जहां बीआरएस है वहां भ्रष्टाचार, अनाचार, अत्याचार, घपले-घोटाले हैं: जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को तेलंगाना में जगतियाल में एक भव्य रोड शो किया और इसके पश्चात बोधन (निजामाबाद) तथा बाँसवाड़ा एवं जुक्कल (कामारेड्डी) में तीन विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का मन बना लिया है।

श्री नड्डा ने कहा कि 30 नवंबर को तेलंगाना में होने वाले विधान सभा चुनाव में जनता के समक्ष 3 पार्टियां हैं – बीआरएस, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी। जहां बीआरएस है वहां  भ्रष्टाचार, अनाचार, अत्याचार, घपले-घोटाले हैं। इसीलिए बीआरएस का मतलब है, ‘भ्रष्टाचारी रक्षासुला समिति।’ जहां कांग्रेस है, वहां भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अपराधीकरण और जेब भरने का इंतजाम है। ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के 2 पहलू हैं। कांग्रेस ने पनडुब्बी, हेलिकॉप्टर, कोयला, धान, स्पेक्ट्रम – सब जगह अर्थात, धरती, आकाश, जल और वायु हर जगह घोटाला किया। बीआरएस ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट को अपना एटीएम बनाकर, 38 हजार करोड़ की परियोजना को ₹1 लाख 20 हजार करोड़ का कर दिया, उसके बाद भी बनाया हुआ ब्रिज धंस गया।

 माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना सरकार द्वारा चलाया जा रहा ‘धरणी पोर्टल’ कुछ और नहीं, बस गरीब लोगों की जमीन को हड़पने का एक जरिया बन गया है। यह ‘धरणी नहीं, हरणी पोर्टल’ है। यह पोर्टल भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। केसीआर की पार्टी के विधायक गरीबों की जमीन हड़प कर को अमीरों को बड़े दामों में बेचने का कार्य करते हैं। भाजपा के तेलंगाना में सरकार बनाने के बाद, यह धरणी पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और जमीन के असली मालिक को मुआवजा भी दिया जाएगा। मियापुर जमीन घोटाले के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की जमीन को भी केसीआर के नेताओं ने नहीं छोड़ा। मियापुर जमीन घोटाला इसका जीता जागता उदाहरण है। हैदराबाद बाहरी रिंग रोड प्रोजेक्ट में ₹1,000 करोड़ का घोटाला हुआ। केसीआर के विधायकों ने दलित बंधु परियोजना के तहत 30% का कमीशन लिया। केसीआर की पार्टी दलित बंधु नहीं, दलित दुश्मन है। केसीआर सरकार, महिला, युवा, किसान एवं गरीब विरोधी सरकार है।

 श्री नड्डा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास की राह पर अग्रसर है। मोदी जी के नेतृत्व में अनुसूचित-जाति एवं अनुसूचित-जनजाति को ताकत प्रदान करने का काम हुआ हैं। भारत विश्व में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। 9 साल पहले तक, भारत में सभी मोबाइल पर मेड इन चीन लिखा होता था, किन्तु आज मोदी जी नेतृत्व में सभी मोबाइल पर मेड इन इंडिया लिखा हुआ आता है। दुनिया में इस्पात उत्पादन में आज भारत दूसरे स्थान पर आ गया है, वहीं ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत आज तीसरे स्थान पर है। एक तरफ मोदी जी हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पैसे भिजवाए थे, वहीं दूसरी ओर केसीआर है, जिन्होंने 2-BHK योजना में भी घोटाला किया। 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा सरकार बनने के बाद 2.5 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगीआदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में महिलाओं, गरीब, वंचित, शोषित, दलित, अनुसूचित जाति-जनजाति आदि सभी को सशक्त करने का काम किया गया है। विगत 9 वर्षों में लगभग 13.5 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान, सौभाग्य योजना, जल जीवन मिशन आदि योजनाओं ने आम नागरिकों को सशक्त बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन सभी योजनाओं के चलते लोगों को बहुत फायदा मिला है। जहां-जहां मोदी जी है, वहां-वहां विकास हुआ है। कांग्रेस-बीआरएस भ्रष्टाचारी और गरीब विरोधी पार्टी है जबकि भाजपा लोगों की हितकारी पार्टी है।  

 आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में बीबीनगर में एम्स का निर्माण हुआ। हैदराबाद में मेट्रो रेल के कार्य प्रगति पर है। सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम, सिकंदराबाद से तिरुपति और हैदराबाद से बेंगलुरु के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई गई। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनाएं और केसीआर द्वारा बंद किए गये कारखाने को चालू कराएं।

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद किसानों से ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान खरीदी जाएगी और उर्वरक सब्सिडी प्रदान करने के साथ-साथ ₹2,500 अतिरिक्त बोनस के तौर पर दिया जाएगा। मेधावी छात्राओं के लिए निःशुल्क लैपटॉप दिए जाएंगे। रणी पोर्टल, कालेश्वरम प्रोजेक्ट, आऊटर रिंग रोड स्कैम जैसे घोटालों में आरोपी भ्रष्टाचारियों की जांच की जाएगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा। 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की हमने फैसला किया है कि मडिगा समुदाय को एससी श्रेणी के तहत आरक्षण में वर्टिकल आरक्षण मिलेगा। तेलंगाना में तुष्टिकरण की राजनीत‍ि को बढ़ावा देने के ल‍िए धार्मिक आधार आरक्षण द‍िया गया जो असंवैधानिक है। भाजपा सरकार बनने पर हम इस गैर-संवैधानिक आरक्षण को खत्म कर एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण में बढ़ोत्तरी करेंगे। केसीआर ने तेलंगाना की जनता से दलित मुख्यमंत्री देने का वादा किया था लेकिन खुद ही सत्ता पर कब्जा कर के बैठ गए। भाजपा की सरकार बनने पर हमारा मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा। हमारी सरकार बनने पर हैदराबाद विमोचन दिवस धूमधाम से राज्योत्सव की तरह मनाया जाएगा जिसे ओवैसी के डर से केसीआर मना नहीं पाते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि जनता 30 नवंबर को कमल के निशान पर बटन दबा कर भाजपा को विजयी बनाएं।