पूरे यूपी में मतदाताओं का भाजपा के प्रति बहुत ही उत्साह दिख रहा है: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में प्रेस वार्ता को संबोधित किया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों में यूपी में किये गए विकास की यात्रा की विस्तार से चर्चा करते हुए अखिलेश यादव पर आतंकवाद और अपराधियों को संरक्षण देने का बड़ा आरोप लगाया।

श्री नड्डा ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में मतदाताओं का भारतीय जनता पार्टी के प्रति बहुत ही उत्साह दिख रहा है। उत्तर प्रदेश की जनता ने यूपी की शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का मन पहले ही बना लिया है। आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। पहले तीन चरणों के चुनाव के ट्रेंड से ही स्पष्ट हो गया है कि भाजपा 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ पुनः सरकार बनाने जा रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ जी ने विकास की जो गंगा उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर प्रवाहित की है, उसके प्रति मुहर लगाने का काम उत्तर प्रदेश की जनता कर रही है। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने जो कहा, उसे पूरा कर के दिखाया है। एक ओर जहाँ माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में धारा 370 को धाराशायी हुई, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और ट्रिपल तलाक के अभिशाप से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति मिली, वहीं दूसरी ओर गरीब कल्याण का महायज्ञ भी शुरू हुआ। देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोचित, वंचित, पिछले, युवा एवं महिलाओं के कल्याण एवं उनके सशक्तिकरण के लिए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में जो कार्य हुए हैं, वह आजादी के 70 सालों में भी नहीं हुए।

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार में पिछले पांच वर्षों में यूपी में पीएम आवास योजना के तहत 42 लाख आवास बने, 1.42 करोड़ घरों में मुफ्त बिजली पहुंचाई गई, 1.61 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया और लगभग ढाई करोड़ शौचालय बनाए गए। आज करोड़ों लोग आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित हो रहे हैं। किसानों को सम्मान निधि के तहत लाभ मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार में लगभग ढाई करोड़ इज्जत घर अकेले उत्तर प्रदेश में बने। गोरखपुर में एम्स बना है, अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी बन रही है। 2014 से 2017 तक अखिलेश यादव ने गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन को लेकर अटकाया और भटकाया। गोरखपुर में एम्स का सपना तब जाकर साकार हुआ जब यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार आई। 1990 से गोरखपुर का खाद कारखाना बंद पड़ा हुआ था, इस पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से ये खाद कारखाना फिर से शुरू हुआ है। ये बताता है कि सही गवर्नेंस का क्या फर्क पड़ता है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में हमारी सरकार आने से पहले केवल 15 मेडिकल कॉलेज थे जिनकी संख्या आज बढ़ कर 59 हो गई है। वैक्सीनेशन में यूपी देश में सबसे आगे है। अखिलेश यादव ने वैक्सीन और वैक्सीनेशन को लेकर यूपी की जनता को गुमराह करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। अखिलेश यादव को यूपी की जनता से कोई प्रेम नहीं है, उन्हें केवल और केवल कुर्सी प्यारी है। वैक्सीन ने ही तीसरी लहर से भारत को बचाया लेकिन अखिलेश यादव ने मानवता के साथ और प्रदेश की जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया। उन्होंने कोविड वैक्सीन को बीजेपी का टीका कहा लेकिन वही टीका लगा कर वे घूम रहे हैं। मैं भारत की महान जनता को नमन करता हूँ कि उन्होंने वैक्सीनेशन को एक मिशन के तौर पर लिया।

श्री नड्डा ने अखिलेश यादव द्वारा आतंकियों पर से केस हटाये जाने के मामले को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि 22 मई 2007 को गोरखपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। इसके बाद 23 नवंबर 2007 को भी लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। इन बम धमाकों को दर्जनों लोगों की दुखद मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। साथ ही, श्रमजीवी ट्रेन और मुंबई की लोकल ट्रेन में भी धमाके किये गए। नई दिल्ली में भी कई जगह सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। इन धमाकों की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन और हरकत उल जिहाद उल इस्लामी ने ली थी। इसमें सुरक्षा एजेंसियों ने तारिक कासमी और खालिद मुजाहिद को पकड़ा था। मुख्यमंत्री बनते ही अखिलेश यादव ने 26 अप्रैल 2012 को इन पर से यह कहते हुए केस वापस ले लिया था कि हम सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना चाहते हैं। मैं गोरखपुर की जनता से पूछना चाहता हूँ कि आतंकियों को बचाने का काम सामाजिक सद्भाव है क्या? क्या यही राष्ट्रीयता है? मैं इलाहाबाद हाईकोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उन्होंने केस को वापस नहीं लेने दिया। इस मामले में कोर्ट से तारिक कासमी को चार जिंदगियों तक की कारावास की सजा दी गई जबकि खालिद मुजाहिद की मौत हो गई। इतना ही नहीं 31 दिसंबर 2008 की रात और 01 जनवरी 2008 को रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई जवानों की मौत हो गई थी और कई अन्य जवान हताहत हुए थे। इन आतंकी हमलों में शहाबुद्दीन नाम के एक आतंकी को पकड़ा गया जो लश्कर-ए-तैय्यबा का बड़ा कमांडर था। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए आतंकी सहाबुद्दीन के ऊपर से भी केस वापस ले लिया था हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बार फिर केस को हटाने से मना कर दिया। इस आतंकी से पूछताछ में 7 आतंकी पकड़े गए जिसमें 4 को फांसी और 3 को उम्र कैद की सजा हुई। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव ने आतंकियों की रक्षा की, देश के संविधान की धज्जियाँ उड़ाई और उत्तर प्रदेश तथा देश की जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया। मैं बार-बार तथ्यों के साथ ये सवाल उठा रहा हूँ लेकिन अखिलेश यादव इस पर जवाब नहीं देते। मैं चाहता हूँ कि गोरखपुर की जनता भी अखिलेश यादव से सवाल पूछे कि उन्होंने आतंकियों को क्यों बचाया था? अहमदाबाद बम ब्लास्ट का गुनाहगार मोहम्मद सैफ का पिता शादाब अहमद भी सपा और अखिलेश यादव से जुड़ा हुआ है। ये अखिलेश यादव ही हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी को अपने घर पर दावत दी थी। अखिलेश यादव को अपने गुनाहों के लिए अब तो माफी मांगने से भी काम नहीं चलेगा क्योंकि ऐसा करके उन्होंने यूपी की महान जनता के साथ विश्वासघात किया है। मैं उत्तर प्रदेश की जनता से पूछना चाहता हूँ कि जिसने संविधान की शपथ ली हो और आतंकियों की रक्षा करे, अपराधियों को संरक्षण दे, क्या ऐसे लोगों को शासन का कोई आधिकार हो सकता है? 

श्री नड्डा ने कहा कि एक ओर सपा गठबंधन का विनाश का रास्ता है, वहीं दूसरी ओर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार का विकास के साथ चलने का मार्ग है। अखिलेश यादव को यूपी की जनता से कोई मतलब नहीं है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, कुशीनगर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बुद्ध सर्किट इत्यादि योजनाओं से न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे पूर्वांचल की तस्वीर बदलेगी। मैं उत्तर प्रदेश की जनता से आग्रह करते हुए कहना चाहता हूँ कि आप न जाति पर न पाति पर वोट दें बल्कि भारतीय जनता पार्टी के काम पर वोट दें। उत्तर प्रदेश की जनता भी सजग है, उन्हें मालूम है कि यूपी का भविष्य किसके नेतृत्व में सुरक्षित है। इसलिए उन्होंने एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है।