अयोध्या में बनेगा रामायण संग्रहालय

| Published on:

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने कहा है कि अयोध्या में रामायण संग्रहालय बनाने के लिए प्रदेश सरकार जमीन देगी। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री महेश शर्मा से मुलाकात की।

गौरतलब है कि श्री शर्मा ने पिछले वर्ष संग्रहालय के लिए प्रस्तावित स्थल का दौरा किया था। योगी आदित्यनाथ ने 21 मार्च को कहा कि ‘रामायण संग्रहालय के लिए तैयारी शुरू कर दें, एक हफ्ते में जमीन मिल जाएगी।’ केंद्र सरकार ने पहले ही संग्रहालय के लिए 151 करोड़ रुपए आबंटित कर दिए हैं। साथ ही नेपाल और श्रीलंका में मौजूद रामायण से जुड़े विभिन्न स्थानों को भी संग्रहालय के साथ जोड़ने का प्रस्ताव है।