कांग्रेस के समय में राजनीति का मतलब “डिवाइड एण्ड रूल” था: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को नागालैंड के चुमुकेदिमा में आयोजित एनडीए की विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर नागालैंड के मुख्यमंत्री श्री नेफिउ गुओल्हौली रियो, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बेंजामिन येपथोमी, उप-मुख्यमंत्री श्री वाई. पैटन, श्री टी.आर. जेलियांग और नागालैंड प्रत्याशी डॉ. चुम्बेन मरी सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने अपने कार्यकाल में नागालैंड के विकास को महत्व नहीं दिया और कांग्रेस हमेशा चुनाव जीतने के बाद जनता को भूल जाती थी। श्री नड्डा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बदली नागालैंड की तस्वीर पर प्रकाश डाला और आगामी चुनाव में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नागालैंड की जनता का उत्साह देखकर स्पष्ट है कि आगामी लोकसभा चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रचंड बहुमत से विजयी होकर तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। श्री नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने अपने कार्यकाल में नागालैंड के विकास को महत्व नहीं दिया, कांग्रेस की पॉलिसी थी कि चुनाव जीतने के बाद जनता को भूल जाओ। इसी बात का परिणाम है कि कांग्रेस के पास नागालैंड में कोई विधानसभा सीट नहीं है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नागालैंड की तस्वीर बदल रही है। माननीय प्रधानमंत्री जी का पूर्वोत्तर के प्रति हमेशा एक सकारात्मक दृष्टिकोण रहा है। उनका मानना यह है कि पूर्वोत्तर के राज्य पूर्वी एशिया का द्वार हैं। 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में राजनीति की परिभाषा और संस्कृति बदल दी है। कांग्रेस के समय में राजनीति का मतलब “डिवाइड एण्ड रूल” था, आज भाजपा और एनडीपीपी के नेतृत्व में “डिवाइन गवर्नमेंट मॉडल” हो गया है। पीएम डिवाइन का अर्थ है- “प्राइम मिनिस्टर्स डेवलपमेंट इनिश्येटिव फॉर नॉर्थ ईस्ट रीजन”। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पूर्वोत्तर के विकास के लिए 6600 करोड़ का आवंटन किया है। मोदी सरकार ने “लास्ट माइल डिलिवेरी, लास्ट माइल कनेक्टिविटी” के तहत पूर्वोत्तर को दिल्ली से जोड़ा है, आज दिल्ली के लिए न कोहिमा दूर है, न ही दिमापुर, दोनों दिल से भी पास हैं और दिल्ली से भी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दिमापुर एयरपोर्ट का विकास हुआ है और कोहिमा में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। नागालैंड को 100 वर्षों बाद दूसरा रेल्वे स्टेशन, सिक्किम को पहला एयरपोर्ट और मेघालय को 67 वर्षों बाद रेल्वे स्टेशन मिला है। मणिपुर में पहली मालगाड़ी पहुंची और पूर्वोत्तर को भी सेमी हाईस्पीड रेलवे ट्रेन मिल रही है। 

भाजपा अध्यक्ष ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकार पूर्वोत्तर की सदैव उपेक्षा और तुष्टीकरण की राजनीति करती थी, लेकिन मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मानना है कि अगर पूर्वोत्तर कमजोर रहेगा तो देश का विकास संभव नहीं है। भाजपा सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों में विकास को गति प्रदान करते हुए मुख्यधारा से जोड़ा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग 70 बार पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा किया

श्री जेपी नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्वोत्तर को अष्टलक्ष्मी के रूप में देखा है, जिनके मुख्य स्तंभ शांति, बिजली, सोलर, पर्यटन, कनेक्टिविटी, संस्कृति, खेल और कृषि हैं। इसी आधार पर पूर्वोत्तर का विकास हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर के विकास के लिए 11 समझौते हुए हैं। नागालैंड और पूर्वोत्तर में नागरिकों पर हमलों में 82% की कमी और विद्रोही हमलों में 71% की कमी और सुरक्षा बलों पर हमलों में 60% की कमी देखी गई है। यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार HIRA (हाइवे, इंटरनेट, रेलवे, एयरवेज) के माध्यम से पूर्वोत्तर के विकास को बढ़ावा दे रही है। जिसके अंतर्गत बीते 9 वर्षों में 6 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए और ₹3 लाख करोड़ का निवेश किया गया। 6 हजार ग्राम पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से इंटरनेट पहुंचाया गया, पूर्वोत्तर का बजट पांच गुना तक बजट बढ़ाया गया और नागालैंड में तीव्र गति से विकास कार्य हो रहे है।

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैविक खेती, हाइड्रो पावर, सौर ऊर्जा, राजमार्ग और गांवों कर सड़क को विशेष प्रोत्साहन दे रहे हैं। आज कोरोना जैसी महामारी और रूस यूक्रेन-युद्ध के कारण अमेरिका, इंग्लैंड, यूरोप, और जापान जैसे देशों की अर्थव्यवस्था कठिनाई से जूझ रही हैं, लेकिन आईएमएफ ने भारतीय अर्थव्यवस्था को एक ‘ब्राइट स्पॉट’ बताया है। तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने पर भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगी। इस्पात उत्पादन में भारत चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है, भारत अब विश्व की डिस्पेंसरी के रूप में उभर रहा है और यहां सबसे सस्ती और प्रभावी दवाइयों का उत्पादन हो रहा है, जिसके परिणामस्वरूप भारत का फार्मस्यूटिकल निर्यात 138 प्रतिशत तक बढ़ गया है। भारत के पेट्रोकेमिकल निर्यात में 108 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ऑटोमोबाइल उद्योग में भारत जापान को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। 10 वर्ष पहले भगवान और क्राइस्ट की मूर्ति चीन से आती थी, लेकिन आज भारत यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का खिलौना उत्पादन ढाई गुना तक बढ़ गया है।

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए सरकार के संकल्पों के कारण नागालैंड के गांवों का विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत गांवों में पक्की सड़क का निर्माण हुआ हैं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नागालैंड के 11 लाख 64 हजार लोगों को निशुल्क खाद्यान्न मुहैया कराया गया है, 1 लाख 20 हजार महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन दिए गए हैं। जल जीवन योजना के अंतर्गत देश में 11 करोड़ जनता को नल से जल प्राप्त हो रहा है जिसमें नागालैंड की 3 लाख 18 हजार जनता शामिल है। 

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देश की 4 करोड़ घर जनता को पक्के मकान दिए हैं जिनमें सें 17 हजार आवास नागालैंड को आवंटित हुए हैं। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नागालैंड के 13 हजार लोगों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा निशुल्क मिल रहा है। नागालैंड का कर हस्तांतरण 7 गुना तक बढ़ गया है। मोदी सरकार ने कोहिमा में राजकीय मेडिकल कॉलेज,  राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे के निर्माण जैसे बुनियादी ढांचे में भारी निवेश किया है। इसके अतिरिक्त, नागालैंड में खेल विकास के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित की गई है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। श्री नड्डा ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि मोदी सरकार पूर्वोत्तर और नागालैंड को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्वोत्तर की जनता से साथ मजबूती से खड़ी होकर, राज्य के विकास का हर संभव प्रयास करेगी। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घमंडिया गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन परिवारवादियों और भ्रष्टचरियों का टोला है। विपक्षी नेताओं का एजेंडा मात्र, परिवार बचाने और भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने के लिए गठबंधन बनाने का है। इंडी अलायंस के सारे नेता या तो बेल पर हैं, या जेल में हैं। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में बोफोर्स, अगस्ता वेस्टलैंड, पनडुब्बी, चावल, चीनी, कोयला, हेलिकाप्टर, 2जी और 3जी सहित कई घोटाले किए। अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, के. कविता, अरविंद केजरीवाल और एमके स्टालिन सहित इंडी गठबंधन के तमाम नेताओं पर भ्रष्टाचार के अनेक मामले दर्ज हैं। आप कमल का बटन दबाकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को विजयी बनाए और देश एवं नागालैंड का सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करें।