अक्टूबर, 2023 में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 4.87 प्रतिशत हुई

| Published on:

हंगाई निरंतर कम हो रही है। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा 13 नवंबर को जारी एक बयान के अनुसार सब्जियों समेत अन्य खाने का सामान सस्ता होने से अक्टूबर, 2023 में खुदरा मुद्रास्फीति चार महीने के निचले स्तर 4.87 प्रतिशत पर आ गयी।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति (सीपीआई) सितंबर में तीन महीने के निचले स्तर 5.02 प्रतिशत पर थी। इससे पहले, जून में महंगाई दर 4.87 प्रतिशत दर्ज की गयी थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं की महंगाई अक्टूबर महीने में घटकर 6.61 प्रतिशत रही। यह सितंबर में 6.62 प्रतिशत और एक साल पहले सात प्रतिशत थी। सब्जियों, मांस और मछली तथा ईंधन के मामले में महंगाई कम रही।