यूपी के परिवारजनों ने हमेशा मुझे और मेरी पार्टी को झोली भरकर आशीर्वाद दिया है: प्रधानमंत्री

| Published on:

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती और बस्ती में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति पर करारा प्रहार किया। इन कार्यक्रमों के दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, केन्द्रीय मंत्री व अपना दल(एस) अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल, उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी अध्यक्ष श्री संजय निषाद, उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश राजभर, पूर्व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री व डुमरियागंज प्रत्याशी श्री जगदम्बिका पाल, बस्ती प्रत्याशी श्री हरीश द्विवेदी, संत कबीरनगर प्रत्याशी श्री प्रवीण निषाद और श्रावस्ती प्रत्याशी श्री साकेत मिश्र सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

श्री मोदी ने कहा कि बस्ती और सिद्धार्थनगर की जनता ने हमेशा भाजपा सरकार और मोदी के काम, वादों, इरादों पर भरोसा किया है। मैंने जनता के भरोसे पर खरा उतरने में न पहले कोई कमी छोड़ी है न ही अब कोई कमी छोड़ूंगा, यह मोदी की गारंटी है। बस्ती में उमड़े जनसैलाब को देखकर मैं यह प्रतिज्ञा करता हूं कि जनता की इस तपस्या को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा और विकास के माध्यम से देश को आगे बढ़ाऊंगा। देश में पांच चरण के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं और देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनना सुनिश्चित हो चुका है। इंडी गठबंधन के सभी नेता अपने बयानों में अलग-अलग आंकड़े बताते हैं। विपक्षी दलों के पूर्व चुनावी परिणाम और आंकड़े देखे जाए तो यह स्पष्ट हो जाता है कि इंडी गठबंधन निराशा के गर्त में डूबा हुआ है। अब इंडी गठबंधन के नेताओं को यह भी याद नही रहता कि उन्होंने दो दिन पहले क्या कहा था और आज क्या कह रहे हैं?

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता इतनी परिपक्व है कि अपनी किसी भी चीज को बर्बाद नहीं होने देना चाहती। सपा और कांग्रेस को पड़ने वाला एक भी मत किसी काम का नहीं है, वह मत व्यर्थ चला जाएगा, इसलिए जनता का वोट ऐसी पार्टी को मिलना चाहिए, जिसकी सरकार बनने की गारंटी हो। आज देश की 80 करोड़ गरीब जनता को नि:शुल्क राशन मिलता है और वह सभी लोग देश की सरकार को आशीर्वाद देते है, वोट देने वाले को इसका पुण्य मिलता है। विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए एक-एक वोट का महत्व है। देश के बच्चे-बच्चे को 22 जनवरी 2024 का दिन याद है, अयोध्या में 22 जनवरी एक एतिहासिक दिन के रूप में दर्ज हो गया है। राम से राष्ट्र, विरासत से विकास और अध्यात्म से आधुनिकता के मंत्र के साथ भारत आगे बढ़ रहा है। आज देश 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है,  भारत का कद और सम्मान बढ़ा है और भारत अब वैश्विक मंचों पर बोलता है तो दुनिया भारत के साथ अपने कदम मिलने की कोशिश करती है। आतंक का जो सरपरस्त देश हमें आंखें दिखाता था और धमकियां देता था, आज उसकी हालत “न घर का न घाट का” जैसी हो गई है, यहां तक की अनाज भी नसीब नहीं हो रहा है। पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है, लेकिन उसके हमदर्द सपा और कांग्रेस के लोग भाजपा सरकार को डराते हैं और कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो, क्योंकि उनके पास परमाणु बम है। आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं मोदी की मजबूत सरकार है। अगर डरना है तो वो लोग डरे जो मानवता में विश्वास नहीं करते, जो आए दिन खून की नदियां बहाते हैं। भारत किसी को डराना नहीं चाहता है लेकिन ये भी स्पष्ट है अब भारत हमें डराने का प्रयास करने वालों को बख्शेगा नहीं, इसीलिए भारत आज घर में घुसकर मारता है। 

श्री मोदी ने कहा कि यूपी में दो लड़कों की जोड़ी फिर से लॉन्च हुई है। वही पुरानी फ्लॉप फिल्म, वही पुराने किरदार, वही पुराने डायलॉग। पूरा चुनाव खत्म होने पर है, लेकिन इन लोगों ने एक भी नई बात नहीं कही है। दोनों शहजादों ने देश को आगे ले जाने की, विकास के विजन की और अर्थव्यवस्था को लेकर योजना जैसी कोई भी भरोसेमंद बात नहीं कही है। आखिर ये लोग वोट मांग किस लिए रहे है? ये दोनों शहजादे मिलकर उत्तर प्रदेश में 79 सीट जीतने का भ्रम फैला रहे हैं, असल में ये दोनों दिन में सपने देख रहे हैं। 4 जून को उत्तर प्रदेश की जनता इनको नींद से जगाने वाले है और तब ये दोनों अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे। इंडी गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टीकरण की सारी हदें पार कर दी हैं। 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद देश में राम मंदिर का भव्य निर्माण हुआ लेकिन सपा के नेता राम मंदिर को बेकार, सपा खुलेआम राम मंदिर जाने वाले राम भक्तों को पाखंडी और इंडी गठबंधन के एक अन्य नेता राम मंदिर को अपवित्र बताते हैं। ये लोग सनातन के विनाश की बात करते हैं और कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर आए उच्चतम न्यायालय के निर्णय को पलटकर राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने और रामलला को पुनः टेंट में भेजने का दिवा-स्वप्न देख रहे हैं। इसीलिए देश की जनता ने इन्हें करारा उत्तर देने का मन बना लिया है। कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान खत्म करने के भरपूर प्रयास किए थे और गांधी परिवार ने तो कांग्रेस पार्टी के संविधान की परवाह नहीं की। कांग्रेस को पिछड़ों – अतिपिछड़ों से इतनी नाराजगी है कि सोनिया गांधी के लोगों ने अति पिछड़े समाज से आने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम केसरी को शौचालय में बंद करने के बाद फुटपाथ पर फेंक दिया था और रातों रात सोनिया गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बना दिया। जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के संविधान को तार तार कर दिया, वो आज देश के संविधान को माथे पर रखकर नाच रहे हैं। 

यशस्वी प्रधानमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव दलित आरक्षण का विरोध किया और अब ये लोग संविधान की भावना के विरुद्ध जाकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की पैरवी कर रहे हैं। ये लोग दलितों-पिछड़ों का आरक्षण उनसे छीनकर वोट जिहाद करने वालों को देना चाहते हैं। कांग्रेस ने अपनी राज्य सरकारों में संविधान की पीठ में छुरा घोंपकर कानून बना दिए हैं और कांग्रेस वर्ग विशेष को आरक्षण देने के लिए बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को बदलना चाहती है। समाजवादी पार्टी भी इस दलित पिछड़ा विरोधी षड्यंत्र में कांग्रेस के साथ खड़ी है। इसीलिए जनता को उत्तर प्रदेश में सपा कांग्रेस को करारा सबक सिखाना होगा। जब तक मोदी जिंदा है, गरीब, दलित, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण कोई छीन नहीं सकता है। वंचितो का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। 

श्री मोदी ने कहा कि कल सपा-कांग्रेस की रैली में कुछ लोग लोग भागकर मंच पर चढ़ गए थे, असल में सपा-कांग्रेस के नेता रैली में लोगों को लाने के लिए ठेका देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसा देते हैं लेकिन उन्होंने पैसा नहीं दिया इसीलिए लोग गुस्से में मंच पर पहुंच गए। अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो जनता का भला कैसे कर सकती है। जिन लोगों ने 60 वर्ष तक कुछ नहीं किया वे सभी मोदी को रोकने के लिए एक हो गए हैं। ये लोग मोदी द्वारा किए गए काम को पलटने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं। 10 वर्ष में मोदी ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए, लेकिन सपा कांग्रेस वाले इन 4 करोड़ घरों जनता से छीन लेंगे और अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं, मोदी ने 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जनधन खाते खुलवाए, ये लोग बैंक खाते बंद कर पैसे छीन लेंगे, मोदी ने हर गांव में बिजली पहुंचाई, ये बिजली कनेक्शन कटवा कर फिर अंधेरा कर देंगे और मोदी घर-घर पानी पहुंचा रहा है, सपा-कांग्रेस के नेता तो घर की पानी की टोंटी भी खोल कर ले जाएंगे और इसमें तो इनकी महारत है। 

माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सीएए पर कड़े नियम बनाने की बात कर रही है, इसका मतलब कांग्रेस जेल में बैठे आतंकवादियों को प्रधानमंत्री आवास में बुलाकर बिरयानी खिलाएगी। इंडी गठबंधन देश को कितना तबाह कर देगाकांग्रेस भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए बने नियमों को बदलने की बात कह रही है ताकि भ्रष्टाचारियों को बचाया जा सके। आदरणीय श्री मोदी जी ने कहा कि सपा शासन में डीएम और डीसीपी बनाने के लिए रेट कार्ड फिक्स था, सड़क बने बिना पैसे का भुगतान हो जाता था लेकिन अब ये सब बंद हो चुका है। कांग्रेस के शहजादे को पुराना गुंडा राज चाहिए लेकिन जबसे भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में आई है, गुंडों को आफत आ गई है। जो जमीन माफियाओं ने कब्जे में थी, आज वहां गरीबों के लिए घर बनाए जा रहे हैं और जो गुंडे लोगो को डराते थे वो आज गले में तख्ती लटकाकर घूम रहे हैं। इंडी गठबंधन में कैंसर से बुरी तीन बीमारियां हैं और ये फैलते फैलते पूरे हिंदुस्तान को तबाह कर देंगी। ये बीमारियां हैं – घोर सांप्रदायिकता, घोर जातिवाद और घोर परिवारवाद। 

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार “विकास भी, विरासत भी” के मंत्र पर चल रही है। ये क्षेत्र अयोध्या के बहुत करीब है और सरकार द्वारा विकसित किए जा रहे राम सर्किट का एक तीर्थ है। इस क्षेत्र में राम जानकी मार्ग का विकास हुआ है, सरयू से जलमार्ग बनाने काम चल रहा है और ये तो अभी ट्रेलर है, बहुत सारे बड़े काम होने अभी बाकी हैं। सपा शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल था, लोग जमीन खरीदने से डरते थे, माफिया जमीनों पर अवैध कब्जे कर लेते थे और दंगाईयों को जेल से छोड़ने के फरमान जारी होते थे। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अथक परिश्रम कर उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार और माफियाराज से बाहर निकाला है। इस सभा में एनडीए गठबंधन के सभी नेता एक मंच पर बैठे हैं लेकिन इंडी गठबंधन के सभी नेता कभी एक साथ एक मंच पर नहीं आ पाते हैं, ये लोग सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए इकट्ठे होते हैं। सपा ने इस क्षेत्र को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। सपा सरकार में गन्ना किसानों का भुगतान नहीं होता था, चीनी मिलें कौड़ियों के दाम बेची जाती थी और सड़कों की हालत बदहाल थी लेकिन मैंने 2017 में बंद चीनी मिलों को शुरू करने का वादा किया था और उस वादे को पूरा भी किया है। भाजपा सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए इथेनॉल यूनिट लगा रही है। बस्ती, सिद्धार्थनगर, डुमरियागंज की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भी लगातार काम किए जा रहे हैं। भाजपा सरकार गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, बस्ती – पीलीभीत फोरलेन हाइवे और बस्ती रिंगरोड का निर्माण कर इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली है। इससे बस्ती के चीनी, संत कबीर नगर के पीतल उत्पादों और महाराजगंज के फर्नीचर उद्योग को नई ताकत मिलेगी एवं युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। 

आदरणीय प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने कभी श्रावस्ती के विकास के बारे में नहीं सोचा। उन्हें न श्रावस्ती के विकास की चिंता थी और न ही देश के विरासत की फिक्र थी। भाजपा सरकार ने श्रावस्ती में हवाई अड्डा बनाया है, श्रावस्ती – बलरामपुर – खलीलाबाद रेल परियोजना का शिलान्यास किया है, मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निर्माण करवा रही है, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मेडिकल कॉलेज बना रही है और बाढ़ से सुरक्षा के लिए सरयू नदी परियोजना लागू कर रही है। सपा – कांग्रेस को मौका मिला तो ये लोग चलते काम को ठप कर पैसा खाएंगे। मोदी किसी शाही खानदान से नहीं आया है, मैं भी एक गरीब मां का बेटा हूं, मुझे किसी के लिए कुछ नहीं कमाना है लेकिन मैं देश को इतना मजबूत बनाना चाहता हूं कि ये परिवारवादी पार्टियां देश को फिर से कमजोर न कर सकें। 

श्री मोदी ने कहा कि जनता का एक वोट तुष्टीकरण की राजनीति को कब्रिस्तान में गाड़ देगा, देश का भविष्य सुनिश्चित करेगा। भाजपा के तीसरे कार्यकाल में 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन और गरीबों को 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य कवर मिलता रहेगा, 3 करोड़ गरीबों के लिए नए आवास बनेंगे, 3 करोड़ लखपति दीदी बनाई जाएंगी और जिन लोगों को अभी तक भाजपा सरकार की योजनाओं के लाभ नहीं मिले हैं, उन सभी तक योजनाओं के लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। मुझे इस देश में हर गरीब को पक्का घर देना है। ये सभी लाभ जनता के वोट से संभव होंगे, इसीलिए एनडीए के पक्ष में भारी मतदान होना चाहिए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने और विकसित भारत के संकल्प के सिद्ध करने में अपना मत रूपी योगदान देने की अपील की।