पीएसएलवी सी52 मिशन का सफल प्रक्षेपण

| Published on:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 14 फरवरी को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जब इसने पीएसएलवी सी52 प्रक्षेपण यान (रॉकेट) से 1710 किग्रा के भू-प्रेक्षण उपग्रह ईओएस-4 और दो छोटे उपग्रहों को अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएसएलवी सी52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई दी। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएसएलवी सी52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई। ईओएस-4 उपग्रह से कृषि, वानिकी और बागान, मिट्टी में नमी और जल विज्ञान सहित बाढ़ के जोखिम वाले स्थानों का मानचित्र बनाने में सभी मौसमी परिस्थितियों में प्रासंगिक हाई रिजोल्यूशन इमेजेस प्राप्त होंगी।

उल्लेखनीय है कि ईओएस-4 एक रेडार प्रतिबिंबन उपग्रह है, जिसे कृषि, वानिकी एवं पौधारोपण, मृदा नमी एवं जल विज्ञान तथा बाढ़ मानचित्रण जैसे अनुप्रयोगों के लिए सभी मौसम स्थितियों में उच्च गुणवत्ता प्रतिबिंबों को उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है।