प्रधानमंत्री की फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की सफल यात्रा

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 9 से 12 फरवरी के दौरान फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान की चार दिवसीय सफल यात्रा की। इस यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौते तो हुए ही, साथ ही इन देशों के साथ भारत के संबंध और भी घनिष्ठ हुए। गौरतलब है कि यह फिलिस्तीन यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की प्रथम यात्रा थी और यूएई यात्रा श्री मोदी की दूसरी तथा ओमान की श्री मोदी प्रथम यात्रा थी।

फिलिस्तीन: स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में छह समझौता

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति श्री महमूद अब्बास के बीच 10 फरवरी को एक द्विपक्षीय बैठक के बाद स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों में बेथलेहम के बेत सहौर में 30 लाख डॉलर की लागत से एक भारत-फिलिस्तीन सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पांच करोड़ डॉलर के लागत की ‘तुराथी’ नामक भारत-फिलिस्तीन केंद्र का निर्माण प्रमुख है। इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति श्री अब्बास ने शांति प्रक्रिया बरकरार रखने में भारत से समर्थन मांगा।

इस मौके प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मैंने प्रेसिडेंट अब्बास को भरोसा दिया है कि भारत फिलिस्तीन के लोगों के हितों के लिए किए गए वादे के प्रति प्रतिबद्ध है| भारत और फिलिस्तीन के रिश्तों की हमेशा परीक्षा होती रही है| फिलिस्तीन हमेशा हमारी विदेश नीति में टॉप पर रहा है| श्री मोदी ने बताया कि वह खुश हैं कि स्टूडेंट एक्सचेंज एग्रीमेंट में इस साल से 50 से बढ़ाकर संख्या 100 कर दी गई है|

संयुक्त अरब अमीरात के साथ हुए 5 समझौते

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में अबूधाबी पहुंचे। हवाई अड्डे पर यूएई के शहजादे और शाही परिवार के अन्य सदस्यों ने उनकी अगवानी की। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया। श्री मोदी ने हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए शहजादे का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनकी यात्रा का भारत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) संबंध पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के शहजादे श्री मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बातचीत की। इस मौके पर दोनों देशों के बीच 5 करारों पर हस्ताक्षर हुए। इनमें इंडियन ऑयल के नेतृत्व वाले कंपनी समूह को अपतटीय तेल सुविधा में 10 फीसदी हिस्सेदारी देने का करार भी शामिल है।

श्री मोदी ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया

श्री मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया। 55000 वर्ग मीटर भूमि में बनने वाला यह मंदिर पश्चिम एशिया में पत्थरों से बना पहला हिंदू मंदिर होगा, जिसे बीएपीएस संस्था द्वारा बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यूएई में रह रहे भारतीयों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘शायद कई दशकों के बाद भारत का खाड़ी देशों के साथ इतना व्यापक और गहरा नाता बना है।’

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं मंदिर निर्माण से जुड़े हुए सबसे आग्रह करूंगा कि यहां के शासकों ने भारत के प्रति इतना सम्मान जताया है। भारत की सांस्कृतिक परंपराओं का इतना गौरव किया है ये हमारी जिम्मेदारी है कि हमसे कोई चूक न रह जाए, कोई गलती न हो जाए।

श्री मोदी ने कहा कि मानवता के उदात्त आदर्शों और विचारों को कहीं कोई खरोंच न आ जाए इसकी जिम्मेवारी इस मंदिर निर्माण से जुड़े हुए और मंदिर से जुड़ने वाले भावी भक्तों के लिए भी ये बहुत अनिवार्य रहेगी। ऐसी मेरी आप सबसे अपेक्षा है। दुबई में सामुदायिक अभिनन्दन के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत इस बात के लिए गर्व करता है कि खाड़ी के देशों में 30 लाख से भी अधिक भारतीय समुदाय के लोग यहां की विकास यात्रा में भागीदार हुए है। मैं खाड़ी के देशों का ह्दय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं। उन्होंने हमारे देश के 30 लाख से अधिक लोगों को यहां भारत के बाहर जैसे उनका दूसरा घर हो उस प्रकार का उत्तम वातावरण दिया है।

श्री मोदी ने कहा कि आज देश विकास की नई ऊंचाइयों को पार कर रहा है। ये भारत के लिए सम्मान का विषय है कि आज एक विश्व स्तर के समिट में भारत को विशेष सम्मान दिया गया है। मुझे वहां संबोधन करने के लिए निमंत्रण मिला है। यहां आप लोगों के लिए भारत की जानकारी पाना मुश्किल नहीं है। अगर मैं कोई दो चीज बोलूंगा तो आप दस चीज बताएगें इतनी आपको भारत की जानकारी है और एक प्रकार से यहां पर लघु भारत बसता है।
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में कोई कोना ऐसा नहीं होगा कि जिसका प्रतिनिधित्व यहां नहीं होगा और इसलिए भारत तेजी से बदल रहा है। सवा सौ करोड़ भारतीय अपने सपनों को पूरा करने के लिए किस आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहे हैं। ये आप भली-भांति अनुभव कर सकते हैं।

ओमान के साथ 8 समझौतों पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री श्री मोदी अपनी इस यात्रा के आखिरी पड़ाव में ओमान पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को ओमान के सुल्तान श्री कबूस बिन साद अल साद के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। इसके अलावा प्रधानमंत्री श्री मोदी ओमान के सुल्तान के अलावा डिप्टी प्राइम मिनिस्टर ऑफ काउंसिल श्री सैयद फयद बिन महमूद अल सैयद के साथ भी मुलाकात की।

यात्रा के दौरान श्री नरेंद्र मोदी ने ओमान के सुल्तान से कई विषयों पर चर्चा की और दोनों देशों के बीच रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सहित 8 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए। इस दौरान व्यापार और निवेश, ऊर्जा ,रक्षा, सुरक्षा ,खाद्य सुरक्षा और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई।

ओमान के साथ हुए समझौते

दीवानी और व्यावसायिक मामलों में कानूनी और न्यायिक सहयोग के लिए समझौता

राजनयिक, विशेष, सेवा और अधिकारिक पासपोर्ट धारकों को वीजा में आम सहमति से छूट के लिए समझौता

स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति पत्र

अंतरिक्ष के शांतिपूर्वक प्रयोग में सहयोग के लिए सहमति पत्र

भारत में विदेश मंत्रालय के अंतर्गत विदेश सेवा संस्थान और ओमान राजनयिक संस्थान के बीच सहयोग पर सहमति पत्र

ओमान के नेशनल डिफेंस कालेज और भारत के रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान के बीच शैक्षणिक सहयोग पर सहमति पत्र

भारत और ओमान के बीच पर्यटन सहयोग के क्षेत्र में सहमति पत्र

सैन्य सहयोग पर सहमति पत्र के लिए संलग्नक

आज अपने सामने मिनी इंडिया को देख रहा हूं: नरेंद्र मोदी

मस्कट, ओमान में कम्युनिटी इवेंट के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 11 फरवरी को को कहा कि आज हर भारतीय न्यू इंडिया के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रहा है। हम एक ऐसे भारत के निर्माण की तरफ बढ़ रहे हैं, जहां गरीब से गरीब व्यक्ति को भी आगे बढ़ने के समान अवसर मिलें, जहां गरीब से गरीब व्यक्ति भी सपने देख सके, उन्हें पूरा कर सके|

उन्होंने कहा कि आज अपने सामने, मैं मिनी इंडिया को देख रहा हूं। देश के अलग-अलग कोनों से आए भारतीय, अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले भारतीय, एक भव्य तस्वीर का निर्माण कर रहे हैं|