कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस़ एम़ कृष्णा भाजपा में शामिल

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के सान्निध्य में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री एस एम कृष्णा ने 22 मार्च को कई अन्य समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह ने भाजपा का सदस्यता प्रपत्र और पुष्प गुच्छ देकर श्री एस़ एम़ कृष्णा जी का भाजपा परिवार में स्वागत किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अनंत कुमार, श्री सदानंद गौड़ा, कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री आर अशोक एवं कई अन्य गणमान्य नेता भी उपस्थित थे।

श्री कृष्णा 1999 से 2004 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे। 1968 में पहली बार मांड्या से सांसद चुने जाने वाले श्री कृष्णा इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के कार्यकाल में भी केन्द्रीय मंत्री रह चुके हैं। इसके बाद मनमोहन सिंह कैबिनेट में उन्होंने विदेश मंत्री का ज़िम्मा संभाला और फिर महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रहे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह ने कहा कि मैं ह्रदय की गहराइयों से बड़े हर्ष एवं आनंद के साथ श्री कृष्णा जी का भारतीय जनता पार्टी परिवार में स्वागत करता हूँ। उन्होंने कहा कि श्री कृष्णा जी के पास लंबे सार्वजनिक जीवन का अनुभव है, साथ ही विभिन्न दायित्त्वों का उन्होंने निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि देश भर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास रूपी परिवर्तन की लहर चल रही है, देश हर मोर्चे पर सफलता की नई कहानियां लिख रहा है, ऐसे में श्री कृष्णा जी का भाजपा में शामिल होने का फैसला बहुत समयोचित है। उन्होंने कहा कि श्री एस़ एम़ कृष्णा जी के भाजपा में शामिल होने से कर्नाटक में भाजपा की ताकत तो बढ़ेगी ही, साथ ही यह देश में साफ़-सुथरी राजनीति के प्रति भी एक संदेश है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करते हुए देश को विकास के पथ पर आगे ले जाना है।

इस अवसर पर श्री कृष्णा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की ‘पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस’ एवं ‘अंत्योदय’ के सिद्धांतों पर चलते हुए देश के गांव, गरीब व किसान की भलाई के लिए लागू की गई नीतियों में उनकी गहरी आस्था है।