सियोल शांति पुरस्कार प्रधानमंत्री के वैश्विक सहयोग बढ़ाने के प्रयासों का सम्मान है : अमित शाह

| Published on:

प्रधानमंत्री को सियोल शांति सम्मान के लिए चुने जाने के लिए बधाई देते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 24 अक्टूबर को कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर दुनिया नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार रही है।

श्री शाह ने कहा कि दक्षिण कोरिया के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन द्वारा भारत और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के विकास में योगदान के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित करना सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए गर्व एवं खुशी का क्षण है। अपने सामाजिक, आर्थिक और सामाजिक अभियानों से अखिल विश्व को प्रभावित करने और प्रभावी संदेश देने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के माध्यम से गौरवान्वित करने का एक और अवसर देने के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक शांति, मानव विकास में सुधार, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, भ्रष्टाचार को समाप्त करने और सामाजिक एकीकरण एवं सामाजिक सशक्तिकरण के माध्यम से भारत में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अमूल्य योगदान के लिए सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन ने उन्हें सम्मानित किया है। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री जी के वैश्विक सहयोग एवं वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ाने के प्रयासों का सम्मान है।

श्री शाह ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन ने अमीरों और गरीबों के बीच सामाजिक और आर्थिक खाई को कम करने के लिए ‘मोदीनॉमिक्स’ की प्रशंसा की है जिसकी अवधारणा ही समाज के सभी वर्गों के लिए समानता और सशक्तिकरण की भावना को आगे बढ़ाना है। इसके अलावा, पुरस्कार कमिटी ने ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ सहित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की साहसिक, निर्णायक और अभिनव विदेश नीति की भी सराहना की गई है।

उन्होंने कहा कि पुरस्कार कमिटी ने प्रधानमंत्री जी द्वारा भ्रष्टाचार रोकने और नोटबंदी जैसे फैसलों की तारीफ की है। सक्रिय विदेश नीति के जरिए क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए किए गए प्रयासों के लिए कमिटी ने ‘मोदी डॉक्ट्रिन’ को भी सराहा है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कहा कि सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन 12 सदस्यीय कमिटी ने दुनिया भर के 100 से ज्यादा प्रबल दावेदारों में से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को चुना है। पुरस्कार के दावेदारों में मौजूदा और पूर्व राष्ट्राध्यक्ष, राजनेता, उद्योगपति, धार्मिक नेता, विद्वान, पत्रकार, कलाकर, ऐथलीट एवं कई अंतर्राष्ट्रीय संगठन भी शामिल थे। पुरस्कार कमिटी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को ‘पर्फेक्ट कैंडिडेट’ माना है जो अपने-आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। वे सियोल शांति पुरस्कार पाने वाले 14वें विजेता होंगे।

उन्होंने कहा कि सियोल शांति पुरस्कार सबसे स्थापित और महत्वपूर्ण वैश्विक पुरस्कारों में से एक माना जाता है, जिनके पिछले पुरस्कार विजेताओं में पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासचिव, कई शीर्ष विश्व नेता, शीर्ष नीति निर्माता और संगठन शामिल हैं जो कई क्षेत्रों में बड़े सामाजिक परिवर्तनों के संवाहक रहे हैं। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने वालों में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव रहे कोफी अन्नान, मौजूदा सचिव बान की मून, नोबेल शांति पुरस्तार विजेता डेनिस मुक्वेग और ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जुआन अंटोनियो जैसे लोग शामिल हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को हाल ही में तीन अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। दिल्ली में एक विशेष समारोह में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने श्री मोदी को यह अवॉर्ड दिया था। श्री मोदी को यह सम्मान इंटरनेशनल सोलर अलायंस और पर्यावरण के मोर्चे पर कई महत्वपूर्ण कामों के लिए दिया गया था।

उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड, सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द किंग अब्दुल्लाजीज साश’ अवार्ड और फिलिस्तीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर’ सम्मान से भी पुरस्कृत किया जा चुका है।