अखिलेश यादव की आँखों पर जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का चश्मा चढ़ा हुआ है: अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी ने आज यूपी में फेंफना (बलिया), बांसडीह (बलिया), फरेंदा (महाराजगंज) और नौतनवा (महाराजगंज) में आयोजित तीन विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश की जनता से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 300 से अधिक सीटों पर ऐतिहासिक विजय दिलाते हुए एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का आह्वान किया।

श्री शाह ने कहा कि आज यूपी में पांचवें चरण का मतदान हो रहा है। अब तक हुए चार चरणों के मतदान और आज हो रही वोटिंग के ट्रेंड से 300 से अधिक सीटों पर भाजपा की भव्य विजय की मजबूत इमारत खड़ी हो रही है। सपा, बसपा और कांग्रेस का सफाया हो गया है। 2014, 2017 और 2019 की तरह ही 2022 में भी भाजपा की जीत पक्की है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव की आँखों पर जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का चश्मा चढ़ा हुआ है जिसके एक ग्लास से अखिलेश यादव को बस एक ही जाति एवं एक ही परिवार दिखाई पड़ता है और दूसरी ग्लास से एक ही धर्म दिखाई पड़ता है। यूपी की जनता को तो अखिलेश यादव देख ही नहीं पाते हैं तो फिर यूपी का विकास कैसे करेंगे?

श्री शाह ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में आतंकियों, माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण दिया था। अखिलेश यादव ने गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी में हुए सीरियल बम ब्लास्ट और रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले के गुनाहगारों पर से केस हटा कर आतंकियों को माफ करने का पाप किया था। आज भी अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात ही कर रहे हैं। यही अखिलेश यादव हैं जिनके कार्यकाल में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान जैसे माफिया खुलेआम मनमानी करते थे और प्रशासन विवश था। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार में ये तीनों जेल की सलाखों के पीछे हैं। आज अपराधी यूपी पुलिस को देखते ही सरेंडर कर रहा है। सपा-बसपा की सरकार में माफियाओं ने लगभग 2,000 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर लिया था। योगी आदित्यनाथ जी ने उस जमीन को माफियाओं के अवैध कब्जे से छुड़ा कर उस पर गरीबों के लिए आवास बनाने का कार्य किया है। बुंदेलखंड के इलाके में पहले कट्टे और छर्रे बना करते थे, आज डिफेंस कॉरिडोर के तहत मिसाइल और गोले बनाए जा रहे हैं – ये है यूपी के बदलाव की कहानी। योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को माफिया, अपराधियों और दंगों से मुक्त प्रदेश बनाया है। पांच साल में योगी सरकार में डकैती में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31% और अपहरण में 29% और बलात्कार में लगभग 52% की कमी आयी है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्वांचल को मच्छर और माफिया, दोनों से निजात दिलाने का काम किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत अभियान से जन-जन को जोड़ कर बीमारियों के घर मच्छर से मुक्ति दिलाई तो वहीं योगी आदित्यनाथ जी ने माफिया के चंगुल से पूर्वांचल को मुक्त कराया है। पूर्वांचल में जापानी बुखार के मामले में लगभग 90% की कमी आई है। र जनपद के अस्पतालों में डेडिकेटेड चाइल्ड केयर यूनिट बनाए गए हैं जहाँ जापानी बुखार का इलाज होता है। वाराणसी में पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल बनाया गया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भी एक और होमी भाभा कैंसर अस्पताल बनाया गया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में नए ब्लॉक बनाए गए, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाया गया। सिद्धार्थ नगर, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर में नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। यूपी में केवल पांच वर्षों में ही मेडिकल सीटों की संख्या 1900 से बढ़ कर 4200 हो गई है।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी के 70 सालों से एक ही नारा लगाती आई – गरीबी हटाओ और इसी नारे के दम पर गरीबों के वोट भी पाती रही लेकिन कांग्रेस पार्टी ने गरीबों का नहीं, केवल और केवल अपने एक परिवार का भला किया। आजादी के 70 सालों में भी गरीबी नहीं हटी। समाजवादी पार्टी भी कहती है कि वह गरीबों की पार्टी है लेकिन उन्होंने भी एक परिवार का भला करने के अलावे कोई और काम नहीं किया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का अद्भुत कार्य किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सभी गरीब कल्याण योजनाओं को योगी आदित्यनाथ सरकार ने बहुत ही अच्छे तरीके से जमीन पर उतारा। हमारी सरकार में उत्तर प्रदेश में लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, लगभग 1.42 करोड़ घरों में सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंची है, गरीबों के लिए लगभग 42 लाख घर बने हैं, लगभग दो करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया है और करोड़ों लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड मिला है। मैं पूछना चाहता हूँ कि अखिलेश यादव से कि आपकी सरकार में गरीबों को आयुष्मान भारत जैसी योजना का लाभ क्यों नहीं मिला? पिछले दो वर्षों से देश के 80 करोड़ लोगों और यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक 1.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और यूपी की भाजपा सरकार के सहयोग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे बना। यूपी में सभी जनपदों को एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है। हर गाँव को पक्की सड़क से जोड़ा गया है। 14,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है। केवल पांच साल में ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7,000 किमी ग्राम सड़क बनाई गई है।

श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बीमारु राज्य की श्रेणी से निकल कर देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। अगले पांच वर्षों में हम यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनायेंगे। आज उत्तर प्रदेश गेहूं, दूध, आलू, हरी मटर, आंवला और चीनी के उत्पादन में देश में सबसे आगे है जबकि अखिलेश यादव की सरकार में यूपी डकैती, लूट, हत्या, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में नम्बर वन था।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र, उत्तर प्रदेश के विकास को निरंतर तेज गति से अग्रसर करने का हमारा विजन है। उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार आने पर अगले 5 वर्षों तक किसी भी किसान को सिंचाई हेतु कोई बिजली बिल नहीं देना होगा। हम कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मुफ्त स्कूटी देंगे। इंटर में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं को हमारी सरकार लैपटॉप या टैबलेट देगी। यूपी में पुनः बनने वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार हर साल होली और दिवाली पर महिलाओं को एक-एक गैस सिलिंडर बिलकुल मुफ्त देगी। हमारी सरकार आने पर हम उत्तर प्रदेश में लगभग ₹10 लाख करोड़ के निवेश को आकर्षित करेंगे। हम प्रदेश में 3 अत्याधुनिक डाटा सेंटर पार्क स्थापित करेंगे। अगले पांच वर्षों में हम हर परिवार में कम से कम एक -रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर प्रदान करेंगे। हम गुंडे, अपराधी और माफिया के खिलाफ कार्यवाही इसी बढ़ता से आगे भी जारी रखेंगे।

श्री शाह ने कहा कि सपा पिछड़ों की भलाई के लिए केवल बात करती है, काम नहीं। पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए काम तो श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और उनके मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दलितों के अधिकार में कटौती किये बगैर नीट में ओबीसी वर्ग के युवाओं को 27% आरक्षण दिया। ये माननीय प्रधानमंत्री जी हैं जिन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का कार्य किया है। इतना ही नहीं, आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पिछड़ा समाज से 27 लोगों को अपनी कैबिनेट में जगह दी है। हमारी सरकार ने निषाद भाइयों के कल्याण के लिए कई कार्य किये हैं। एक लाख रुपये की नाव खरीदने पर 40 हजार रुपये की सब्सिडी हमारी सरकार दे रही है। निषाद समाज के कल्याण के लिए हमारी सरकार ने अलग विभाग बनाया। इतना ही नहीं, निषाद भाइयों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी गई तथा निषाद भाइयों के कल्याण के लिए लगभग हजारों करोड़ रुपये की योजना शुरू की गई।

श्री शाह ने बलिया के विकास की कहानी को रेखांकित करते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बलिया से होकर जा रही है। एक्सप्रेस-वे के साथ इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी डेवलप होने वाला है। यहाँ एक कॉलेज बनाया जा रहा है। बलिया और गाजीपुर को जोड़ने वाले एनएच 31 पर काम शुरू हो गया है। कई पुल बनाए गए हैं, हाईटेक बिजली ट्रांसमिशन बलिया और रसड़ा में बन गया है। मालिया, मऊ और गाजीपुर से बांसडीह के सौ सब-स्टेशनों से इस क्षेत्र में अबाध बिजली आपूर्ति होगी। गोरोल से मांझीघाट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने का कार्य शुरू हो गया है। लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से बांसडीह के हर तहसील को जोड़ने वाली सड़क निर्माण पर भी काम शुरू हो गया है। जिले में दो पॉलिटेक्निक कॉलेज और दो राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण भी हो रहा है। अकेले बांसडीह में 4 आक्सीजन प्लांट लगाये गए हैं।

महाराजगंज में हुए विकास पर चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार द्वारा सरयू नहर परियोजना को शुरू कर महाराजगंज के किसानों के खेतों तक पहुंचाने का कार्य किया गया है। महाराजगंज के वनटंगिया गांव में बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा देने का काम हुआ है। एक अतिथि गृह बनाया गया है और 6 ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए गए हैं। रोडवेज बस के लिए एक बस स्टैंड का निर्माण कराया गया है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में दो मिनी स्टेडियम बनाए गए हैं। महाराजगंज जिले में 250 पंचायत भवन बनाए गए हैं। लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से दिव्यांगों और मूक-बधिर श्रवण योजना को लागू किया गया है। गोपाला में 220 किलोवाट का एक विद्युत् सब-स्टेशन बिठाया गया है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा की सरकार में आये दिन भ्रष्टाचार और घोटाले होते रहते थे। आज भी उन्हीं के घोटाले और भ्रष्टाचार की कहानियां सामने आती रहती हैं। चुनाव से कुछ दिन पहले समाजवादी इत्र वालों के यहाँ टैक्स चोरी के मामले में छापा पड़ा। इस छापे में लगभग 250 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद हुआ। कैश तो टैक्स चोरी करने वाले के यहाँ से पकड़ा गया लेकिन तकलीफ अखिलेश यादव को होने लगी। अखिलेश यादव जी, बताइये कि ये इत्र वाले आपके कौन लगते हैं? अखिलेश यादव जी, बताइये कि रेड में पकड़ा गया पैसा आपका है क्या? अखिलेश यादव जी, यह श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है और इस सरकार में जो टैक्स नहीं भरेगा, वह जेल जाएगा। जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, जिन्होंने टैक्स चोरी की है, उन्हें हिसाब देना ही होगा। यह पैसा देश के गरीबों का है, लंदन में छुट्टियाँ मनाने के लिए नहीं। यह पैसा गरीबों के लिए घर बनाने और उस घर में बिजली, पानी, गैस और शौचालय का प्रबंध करने के लिए है।

श्री शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस धारा 370 को हटाने पर धमकी देते थे कि धारा 370 हटाने पर खून की नदियाँ बहेगी लेकिन किसी की कंकड़ फेंकने की भी हिम्मत नहीं हुई। ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 को ख़त्म किया, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया, ट्रिपल तलाक को ख़त्म किया, आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया और काशी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनकी प्रेरणा से देश में ही दो-दो कोविड वैक्सीन डेवलप हुआ और अब तक 177 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। याद कीजिये, अखिलेश यादव और सपा के नेताओं ने वैक्सीन और वैक्सीनेशन को लेकर किस तरह जनता को गुमराह किया था और उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया था! यूपी को शांति, सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली के रास्ते पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल योगी आदित्यनाथ सरकार ही अग्रसर कर सकती है – सपा, बसपा और कांग्रेस नहीं।