‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर कार्यक्रम

| Published on:

प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ‘मौन जुलूस’ में लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने 14 अगस्त, 2022 को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर 1947 में भारत के विभाजन में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्वीट में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई। प्रधानमंत्री ने कहा, “आज, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर, मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई और साथ ही इतिहास के उस दु:खद दौर में सभी पीड़ित लोगों के धैर्य की सराहना करता हूं।’’

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘मौन जुलूस’ में शामिल हुए

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 1947 में भारत के विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में एक मौन जुलूस में भाग लिया। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर यह जुलूस दिल्ली के जंतर-मंतर से कनॉट प्लेस तक निकाला गया।

इस जुलूस में भाग लेने वाले लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए विभाजन की भयावहता को चिह्नित करने के लिए यह मौन जुलूस निकाला गया और विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने उन लोगों को भी याद किया, जो बंटवारे के दौरान अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए थे।

केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल और श्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत पांडा, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम, डॉ. हर्षवर्धन, सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने मौन जुलूस में भाग लिया।

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भी देश के विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी। श्री सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बंटवारे के दर्द को न भूलकर भी, एक नई शुरुआत करने वालों को सलाम। यह देश बंटवारे की भयावहता को कभी नहीं भूलेगा।’’

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने भी पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “1947 में देश का विभाजन भारतीय इतिहास का वह अमानवीय अध्याय है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। विभाजन की हिंसा और नफरत ने लाखों लोगों की जान ले ली और असंख्य लोग विस्थापित हुए। आज, ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर, मैं उन लाखों लोगों को नमन करता हूं, जिन्हें विभाजन के दुष्परिणाम भुगतने पड़े।”

14 अगस्त, 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा कर आह्वान किया था कि विभाजन के दौरान भारतीयों के कष्टों और बलिदानों की राष्ट्र को याद दिलाने के लिए हर साल 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में याद किया जाएगा।

‘विभाजन की विभीषिका’ पर प्रदर्शनी


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 13 अगस्त को ‘विभाजन की विभीषिका’ पर एक फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस फोटो प्रदर्शनी का आयोजन नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में किया गया था।