केंद्रीय गृह मंत्री 11 फरवरी को एकदिवसीय प्रवास पर पश्चिम बंगाल में रहेंगे

| Published on:

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता माननीय श्री अमित शाह गुरुवार, 11 फरवरी को पश्चिम बंगाल के प्रवास पर रहेंगे जहां वे परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करने के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

श्री शाह कल पूर्वाह्न 11:10 बजे कूच बिहार में अवस्थित ऐतिहासिक श्री मदन मोहन मंदिर जायेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात् वे पूर्वाह्न 11:30 बजे कूच बिहार के रश मेला मैदान से राज्यव्यापी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की परिवर्तन यात्रा पांच चरणों में हो रही है जो राज्य की सभी 294 विधान सभाओं से होकर गुजरेगी। कूच बिहार से आरंभ होने वाली परिवर्तन यात्रा पश्चिम बंगाल में भाजपा की चौथी परिवर्तन यात्रा है। इससे पहले नबद्वीप (नादिया), तारापीठ (बीरभूम) और झारग्राम से तीन परिवर्तन यात्राओं को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जा चुका है।

केंद्रीय गृह मंत्री अपराह्न 03:20 बजे उत्तर 24 परगना ज़िले के ठाकुरनगर में प्रसिद्ध श्री श्री हरिचंद ठाकुर मंदिर में पूजा-अर्चना कर करेंगे। तत्पश्चात् वे अपराह्न 03:45 बजे पास ही ठाकुरबाड़ी मैदान में आयोजित एक विशाल जन-सभा को संबोधित करेंगे।

श्री शाह कल शाम 06:00 बजे साइंस सिटी ऑडिटोरियम, कोलकाता में सोशल मीडिया वालंटियर्स सम्मेलन को संबोधित करेंगे।