प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का उद्बोधन

भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की गरिमामयी उपस्थिति में 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को ‘भारत मंडपम’, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ-साथ पार्टी के तमाम केंद्रीय मंत्री, भाजपाशासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और जिलाध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अधिवेशन में पूरे देश से 10 हजार से अधिक भाजपा प्रतिनिधि शामिल हुए। इससे पहले ‘भारत मंडपम’ के परिसर में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने पार्टी ध्वज फहराया। अधिवेशन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के गायन के साथ विधिवत हुआ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अपने उद्घाटन उद्बोधन में पदाधिकारियों और देश भर के प्रतिनिधियों को भाजपा की विजयी गति को आगे बढ़ाने में उनके सामूहिक प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने पार्टी के विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अटूट प्रतिबद्धता की मुक्त कंठ से सराहना की। श्री नड्डा ने भाजपा के कठिन सफर से लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने की यात्रा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भाजपा की सफलता का श्रेय पार्टी के सदस्यों के समर्पण और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को दिया।

श्री नड‌्डा के उद्बोधन के मुख्य बिंदु :

• माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है और राजनीति में एक नया आयाम स्थापित हुआ है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है।
• आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 370 का आंकड़ा पार करेगी और एनडीए को 400 से अधिक सीटें प्राप्त होंगी।

हिमाचल में 1989 में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी हुई थी और वहां तय हुआ था कि हम प्रभु श्रीराम मंदिर के लिए कार्य करेंगे। हमने संकल्प लिया कि ‘मंदिर वहीं बनाएंगे।’ विपक्षी दलों ने मजाक उड़ाकर कहा था कि ‘मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे।’ 500 वर्षों के अविरत संघर्ष के बाद समग्र राष्ट्र का श्रीराम मंदिर का सपना पूरा हुआ। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2024 को 11 दिन का कठोर अनुष्ठान करके राम लला की प्राण–प्रतिष्ठा की। उनके नेतृत्व में न केवल रामलला अपने मंदिर में विराजे बल्कि रामराज्य की परिकल्पना भी धरातल पर उतरी

• जो विधेयक राजनैतिक द्वेष के चलते वर्षों से रुका हुआ था, वह माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 3 दिन के अंदर दोनों सदनों में पास हो गया और केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह की कुशल रणनीति ने धारा 370 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया।
• आज पार्टी जिस आयाम को स्पर्श कर रही है और संगठन जिस मजबूती के साथ जमीनी स्तर पर खड़ा हुआ है, वह हमारे मनीषी नेताओं के त्याग, उनकी तपस्या और पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के सराहनीय योगदान की वजह से ही संभव हो पाया है।
• भारतीय जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी ने सात दशक के इतिहास में सभी कालखंड को देखा, जब सभी पार्टियां हमारी उपेक्षा कर रही थी। वो समय भी देखा, जब भाजपा जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ती थी, आपातकाल का संघर्ष भी देखा। कभी भाजपा के लिए केवल एक सम्मेलन हुआ करता था, वह अब महा-अधिवेशन में बदल गया है। आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है।
• प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सदैव देश की 4 विशेष जाति (GYAN) की बात करते हैं जिसमें गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और नारी शक्ति शामिल हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास, सबका प्रयास से देश को को आगे बढ़ाने का काम किया है।
• हिमाचल में 1989 में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी हुई थी और वहां तय हुआ था कि हम प्रभु श्रीराम मंदिर के लिए कार्य करेंगे। हमने संकल्प लिया कि ‘मंदिर वहीं बनाएंगे।’ विपक्षी दलों ने मजाक उड़ाकर कहा था कि ‘मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे।’ 500 वर्षों के अविरत संघर्ष के बाद समग्र राष्ट्र का श्रीराम मंदिर का सपना पूरा हुआ। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2024 को 11 दिन का कठोर अनुष्ठान करके राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की। उनके नेतृत्व में न केवल रामलला अपने मंदिर में विराजे बल्कि रामराज्य की परिकल्पना भी धरातल पर उतरी। मैं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूं।
• 2009 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को देश का 18.8% समर्थन मिला था, वहीं 2014 में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में यह बढ़कर 31.3% पहुंच गया। 2019 में पार्टी ने अपना ही रिकार्ड तोड़कर 282 से बढ़कर 303 सीट हासिल की और वोट प्रतिशत 31% से बढ़कर 37% पहुंच गया।
• देश में 2014 से पहले भाजपा की सरकार केवल 5 प्रदेशों में थी, मगर आज देश के 17 प्रदेशों में एनडीए की सरकार है, जिनमें भाजपा की 12 राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार है। 2014 से पहले भाजपा 17.5% जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करती थी, पर यह आंकड़ा आज बढ़कर 58% तक पहुंच गया है।
• माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी वादे को अटूट समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ पूरे किए हैं। इससे गांव, गरीब, किसान और नारी शक्ति का सशक्तीकरण हुआ है। आजादी के बाद पहली बार हाशिए पर खड़े लोगों में यह विश्वास जगा है कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार उनकी अपनी सरकार है।
• मोदी सरकार ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक बहनों को गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के तहत 2 करोड़ 62 लाख लोगों को घर और लगभग 18 हजार गांव में बिजली की सुविधा तथा जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ लोगों के घर तक नल से जल पहुंचाया है।
• 2014 से पहले भारत विश्व की 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था थी, मगर आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की शीर्ष पांच में है। 2024 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी और भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी।
• भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोविड काल में

मोदी सरकार ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक बहनों को गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के तहत 2 करोड़ 62 लाख लोगों को घर और लगभग 18 हजार गांव में बिजली की सुविधा तथा जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ लोगों के घर तक नल से जल पहुंचाया है।

2014 से पहले भारत विश्व की 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था थी, मगर आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की शीर्ष पांच में है। 2024 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी और भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी

करोड़ों मास्क बांटे, सैनिटाइजर बांटे, खाना वितरित किया और हजारों बुजुर्गों को दवाइयां पहुंचाई, जिससे ये साबित हुआ कि संगठन और सेवा अंततः विपत्ति के समय में अपने लोगों के काम आने के लिए ही है।
• नवमतदाता सम्मेलन के जरिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 32 लाख से अधिक नवमतदाताओं को संबोधित किया और युवा मोर्चा ने बखूबी इस कार्यक्रम को धरातल पर पहुंचाते हुए सफल बनाया।
• आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह से लगभग 10 करोड़ महिलाओं को जोड़ा गया और अभी भाजपा 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का कार्य कर रही है।
• भाजपा कार्यकाल में अपनाई गई नीतियों के परिणामस्वरूप उच्च शिक्षा नामांकन में एससी कैटेगरी में 44%, एसटी कैटेगरी में 65% और ओबीसी कैटेगरी में 44% की बढ़ोतरी हुई है। जनधन-आधार-मोबाइल योजना से भ्रष्टाचार कम हुआ है और लगभग ₹30 लाख करोड़ रुपए सीधे गरीबों के खातों में पहुंचे।
• माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने केन्द्र में लगातार दो बार सरकार बनाई। इसके साथ ही भाजपा ने उत्तराखंड में भी लगातार दो बार चुनाव जीता। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत का श्रेय जनता द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी में दिखाया गया विश्वास था।
• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ‘ब्राइट स्पॉट’ है। दुनिया के बड़े बड़े देशों की तुलना में भारत की विकास दर सबसे अधिक 6.3 प्रतिशत है। मॉर्गन स्टेनली रिपोर्ट के अनुसार, विकासशील देशों में भारत सबसे आगे है।
• आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत के महान सपूत पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह और श्री पी.वी. नरसिम्हा राव को ‘भारत रत्न’ देकर उनके द्वारा जीवन पर्यंत किये गए देशहित के कार्यों को सम्मान दिया है। साथ ही, जननायक कर्पूरी ठाकुर, श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी और कृषि वैज्ञानिक श्री एम.एस. स्वामीनाथन जी को भी भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय सराहनीय है।
• भारत के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में 3 लाख 75 हजार किलोमीटर सड़क बनाई है, इंटरनेट सुविधा से जुड़ने के लिए 2 लाख पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर लगाई गई है और 1300 नए विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाए जा रहे हैं।
• पश्चिम बंगाल में भाजपा का मतदान प्रतिशत 10% से बढ़कर 38.5% हो गया और विधानसभा सीटों की संख्या 3 से 77 तक बढ़ गई हैं। 1997 से गुजरात में भाजपा लगातार सत्ता में रही है। हरियाणा में 2014 में ऐतिहासिक जीत हासिल की। असम में 2014 के बाद से भाजपा ने दो बार सरकार बनाई है, जो पहले एक अप्राप्य उपलब्धि मानी जाती थी।
• आज भाजपा 8 लाख 40 हजार से ज्यादा बूथों पर पहुंच चुकी है और जल्दी ही भाजपा 10 लाख बूथों तक पहुंच जाएगी। इस लक्ष्य को पूरा करने में कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान होगा।