नमो ऐप पर विशेष अभियान की शुरुआत

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी ने 30 मई, 2022 को नमो ऐप पर करोड़ों युवाओं और नागरिकों तक पहुंचने के लिए ‘8 साल की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ नामक एक विशेष अभियान की शुरुआत की। पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे के उपलक्ष्य में आयोजित प्रेस-वार्ता को संबोधित करने से पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने ‘नमो एप’पर लिंक को क्लिक कर इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का लोकार्पण किया। यह सेक्शन 8 साल की विकास यात्रा को रेखांकित रेखांकित करता है और आम नागरिकों का ज्ञानवर्धन भी करता है। नमो ऐप के इस विशेष प्लेटफॉर्म में बहुत सारे रचनात्मक क्रियाकलापों के साथ-साथ कई सूचनात्मक विशेषताएं भी हैं। युवाओं के लिए यह इंगेजिंग भी है, इंटरेस्टिंग भी, प्रोग्रेसिव भी और इनोवेटिव भी। इस प्लेटफॉर्म में वीडियो, ग्राफिक्स और आलेखों का एक बहुत समृद्ध संग्रह है जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 8 वर्षों में किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण देता है। नमो एप के इस सेक्शन में गैमिफिकेशन के जरिये कई एक्टिविटीज को जोड़ा गया है जहां युवा भाग ले सकते हैं, अपने ज्ञान का परीक्षण कर सकते हैं, पॉइंट्स के रूप में रिवार्ड पा सकते हैं और यहां तक कि मर्चेंडाइज भी जीत सकते हैं। वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हस्ताक्षरित पुस्तक मोदी@20 भी इसके माध्यम से पा सकते हैं। उन्हें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ संवाद करने का अवसर भी मिल सकता है।

‘टेक अ प्लेज’, ‘प्ले एंड लर्न’, ‘क्रिएट एंड शेयर’, ‘पीएम विजन’, ‘संपर्क से समर्थन’ आदि जैसे कई और रोमांचक फीचर युवाओं और देश के नागरिकों को ‘न्यू इंडिया’ की उपलब्धियों के साथ रचनात्मक रूप से जुड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान करते हैं। ‘टेक अ प्लेज’ सेक्शन में संकल्प करके देश के आम नागरिक, श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्र निर्माण की विभिन्न पहल के लिए अपना समर्थन दे सकते हैं। ‘प्ले एंड लर्न’ सेक्शन में नागरिक क्विज़ और इस तरह के अन्य रोमांचक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं और इस प्रक्रिया के दौरान 8 वर्षों की अवधि में हुए भारत के विकास के विभिन्न आयामों के बारे में जान सकते हैं। एप पर नागरिक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्धरणों वाला एक ई-कार्ड भी बना सकते हैं और सोशल मीडिया पर इसे साझा भी कर सकते हैं। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की कहानियां वीडियो फॉर्मेट में देखी जा सकती हैं और नागरिक लाभार्थियों के साथ अपनी बातचीत के वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं।