डबल इंजन की सरकार में मणिपुर में हर क्षेत्र का बजट लगभग दोगुना हो गया है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज काकचिंग, मणिपुर में आयोजित विशाल युवा सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित किया और युवाओं के उत्थान के लिए डबल इंजन की सरकार द्वारा उठाये गए कदमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए जनता से पुनः भारी बहुमत से मणिपुर में भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती शारदा देवी, मणिपुर के भाजपा प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा तथा मणिपुर से राज्य सभा सांसद श्री लिसेम्बा सानाजाओबा जी के साथ-साथ प्रदेश की भाजपा सरकार के कई मंत्री, विधायक, युवा नेता भी उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि युवाओं के जोश एवं उत्साह से यह तय है कि मणिपुर में पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा भारत के भविष्य हैं, वे हमारी आशा हैं, ताकत हैं जिनके माध्यम से हमारे मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को साकार कर रहे हैं। जिस तरह से आजाद हिंद फ़ौज ने मणिपुर को आजादी का गेटवे बनाया था, ठीक उसी तरह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मणिपुर आत्मनिर्भर भारत का गेटवे बना है।

विपक्ष पर हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को छोड़ कर दूसरे किसी भी राजनीतिक दल के पास न तो दिशा है और न ही दृष्टि। उनके पास भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की आलोचना करने के अलावे कोई और काम नहीं रह गया है। वे भाजपा और देश के प्रधानमंत्री जी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लग जाते हैं। विपक्ष का मतलब है वंशवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति जबकि भारतीय जनता पार्टी का मतलब है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। उनका मन है कमीशन और देश एवं मणिपुर को ले जाना है हमारा मिशन।

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में युवा उत्थान के लिए कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत लगभग 70 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया गया है। मुद्रा योजना के तहत देश के लगभग 31 करोड़ लोगों को ऋण दिया गया है जिसका एकमात्र मकसद है है देश के युवाओं को जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रियेटर बनाना, जॉब गिवर बनाना। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत स्टार्ट-अप में दुनिया का सेकंड लार्जेस्ट हब बना है। स्टार्ट-अप्स की शुरुआत के लिए भारत सरकार ने आर्थिक मदद दिए हैं। मणिपुर में श्री एन बीरेन सिंह ने स्टैंड-अप योजना में राज्य के लगभग 5600 उद्यमियों को जोड़ा है जिस पर लगभग 114 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बनाई गई है। अटल इनोवेशन मिशन और टिंकरिंग लैब्स जैसे इनिशिएटिव लिए गए हैं। देश में 20 इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड के इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस बने हैं जिनमें से प्रत्येक को केंद्र सरकार की ओर से लगभग 1,000 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। देश में 34 साल बाद नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में बदलाव लाकर इसे भारतीयता के अनुरूप बनाया गया है। इसमें छात्रों को भाषा और सब्जेक्ट चुनने की फ्लेक्सिबिलीटी है। यह नई शिक्षा नीति छात्रों के लिए आगे बढ़ने के मार्ग में बाधक नहीं, साधक बनेगी।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर और स्पोर्ट्स एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं। खेलो इंडिया के माध्यम से भारत सरकार लगभग 1000 मेधावी खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये सालाना की सहायता दे रही है। मणिपुर में नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है। मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मैरीकॉम से लेकर मीराबाई चानू तक मणिपुर ने देश को एक से एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। मैं मणिपुर की मातृशक्ति को भी नमन करता हूँ।

श्री नड्डा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह जी ने बिना रुकावट प्रदेश में विकास को गति दी है। मणिपुर में कांग्रेस की पहचान रही है थ्री ‘आई’ (I) अर्थात् इंस्टेबिलीटी, इंसर्जेंसी और इनइक्वलिटी जबकि भारतीय जनता पार्टी सरकार के लिए थ्री आई का मतलब है – इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, इनोवेशन और इंटीग्रेशन। हमने मणिपुर की संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए सबका एक-समान विकास किया। हमने इनर लाइन परमिट दिए। कांग्रेस की सरकार में मणिपुर में सालों तक ब्लॉकेड लगा रहता था। ये ब्लॉकेड वाले फिर से नए नए चेहरे लगाकर जनता के सामने आ रहे हैं लेकिन मणिपुर की जनता जानती है कि ये एक तरफ फिर से ब्लॉकेड लगाएंगे, वहीं दूसरी तरफ कमीशनखोरी करेंगे। ईमानदारी से जनता की सेवा एवं मणिपुर का विकास केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।

मणिपुर में विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर में हमारी सरकार में लगभग 4200 करोड़ रुपये के खर्च से 16 नए नेशनल हाइवे बन रहे हैं। 298 किमी राजमार्ग का शिलान्यास किया गया है। 125 किमी लंबे रेलवे लाइन की योजना सेंक्शन हो चुकी है जो जिरीबाम को इंफाल से जोड़ेगी। हमारी सरकार में लगभग 300 छोटी-बड़ी परियोजनाओं का काम पूरा हो गया है जबकि 30 अन्य योजनाओं पर काम चल रहा है। एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत यहाँ एक इकॉनोमिक कॉरिडोर का भी निर्माण किया जाने वाला है।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मणिपुर में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। मणिपुर को ब्लॉकेड की समस्या से निजात मिली है।मारी सरकार में लगभग 1,300 से अधिक नौजवानों ने हथियार डाल कर मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है। ड्रग्स के खिलाफ हमारी सरकार ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है। हजारों एकड़ में लगे अवैध ड्रग्स को नष्ट किया गया है और 1000 किलो से अधिक ओपीएम जब्त किये गए हैं। हमारे मुख्यमंत्री जी हर 15 दिन पर पीपल्स डे मनाते हैं, हमारे मंत्री, विधायक जनता दरबार लगाते हैं। पहले जनता को किसी भी काम के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते थे आज सरकार ‘गो टू हिल्स’ और ‘गो टू विलेज’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य के जन-जन तक पहुँच रही है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा के तहत लॉकडाउन के समय लगभग 343 करोड़ रुपये खर्च किये गए और अब इसके तहत मजदूरों के लिए लगभग 750 करोड़ रुपये जारी किये गए हैं। 15 आंगनबाड़ी सेंटर्स का अपग्रेडेशन हो रहा है। किसान सम्मान निधि के तहत मणिपुर के लगभग 5.82 लाख किसानों को लाभ मिला है। मणिपुर में ऑर्गनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए 67 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। ओल्ड एज पेंशन के तहत लगभग एक लाख लाभार्थियों को लाभ मिला है। आयुष्मान भारत के तहत राज्य के लभग 3.5 लाख लाभार्थियों हैं जिनमें से लगभग 42,000 लोगों ने इसका लाभ अब तक उठा लिया है।

कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की मिस-गवर्नेंस का जवाब है भाजपा की डबल इंजन सरकार की मणिपुर के लोगों के लिए पीस, प्रोस्पेरिटी और प्रोटेक्शन की चिंता करना। कांग्रेस ‘डिवाइड एंड रूल’ और इंस्टेबिलीटी में विश्वास करती है, हम यूनिटी और स्टेबिलिटी में विश्वास करते हैं। कांग्रेस की सरकार ने आदिवासी भाइयों में टकराव की स्थिति पैदा कर दी थी, हमने सबको एकजुट करते हुए सबका साथ, सबका विकास किया है। हमारी सरकार में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हुआ है, टूरिज्म इम्पूर्व हुआ है, महिलाओं के लिए इमा मार्केट बने हैं, ट्रांजिट एकोमोडेशन का रोडमैप बना है।

भाजपा सरकार में मणिपुर में आये बदलाव को रेखांकित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में मणिपुर में हर क्षेत्र का बजट लगभग दोगुना हो गया है। 5 साल पहले मणिपुर की राज्य सरकार का बजट जहाँ केवल 10,500 करोड़ रुपये था, वहीं आज यह बढ़ कर 21,224 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह पिछले पांच साल में सिंचाई का बजट 154 करोड़ रुपये से बढ़ कर 303 करोड़ रुपये और शिक्षा बजट 1,324 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,555 करोड़ रुपये हो गए हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि मणिपुर की जनता ने इंसरजेंसी के बजाय इंस्टेबिलिटी, डिवाइड एंड रूल की जगह पीस एंड प्रोस्पेरिटी, ब्लॉकेड की जगह शांति और ड्रग्स की जगह स्पोर्ट्स और भ्रष्टाचार की जगह विकास की राजनीति के साथ चलने का मन बना लिया है। यदि नेशन बिल्डिंग करनी है तो भ्रष्टाचार मुक्त मणिपुर का निर्माण करना होगा और इसके लिए जरूरी है भारतीय जनता पार्टी सरकार का दोबारा बनना। कमल खिलेगा तो मणिपुर आगे बढ़ेगा।