भाजपा के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व राज्यपाल श्री ओम प्रकाश कोहली का 20 फरवरी को नोएडा में बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “श्री ओपी कोहली जी के निधन से दु:खी हूं। उन्होंने दिल्ली में हमारी पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। सांसद और राज्यपाल के रूप में उन्होंने लोक कल्याण के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया। शिक्षा के क्षेत्र में भी उनकी गहरी दिलचस्पी थी। मेरी संवेदना परिवार के साथ है।”
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ”भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, गुजरात के पूर्व राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। संगठन निर्माण, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पण व समाज के लिए आपका सेवाभाव सदैव अनुकरणीय रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें।”
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने श्री कोहली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ”गुजरात व मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश कोहली जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। कोहली जी का जीवन एक शिक्षक, कार्यकर्ता व प्रशासक के तौर पर सभी को प्रेरित करने वाला रहा। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”श्री ओपी कोहलीजी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अपनी कार्य-क्षमता और विद्वता के कारण काफ़ी सम्मान अर्जित किया। वे गुजरात के राज्यपाल रहे और दिल्ली में भाजपा को मज़बूत करने में भी उनकी प्रभावी भूमिका रही। उनके निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। ईश्वर उनके परिवार को संबल प्रदान करे।”
दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री कोहली पिछले दो तीन महीनों से अस्वस्थ थे। उनका अंतिम संस्कार 21 फरवरी को निगम बोध घाट पर किया गया।
श्री कोहली 2014 और 2019 के बीच गुजरात के 19वें राज्यपाल रहे। उन्होंने 2016 से 2018 तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल और 2014 में तीन सप्ताह के लिए गोवा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला। श्री कोहली ने भाजपा केंद्रीय कार्यालय सचिव, संसदीय दल कार्यालय सचिव और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष के दायित्व का भी निर्वहन किया।