भाजपा की प्रचंड जीत की नींव पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरती से ही रखी जायेगी: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद को संबोधित किया और क्षेत्र की जनता से एक बार पुनः भारी बहुमत से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की ताकि उत्तर प्रदेश शांति, सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली की राह पर और तेज गति से अग्रसर हो सके। श्री शाह ने आज सदर बाजार (मुजफ्फरनगर), देवबंद (सहारनपुर) और ग्राम कोटा (सहारनपुर देहात) में घर-घर जाकर भाजपा का चुनाव प्रचार किया। इस दौरान स्थानीय जनता का जोश और उत्साह देखते ही बनता था। घर-घर प्रचार के दौरान कोविड के सभी नियमों का पालन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी भाजपा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे। उन्होंने प्रभावी मतदाता संवाद में उत्तर प्रदेश की महान धरा को नमन करते हुए किसानों की भलाई के लिए अपना तन-मन समर्पित कर देने वाले चौधरी चरण सिंह और चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि यही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरती है जिसने 2014, 2017 और 2019 में यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत की नींव डालने का काम किया था। इस बार भी उत्तर प्रदेश में भाजपा की भव्य विजय की नींव पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरती से ही रखी जायेगी।

सहारनपुर में प्रभावी मतदाता संवाद को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज मुजफ्फरनगर और देवबंद में ज्यादा भीड़ आने के कारण मुझे वहां संपर्क अभियान को रोकना पड़ा। वहां की जनता से अच्छे से न मिल पाने का मुझे दुःख है, इसके लिए मैं उनसे क्षमा मांगता हूँ। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सहारनपुर देहात से जगपाल सिंह जी को प्रत्याशी बनाया है। ये अपने आप में पूरे प्रदेश में एक अनूठी घटना है कि एक सामान्य सीट पर दलित समाज के प्रत्याशी को टिकट मिला है। यही मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के सबका साथ-सबका विकास के संकल्प के प्रति हमारी कटिबद्धता को दर्शाता है। सपा सरकार में हर जनपद में एक बाहुबली, एक मिनी CM, एक स्कैम और एक दंगा होता था। आज भाजपा ने हर जनपद को एक उत्पाद, एक इंडस्ट्री, एक मेडिकल कॉलेज और एक पहचान देने का काम किया है। उत्तर प्रदेश के गुंडे-माफियाओं या तो जेल में है, या तो पलायन कर गए हैं या समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट में दिखते हैं। 2014 से लगातार उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा की साइकिल की हवा निकालने का काम किया है और जनता के मूड से साफ है कि इस बार भी वही होने वाला है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कांशीराम जी के नाम पर बनी यूनिवर्सिटी से कांशीराम जी का नाम ही गायब कर दिया गया। हमने माँ शाकुम्भरी देवी के नाम पर यूनिवर्सिटी की स्थापना की है। आप यह सोच-समझकर मतदान करना कि कहीं माँ शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी का नाम न बदल जाए।

श्री शाह ने कहा अखिलेश सरकार में हुए मुजफ्फरनगर दंगे की पीड़ा को यूपी की जनता आज भी नहीं भूली है कि किस तरह अखिलेश यादव की सरकार ने दंगों के दोषियों को विक्टिम बना दिया और दंगा पीड़ित लोगों को आरोपी। मुजफ्फरनगर दंगे में सपा सरकार के समय पुलिस ने वोटबैंक को ध्यान में रख कर जिस तरह कार्रवाई की, फर्जी मुकद्दमें गढ़े, दंगा पीड़ितों पर ही फर्जी केस किये, वैसा उदाहरण कहीं देखने को नहीं मिलता। मैं भारतीय जनता पार्टी संगठन को बधाई देता हूँ कि वे इस मुश्किल वक्त में भी दंगा पीड़ितों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे। मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को बताना चाहता हूँ कि यदि गलती से भी सपा की सरकार उत्तर प्रदेश में आई तो फिर से उत्तर प्रदेश में दंगे कराने वालों का राज हो जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में पिछले पांच वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ। हमारी सरकार में दंगा कराने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा की बुआ-बबुआ के शासानकाल में कानून-व्यवस्था बदहाल थी। माफियाओं ने पूरे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। जाति और धर्म के आधार पर वोटबैंक की राजनीति होती थी। भू-माफिया गरीबों के साथ-साथ सरकार की संपत्तियों पर भी कुंडली मार कर बैठे हुए थे। महिलाओं की सुरक्षा बदहाल थी। हमने वादा किया था कि भाजपा की सरकार आने पर हम उत्तर प्रदेश को माफियाओं के चंगुल से मुक्त करायेंगे और और महिलाओं को सुरक्षित करेंगे। विगत पांच वर्षों में हमने उत्तर प्रदेश को माफियाराज और गुंडाराज से मुक्त किया है और महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण दिया है। मायावती जी की सरकार आती थी तो एक जाति की बात होती थी, कांग्रेस की सरकार आती थी तो एक परिवार की बात होती थी और सपा की सरकार आती थी तो जातिवाद के साथ-साथ गुंडा, माफिया, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति शुरू हो जाती थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाले योगी आदित्यनाथ सरकार के पांच वर्षों में न जातिवाद है, न परिवारवाद, न तुष्टिकरण और न ही भ्रष्टाचार। यहाँ है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। 

अखिलेश यादव पर जोरदार प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि अखिलेश यादव को शर्म तक नहीं आती। वे झूठ इतने जोर से बोलते है ताकि वह झूठ सच बन जाए। अखिलेश यादव की सपा सरकार की तुलना में डबल इंजन की सरकार में डकैती में 70%, लूट में 69%, हत्या में 30%, अपहरण में 35% और बलात्कार में 30% से अधिक की कमी हुई है। मैं अखिलेश यादव को अपने शासन काल में क़ानून-व्यवस्था की रिपोर्ट कार्ट पर प्रेस वार्ता करने की चुनौती देता हूँ। हालांकि अखिलेश यादव ऐसा करेंगे नहीं क्योंकि उनके पास बताने को कुछ भी नहीं है। मैं पश्चिमी यूपी की जनता को बताने आया हूँ कि आप अपने वोट की ताकत को समझिये। महात्मा कबीर का एक दोहा है – कबीरा लोहा एक है, गढ़ने में है फेर, ताही का बख्तर बने, ताही की शमशेर। यदि वोट देने में तनिक भी गलती हुई तो फिर से उत्तर प्रदेश गुंडाराज और माफियाराज के दलदल में फंस जाएगा।

कल मुजफ्फरनगर में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की संयुक्त प्रेस वार्ता पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव बार-बार कहते हैं कि वे और जयंत चौधरी साथ-साथ हैं। वो तो दिख रहा है कि आप कितने साथ-साथ हैं लेकिन ये साथ भी कब तक? अखिलेश-जयंत का ये साथ केवल काउंटिंग तक ही है। चुनाव हारने पर तो अलग होंगे ही लेकिन यदि गलती से ये चुनाव जीत भी गए तो अखिलेश यादव के बगल में जयंत चौधरी की जगह आजम खान और अतीक अहमद दिखाई देंगे, जयंत चौधरी नहीं। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की जनता को फिर से छलना चाहते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता सब समझती है। उन्हें सपा-आरएलडी के टिकट बंटवारे से ही समझ में आ गया कि आगे क्या होने वाला है!

श्री शाह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर परदेश वीरों की भूमि है और जाट समाज ने हमेशा से देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया है। भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता भी देश और उत्तर प्रदेश की सुरक्षा है। 10 साल तक केंद्र में सपा-बसपा के सहयोग से चलने वाली सोनिया-मनमोहन सरकार रही जिसमें आये दिन पाक प्रेरित आतंकियों के हमले होते रहते थे लेकिन सरकार चुपचाप बैठी रहती थी। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में भी आतंकितियों ने उरी और पुलवामा में कायराना हमला किया लेकिन इस बार आतंकवादियों को घर में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिये करारा जवाब दिया गया। इससे दुनिया को यह संदेश गया कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। सपा, बसपा और कांग्रेस देश को सुरक्षित नहीं रख सकती, यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी सरकार ही कर सकती है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर क्षेत्र, हर समाज के पूर्वजों का सम्मान करती है। सपा-बसपा सरकार में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर कुछ भी नहीं था लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने अलीगढ़ में उनके नाम पर एक विश्वविद्यालय का निर्माण किया है। छपरौली-टांडा मार्ग को चौधरी चरण सिंह मार्ग, छपरौली-बरनावा मार्ग को महेंद्र सिंह टिकैत मार्ग और जोहड़ी बिजली घर से बिजवाड़ा रास्ते को शूटर दादी चन्द्रों के नाम पर नामकरण की स्वीकृति दी गई है। हरियाणा में बड़े किसान नेता सर छोटू राम जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। कांग्रेस यदि प्रतिमा लगाएगी तो केवल राजीव गाँधी और इंदिरा गांधी की, इन्हें तो सरदार पटेल से भी दिक्कत होती है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने केवड़िया में सरदार पटेल की सबसे ऊँची प्रतिमा स्थापित कर उन्हें सम्मान दिया है। इतना ही नहीं, माननीय प्रधानमंत्री जी ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का भी अनावरण किया है। परिवार वाली पार्टियां केवल अपने परिवार का भला करती हैं, परिवार के लोगों का ही सम्मान करती है, देश के महापुरुषों का नहीं।

श्री शाह ने कहा कि अखिलेश यादव आजकल किसानों की बहुत बात करते हैं। मैं पूछना चाहता हूँ कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने पांच साल में किसानों के लिए क्या-क्या किया, वे जनता को बताएं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले पांच वर्षों में प्रदेश के लाखों किसान के 36,000 करोड़ रुपये का ऋण माफ़ किया है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के ढाई करोड़ से अधिक किसानों को 37,800 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक एकाउंट में दी है। सपा और बसपा सरकार ने कुल मिला कर गन्ना किसानों को जितना भुगतान किया, उससे कहीं अधिक भुगतान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यानाथ सरकार ने पिछले पांच वर्षों में किया है। इतना ही नहें, हमारी सरकार ने अखिलेश यादव सरकार के समय का भी लगभग 11,000 करोड़ रुपये बकाये का भुगतान गन्ना किसानों को किया है। बुआ-बबुआ की सरकार में लगभग 21 चीनी मिलें बंद हो गई थी, कई घोटाले भी हुए लेकिन हमारी सरकार में पिछले पांच वर्षों में यूपी में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई। इस बार हमने तय किया है कि यदि गन्ना किसानों को भुगतान में विलंब होता है तो चीनी मिलों को किसानों को उनकी राशि के साथ-साथ इस पर ब्याज भी जोड़ कर देना होगा। हम इसे अपने घोषणापत्र में भी शामिल कर रहे हैं। सपा-बसपा की सरकार में रॉ शुगर का आयात किया जाता था जिसके कारण चीनी के दाम गिर जाते थे। हमारी सरकार ने रॉ शुगर के आयात पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगाई जिसका परिणाम यह हुआ कि सबसे अधिक गन्ना उत्पादन और चीनी उत्पादन उत्तर प्रदेश में हो रहा है। साथ ही, 54 डिस्टिलरी के माध्यम से एथेनॉल बनाया जा रहा है। सिंचाई की सभी लंबित योजनाओं को डबल इंजन की सरकार में पूरा किया गया है। लगभग 4.72 लाख किसानों को पिछले पांच वर्षों में फसल ऋण उपलब्ध कराया गया और फसल बीमा योजना के तहत किसानों को लगभग 2,300 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति दी गई है। आज उत्तर प्रदेश गेहूं, आलू, गन्ना, चीनी, हरी मटर, आम, आंवला और दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश में देश में नंबर वन है जबकि अखिलेश यादव की सरकार में उत्तर प्रदेश हत्या, लूट, अपहरण, दंगे और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन था।

मुजफ्फरनगर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को गिनाते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि इंटर कॉलेज बनाए जा रहे हैं, डिग्री कॉलेज बनाए जा रहे हैं, रिंग रोड का निर्माण हो रहा है, रामपुर तिराहे तक का मार्ग स्वीकृत हो चुका है, ग्रामीण क्षेत्रों में अबाध बिजली पहुंचाने के लिए बिजली घर बनाया जा रहा है, मेडिकल कॉलेज बनाया गया है, अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स लगाए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में विकास के परिवर्तन को रेखांकित करते हुए श्री शाह ने कहा कि 2017 में हमारी सरकार आने से पहले उत्तर प्रदेश देश की 7वीं बड़ी अर्थव्यवस्था थी, आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के सुधारवादी क़दमों से उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। यदि एक बार पुनः उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आती है तो अगले पांच वर्षों में हम उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे। विगत पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश की जीडीपी 10 लाख करोड़ रुपये से बढ़ कर 21 लाख करोड़ रुपये हुई है, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश 14वें से दूसरे नंबर पर आया है, मेडिकल कॉलेजों की संख्या 12 से बढ़ कर 40 हो गई है, मेडिकल सीटों की संख्या 1900 से बढ़ कर 4200 हुई है, चावल का उत्पादन 130 लाख मीट्रिक टन से बढ़ कर 163 लाख मीट्रिक टन पर जा पहुंचा है और धान खरीदी भी हमारी सरकार में लगभग दोगुना हो गया है। पिछले पांच वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार में हवाई अड्डों की संख्या 4 से बढ़ कर 8 हो गई है, मेरठ में एक्सप्रेस-वे बन रहा है, लाखों गरीबों को घर दिया गया है और हर घर में बिजली, पानी, गैस और शौचालय का प्रबंध किया गया है। जेवर का हवाई अड्डा बनने से और मेरठ एक्सप्रेस-वे से सबसे अधिक लाभ पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मिलने वाला है।

उत्तर प्रदेश के कोरोना प्रबंधन की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नहीं होते तो क्या देशवासियों को कोविड का टीका इतने कम समय में लग पाता? अखिलेश यादव तो कहते थे कि ये भाजपा का टीका है, मत लीजिये। हालांकि ये अलग बात है कि उन्होंने चुपके से टीका लगवा लिया। हालांकि उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव की बातों को मानती नहीं लेकिन यदि यूपी की जनता उनकी बात मान गई होती तो न जाने, तीसरी लहर में क्या होता? अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश की जनता की चिंता नहीं है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विपक्ष के दुष्प्रचार पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि उन्होंने देशवासियों की रक्षा के लिए समय पर साहसिक और निर्णायक फैसले किये जिसका परिणाम यह हुआ कि आज 165 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने यह निश्चय किया कि कोरोना के कालखंड में कोई गरीब भूखा न सोने पाए, इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत देश के लगभग 80 करोड़ लोगों तक जरूरी मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में भी लगभग 15 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।