सपा-बसपा ने यूपी को जातिवाद में बांध कर रखा था: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश में कुशीनगर, मेंहदावल (संत कबीरनगर), इटवा  (सिद्धार्थनगर) और कप्तानगंज (बस्ती) में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और कहा कि जनता के आशीर्वाद से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार एक बार पुनः प्रचंड बहुमत से यूपी में सरकार बनाने जा रही है।

श्री शाह ने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश में हुए पांच चरणों के मतदान से स्पष्ट हो गया है कि यूपी की महान जनता अखिलेश यादव की फुलटॉस बॉल पर बाउंड्री लगा कर 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पुनः भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने जा रही है। इस बार का यूपी विधान सभा चुनाव किसानों की भलाई, महिलाओं की सुरक्षा, माफियाओं के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने, युवाओं को रोजगार देने और यूपी को देश का नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों ने यूपी को जातिवाद में बांध कर रखा था। सपा की सरकार आती थी तो एक जाति और एक धर्म के लिए काम करती थी और बसपा की सरकार आती थी तो दूसरी जाति और एक धर्म का विकास होता था। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में सबका साथ, सबका विकास हो रहा है। सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारें गरीबों के नाम की राजनीति करती थी लेकिन गरीबों की भलाई के लिए कोई काम नहीं करती थी उल्टे गरीबी को बढ़ाती थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले सात वर्षों में देश के 60 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है। उन्होंने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा और महिलाओं को ताकत दी। सपा और बसपा की सरकार में में उत्तर प्रदेश डकैती, हत्या, लूट अपहरण और बलात्कार में नम्बर वन था लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी सरकार में यूपी गेहूं, आलू, चीनी, दूध, आंवला और हरी मटर के उत्पादन में नंबर वन है। अखिलेश यादव एक ऐसा चश्मा पहनते हैं जिसके एक ग्लास से उनको एक ही जाति और दूसरी ग्लास से एक ही धर्म दिखाई देता है। उस चश्में से उन्हें यूपी की जनता नहीं, बस एक जाति, एक धर्म और अपने परिवार के लोग ही दिखाई देते हैं। जब उन्हें यूपी की जनता दिखती ही नहीं तो वे यूपी का विकास कैसे करेंगे!

श्री शाह ने कहा कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनते ही गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी और लखनऊ में हुए सीरियल बम ब्लास्ट और संकट मोचन मंदिर पर हुए आतंकी हमला करने वाले उन आतंकियों पर से केस वापस लेने का पाप किया था जिस को सुनवाई के बाद कोर्ट से फांसी और उम्र कैद तक की सजा मिली। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश से अपराधियों और माफियाओं का सफाया कर दिया है। जो एक-दो रह गए हैं, उनका भी सफाया अगली भाजपा सरकार में पूरी तरह से हो जाएगा। आज मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान जैसे माफिया जेल की सलाखों के पीछे हैं लेकिन गलती से भी यदि अखिलेश यादव की सरकार आ गई तो यूपी में फिर से इनका तांडव होगा और गरीबों की परेशानियां बढेंगी। सपा-बसपा की सरकार में माफियाओं ने सरकार की लगभग 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर अवैध कब्जा जमा लिया था। आज योगी सरकार में जमीनें माफियाओं के चंगुल से मुक्त हुई हैं और उस जमीन पर अब गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं। ये योगी आदित्यनाथ सरकार के सुशासन का परिणाम है कि पिछले पांच वर्षों में यूपी में अखिलेश यादव सरकार की तुलना में डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31%, अपहरण में 29% और बलात्कार के मामलों में 52% की कमी आई है। डबल इंजन की सरकार ने यूपी में ऐसी कानून-व्यवस्था बनाई है कि हर व्यक्ति शांति से अपने घर में रह सके। मेरा यह स्पष्ट मानना है कि किसी भी प्रदेश में निवेश तभी आ सकता है, जब उसकी कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हो और रोजगार के अवसर भी तभी बनते हैं जब निवेश आये। हमारी सरकार यूपी में लगभग 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने के लिए काम करेगी।

भाजपा के संकल्प पत्र में किये गए वादों की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के पुनः बनने पर माताओं-बहनों को हर होली और दिवाली में एक-एक गैस सिलिंडर मुफ्त दिए जायेंगे। हमारी डबल इंजन वाली सरकार हर बारहवीं पास छात्रा को मुफ्त स्कूटी देगी और इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप या टैबलेट प्रदान करेगी। हमारी सरकार आने पर किसानों को सिंचाई हेतु कोई भी बिजली बिल नहीं देना होगा। एक जमाना था जब उत्तर प्रदेश में ईद-रमजान के अवसर पर तो चौबीस घंटे बिजली आती थी लेकिन रामनवमी, होली और दिवाली में बिजली गुल हो जाती थी। सपा की सरकार ने तो बिजली का भी धर्म निर्धारित कर दिया था।

श्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास के एक्सप्रेस-वे और कॉरिडोर बनाए हैं। हमारी सरकार ने यूपी में लगभग ढाई करोड़ शौचालयों का निर्माण करवाया, 42 लाख गरीबों के आवास बनाए, लाखों घरों में मुफ्त बिजली पहुंचाई गई और यूपी के लगभग ढाई करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ देने का कार्य किया है। कोरोना के कालखंड में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबसे अधिक चिंता देश के गरीबों की की ताकि उन्हें भूखा न सोना पड़े। पिछले दो वर्षों से देश के 80 करोड़ लोगों और यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उप्ल्सब्ध कराया जा रहा है। इतना ही नहीं, श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पहली और दूसरी कोविड लहर में गरीब महिलाओं को तीन-तीन गैस सिलिंडर मुफ्त दिए, महिला जन-धन खाता धारकों के एकाउंट में तीन किस्तों में 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई और महिला सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स का सशक्तिकरण किया गया।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मेड इन इंडिया वैक्सीन के निर्माण को प्रेरित कर रहे थे और दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत कर रहे थे, तब अखिलेश यादव वैक्सीन का मजाक उड़ा रहे थे और यूपी की जनता को गुमराह कर रहे थे। अगर यूपी की जनता उनके दुष्प्रचार में आ जाती तो क्या आज तीसरी लहर में हम सुरक्षित रह पाते? अखिलेश यादव ने न केवल यूपी की जनता को धोखा दिया बल्कि यूपी की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी किया।

श्री शाह ने कहा कि धारा 370 को हटाने का विरोध सपा, बसपा और कांग्रेस – तीनों ने किया था। अखिलेश यादव ने तो धमकी भी दी थी कि यदि धारा 370 हटा तो खून की नदियाँ बहेगी। अखिलेश यादव जी, हम देश की भलाई के लिए और देश की एकता व अखंडता के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं डरते। ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को ख़त्म कर सही मायनों में जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया। माननीय प्रधानमंत्री जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के बल पर हमारे वीर जवानों ने आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया। ये हमारे प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया, ट्रिपल तलाक को ख़त्म किया और वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का शिलान्यास किया।

पूर्वांचल के विकास की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पूर्वांचल को विकसित करने के लिए कई योजनाओं को जमीन पर क्रियान्वयित किया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। संत कबीर नगर में मेडिकल कॉलेज बनाया गया है। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जेल भी इस क्षेत्र में बनाया गया है। अस्पतालों में चार नए ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए गए हैं। संत कबीर नगर में आईटीआई कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज भी खोले गए हैं। वाराणसी में पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल बनाया गया। गोरखपुर में एम्स बन रहा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाया गया है। सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर में नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। एक्सप्रेस-वे से सभी जनपदों को जोड़ा जा रहा है। मतलब, हर तरफ विकास की नई कहानी लिखी जा रही है।