प्रधानमंत्री मोदी 76 प्रतिशत अनुमोदन रेटिंग के साथ ‘सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता’: सर्वेक्षण

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 76 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग के साथ फिर एक बार सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं।

16 सितंबर, 2023 को मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी ‘ग्लोबल लीडर अप्रूवल’ सर्वेक्षण के अनुसार बाइडेन प्रधानमंत्री श्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग सूची में द्वितीय स्थान पर रहने वाले स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से 12 प्रतिशत अंक अधिक है। अमेरिकी राष्ट्रपति श्री जो बाइडेन 40 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग के साथ सूची में सातवें स्थान पर हैं, जो मार्च के बाद से उनकी उच्चतम रेटिंग है।

विशेष रूप से 6-12 सितंबर, 2023 तक एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार श्री मोदी की सूची में सबसे कम अस्वीकृति रेटिंग है, जो केवल 18 प्रतिशत है।

इस सूची में शीर्ष 10 नेताओं में कनाडा के जस्टिन ट्रूडो की अस्वीकृति रेटिंग सबसे अधिक 58 प्रतिशत है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता विश्व नेताओं के बीच अद्वितीय बनी हुई है! मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा नवीनतम ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में लोगों के अटूट विश्वास की पुष्टि है जो अत्यंत नि:स्वार्थ भाव से उनकी सेवा करने के समर्पण से उपजा है। यह सर्वेक्षण विदेश नीति, सामाजिक कल्याण और हमारे देश को वैश्विक शक्ति बनाने में प्रधानमंत्री मोदी जी की शानदार सफलताओं को दर्शाता है।”