली यूरिया की बोरी, मोदी सरकार द्वारा मात्र 300 रुपए में उपलब्ध कारवाई जा रही है। लेकिन बंगाल में किसानों को परेशान किया जा रहा है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि देश के चाय बगानों की समस्या किसी से छिपी नहीं है. लेकिन बंगाल के चाय बागानों का हाल सबसे बुरा है। टीएमसी का छोटे से छोटा नेता बड़े-बड़े बंगलों में रहता है, लेकिन बंगाल के चाय बागान के किसानों को मूल सुविधायें भी प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। टीएमसी सरकार ने चाय बागानों को अपने हाल पर छोड़ दिया है। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में टीएमसी को सबक सिखाना बहुत जरूरी है। इस बार प्रत्येक पोलिंग बूथ में टीएमसी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होनी चाहिए। टीएमसी चाहती है कि उसके भ्रष्ट और टोलाबाज नेताओं को आतंक का खुला लाइसेन्स मिल जाए। जब बंगाल में जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियां आती हैं तो टीएमसी अपने गुंडों से उनपर हमले करवाती है। तृणमूल कांग्रेस कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी है। संदेशखाली की घटना से आज समूचा देश परिचित है। बंगाल की कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाए रखने के लिए हाई कोर्ट को दखल देना पड़ता है। बंगाल में हर तरफ टीएमसी के सिंडिकेट का राज है और बंगाल की जनता उससे परेशान है। शिक्षक भर्ती घोटाले और राशन घोटाले के साथ-साथ संदेशखाली के अपराधियों को को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। केंद्रीय एजेंसियों ने बंगाल के भ्रष्टाचारियों से करीब 3 हजार करोड़ रुपए जब्त किए हैं। यह मोदी की गारंटी है कि घोटाले के कारण जिन लोगों के पैसे लूटे गए, उन्हें गरीबों को वापस लौटाए जाएंगे।

श्री मोदी जी ने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि टीएसी, वामदल और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। इन तीनों दलों ने एक दूसरे के भ्रष्टाचार को बचाने के लिए इंडी गठबंधन बनाया है। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। ये मोदी की गारंटी है कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई और तेजी होगी। बंगाल की धरती वीर सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती है। जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, इस संकल्प के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की कई पीढ़ियां आगे बढीं। डॉ मुखर्जी न होते तो कांग्रेस सरकार अलगाववादियों के सामने आत्मसमर्पण कर चुकी होती। कांग्रेस ने देश को धारा 370 जैसा नासूर दिया था और आज जब भाजपा की मजबूत सरकार ने धारा 370 को समाप्त कर दिया तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है। कल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दूसरे राज्यों का कश्मीर का कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस के लिए कश्मीर और कच्चाथिवु द्वीप कुछ नहीं है लेकिन 140 देशवासियों के लिए कश्मीर मां भारती का मस्तक समान है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि इस कश्मीर के लिए देश के हर राज्य के वीर जवानों ने शहादत मोल ली है और अपना जीवन समर्पित किया है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल में जन्मे थे, लेकिन कश्मीर के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। कश्मीर के खातिर उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। इसी कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए अनेकों माताओं ने अपने बेटों को खोया है और कांग्रेस कहती है कि कश्मीर से बाकी देश का क्या लेना देना। कांग्रेस के इस बयान से उनकी विभाजनकारी सोच फिर एक बार सामने आ गई है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने जो कहा वो पूरा करके दिखाया है। भाजपा के पास दस वर्ष की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड है, यही वजह है इंडी गठबंधन के नेता मोदी की गारंटी से ही डरने लगे हैं। झूठ और धोखे पर टिके इंडी गठबंधन के पास न नीति है और न कोई सिद्धांत। ये मोदी है जो गारंटी देता है और वो हैं जो गाली देते हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनता से 19 अप्रैल को निडर होकर कमल के पक्ष में मतदान करने की अपील की।