भाजपा सरकार आने पर तेलंगाना विकास में अग्रणी प्रदेश बनेगा: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शनिवार को हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कुशासन, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की राजनीति को लेकर सत्तारूढ़ केसीआर सरकार पर जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में आने वाला चुनाव तेलंगाना की जनता के लिए महत्वपूर्ण और दिशादर्शक होने वाला है। 

बीआरएस की सरकार पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि तेलंगाना राज्य के निर्माण के पीछे एक लंबा संघर्ष है। तेलंगाना के अलग राज्य बनते समय तेलंगाना प्राइड के साथ-साथ खुशहाल तेलंगाना भी एक मुद्दा था लेकिन केवल 10 वर्षों में तेलंगाना पर लाखों करोड़ रुपए का ऋण चढ़ आया है। तेलंगाना की समृद्धि के लिए लगभग 1500 युवाओं ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया था लेकिन इस राज्य में आज युवा बिल्कुल निराश हैं। युवाओं के अलावा किसान और दलित सहित हर वर्ग आज तेलंगाना के भविष्य के प्रति आशंकित है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि 30 नवंबर को होने वाले चुनाव में आपका एक वोट केवल एक विधायक या सरकार का निर्माण नहीं करेगा, बल्कि आपका ये एक वोट तेलंगाना और भारत के भविष्य का निर्णय लेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि जब तेलंगाना के वोटर सभी पार्टियों के काम का आकलन कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तो निश्चित ही उनकी पसंद भारतीय जनता पार्टी और कमल का फूल होगा।

 केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने तेलंगाना की केसीआर सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 साल में बीआरएस सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ भी नहीं किया है। उन्होंने पत्रकारों के सामने इस कार्यकाल में हुए घोटालों की एक लंबी सूची पर चर्चा करते हुए मिशन भागीरथ घोटाला, पासपोर्ट घोटाला, ₹4 हजार करोड़ का मियांपुर घोटाला, आउटर रिंग रोड घोटाला, कालेश्वरम घोटाला, शराब घोटाला, ग्रेनाइट घोटाला और  2020 बाढ़ राहत में घोटाला सहित कई घोटालों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मिशन काकतीय में ₹22 हजार करोड़ खर्च होने के बाद भी मात्र 65 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है। केसीआर सरकार में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 2 बीएचके स्कीम में दलितों से जबरन उगाही की, ऐसा आरोप है।

 श्री शाह ने बीआरएस सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न दागते हुए कहा कि बीआरएस सरकार ने घोषणापत्र में सिर्फ वादे किए लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि केसीआर ने 1 लाख नौकरियों का वादा किया था लेकिन इनके कार्यकाल में 8 से ज्यादा पेपर लीक हुए। ₹3 हजार प्रति माह बेरोजगारी भत्ता, 40 लाख बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, 7 लाख गरीबों को घर, गरीबों का एक लाख रुपए लोन माफ करने, हर जिले में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोलने तथा सिनेमा सिटी, फार्मा सिटी, टेक्सटाइल सिटी, स्पोर्ट्स सिटी और एजुकेशन सिटी खोलने का वादा सहित कोई वादा पूरा नहीं हुआ। यहाँ तक कि इन सिटीज की जमीन का भी बीआरएस सरकार ने गबन कर लिया।

 केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने बीआरएस के झूठे को गिनाते हुए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की अतुलनीय उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि मोदी सरकार ने भाजपा द्वारा जनसंघ की स्थापना से अब तक किए गए सभी वादे इन 9 वर्षों में पूरे किए हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने राम मंदिर बनवाने, धारा 370 हटाने, गरीब कल्याण करने और ट्रिपल तलाक को समाप्त करने के वादे सहित सभी वादे पूरे किए हैं।

 श्री शाह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने तेलंगाना में केसीआर सरकार असहयोग के बाद भी गरीब कल्याण के कई काम किए हैं जिनमें 40 लाख किसानों को ₹6 हजार प्रतिवर्ष देना, 54 लाख गरीबों के घर में पीने का पानी पहुंचाना, लगभग 33 लाख घरों में शौचालय बनाना, 1 करोड़ 90 लाख गरीबों को प्रतिव्यक्ति 5 किलो अनाज प्रति माह देना, 11 लाख 50 हजार महिलाओं को उज्ज्वला का गैस सिलेंडर देना, 2.50 लाख घर बनाना और ग्रामीण सड़क योजना के तहत 12 हजार किलोमीटर सड़क बनाना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पार्टियों द्वारा किए गए वादों के पूरे या न पूरे होने पर ही उस पार्टी की विश्वसनीयता तय होती है और जनता इन उदाहरणों के आधार पर बीआरएस और भाजपा की विश्वसनीयता तय कर रही है।

 केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने केसीआर पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत का संविधान किसी भी वर्ग को किसी भी तरह का विशेष समर्थन प्रदान नहीं करता है लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति के कारण केसीआर ने हैदराबाद विमोचन दिवस को मनाने का वादा भी तोड़ दिया। देश मे केवल तेलंगाना एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पर 4% धार्मिक आरक्षण दिया जाता है जो कि गैर-संवैधानिक है। भाजपा की सरकार आने पर इस गैर-संवैधानिक आरक्षण को समाप्त किया जाएगा और SC-ST और OBC के लिए आरक्षण लाकर न्याय देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि तेलंगाना सरकार के गृह विभाग ने मीडिया को दंगों में अल्पसंख्यक आरोपियों का नाम न छापने का आदेश दिया था। अगर नाम नहीं छापना है तो दोनों समुदायों के लोगों का नाम नहीं छापा जाना चाहिए था। केवल अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सिविल परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करना केसीआर की तुष्टिकरण की राजनीति को दर्शाता है। सभी गरीब बच्चों को एक समान मंच देना चाहिए।

 श्री शाह ने भाजपा के तेलंगाना विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र के कुछ प्रमुख वादों को रेखांकित करते हुए कहा कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने पर MSP एवं बोनस पर ₹3,100 प्रति क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। साथ ही जाड़ा चावल की भी खरीदी की जाएगी, तेलंगाना में भी वैट कम कर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम किया जाएगा, गरीबों को प्रतिवर्ष 4 मुफ्त सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे, गरीब परिवार में कन्या का जन्म होने पर 2 लाख रुपये का फिक्स डिपोजिट किया जाएगा, कॉलेज जाने वाली छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे और सभी वरिष्ठ नागरिकों को राम मंदिर एवं काशी की यात्रा कराई जाएगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सालों से कांग्रेस तेलंगाना विरोधी पार्टी रही है, कांग्रेस ने तेलंगाना को लंबे समय तक दबा कर रखा। संयुक्त आंध्र प्रदेश के दौरान टी अंजैया और देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री पीवी नरसिम्हा राव जी का सार्वजनिक अपमान किया गया था, उसे तेलंगाना की जनता आज तक नहीं भुला पाई है। 2009 के तेलंगाना आंदोलन के दौरान तेलंगाना राज्य का वादा करने के बाद भी कांग्रेस ने उसे पूरा नहीं किया जिसके कारण लगभग 15 युवाओं ने अपनी जान गंवाई थी।

 केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर जनता भाजपा को सेवा का अवसर देती है तो तेलंगाना आंदोलन के सभी शहीदों का स्वप्न पूरा करने का काम हमारी सरकार करेगी। विगत नौ साल में मोदी जी ने तेलंगाना की जनता के विकास के लिए ढेरों काम किए। 2004 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी ने संयुक्त आंध्र प्रदेश को डिवोल्यूशन ग्रांट और ग्रांट-इन ऐड के तहत लगभग 2 लाख करोड़ रुपये दिएभाजपा सरकार ने नौ साल में अलग तेलंगाना को 2.5 लाख करोड़ रुपए दिए, लगभग 3 गुना रुपया तेलंगाना के विकास के लिए दिया। साथ ही, 2.5 लाख रुपए राज्य में अलग-अलग योजनाओं के तहत खर्च किया गया। राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण नौ वर्षों में दोगुना हो गया है। इसके साथ ही, रेलवे का विकास, वंदे भारत ट्रेनों को शुरुआत की गई, ₹1200 करोड़ से ज्यादा हैदराबाद मेट्रो के लिए दिए गए, ₹8000 करोड़ से ज्यादा हैदराबाद और बेगमपेट हवाईअड्डे के विकास के लिए दिया गया एवं हाल ही में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ₹900 करोड़ रुपया समक्का सरक्का सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी के लिए दिए। 

श्री शाह ने कहा कि हल्दी किसानों के लिए एक्सपोर्ट तक की वैल्यू चेन स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना करने की घोषणा भी श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने की है। भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र पर यह भी कहा है कि तेलंगाना की भाजपा सरकार हल्दी के औषधीय गुणों का जांच करने के लिए एक रिसर्च सेंटर बनाएगी जिससे हल्दी के प्रयोग को विश्व स्तर पर बढ़ावा मिल सके। 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं  पहला यह कि मडिगा समाज के लोगों के साथ वर्षों से जो अन्याय हो रहा है, उसे समाप्त करने के लिए मडिगा जाति को अनुसूचित जाति आरक्षण में वर्टिकल आरक्षण दिया जाएगा। दूसरा यह कि केसीआर ने दलित मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था हालांकि उन्होंने तो अपना वादा निभाया नहीं  बनाया जाएगा और खुद मुख्यमंत्री बन के तेलंगाना की जनता के साथ वादाखिलाफी की और अब अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने पर पिछड़ा वर्ग से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

 श्री शाह ने अंत में तेलंगाना की जनता से अपील करते हुए कहा कि आपने कांग्रेस को मौका दिया लेकिन कांग्रेस कुछ कर नहीं पाई उसके कई नेता बीआरएस में शामिल हो गए। आपने बीआरएस को मौका दिया उन्होनें भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया, केवल तुष्टिकरण की राजनीति की है। आप एक मौक़ा भारतीय जनता पार्टी को दीजिए। हम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तेलंगाना में डबल इंजन वाली सरकार बना कर तेलंगाना की रचना के लिए जिन युवाओं ने बलिदान दिया है, उनके स्वप्न को पूरा करने का काम करेंगे।