केंद्रीय गृह मंत्री 18 फरवरी से दो दिवसीय प्रवास पर पश्चिम बंगाल में रहेंगे

| Published on:

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता माननीय श्री अमित शाह कल गुरुवार, 18  फरवरी को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे जहां वे परिवर्तन यात्रा के पांचवें चरण की शुरुआत करने के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

 श्री शाह कल पूर्वाह्न 10:15 बजे सामाजिक-धार्मिक कार्यों में तत्पर कोलकाता स्थित  ऐतिहासिक भारत सेवाश्रम संघ जायेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात् वे 12:00 बजे गंगासागर स्थित कपिल मुनि आश्रम जायेंगे. 

केंद्रीय गृह मंत्री अपराह्न 12:45 बजे इंदिरा मैदान, काकद्वीप, दक्षिण 24 परगना जिला से राज्यव्यापी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की परिवर्तन यात्रा पांच चरणों में हो रही है जो राज्य की सभी 294 विधान सभाओं से होकर गुजरेगी। कल आरंभ होने वाली परिवर्तन यात्रा पश्चिम बंगाल में भाजपा की पांचवीं परिवर्तन यात्रा होगी। इससे पहले नबद्वीप (नादिया), तारापीठ (बीरभूम), झारग्राम और कूच बिहार से चार परिवर्तन यात्राओं को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जा चुका है। 

केंद्रीय गृह मंत्री अपराह्न 02:00 बजे नारायणपुर गांव में शरणार्थी परिवार के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. इसके बाद 02:55 बजे काली मंदिर से एसबीआई ब्रांच, काकद्वीप, दक्षिण 24 परगना तक एक भव्य रोड शो करेंगे.  तत्पश्चात शाम 04:50 बजे वे अरबिंदो भवन जायेंगे ।

केंद्रीय गृह मंत्री अगले दिन 19 फरवरी को सुबह 11:45 बजे कोलकाता स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय में ‘शौर्यांजलि’ कार्यक्रम में शामिल होकर प. बंगाल के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बिप्लबी बांग्ला’ प्रदर्शनी का उद्घाटन कर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और  एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करेंगे.