पूरा देश, मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार चाहता है : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 4 मई, 2024 को झारखंड के पलामू और लोहरदगा में दो जनसभाओं को संबोधित किया। पलामू की रैली में उन्होंने लोगों को एक-एक वोट का महत्व समझाते हुए कहा कि 2014 में आपके वोट ने कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया था। इसके बाद बीजेपी-एनडीए की सरकार बनी थी और आज हर सेक्टर में नतीजे सामने हैं। भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। उन्होंने अपनी सरकार की बड़ी सफलताओं का जिक्र करते हुए कहा, “अयोध्या में 500 साल बाद भव्य राम मंदिर बना है, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 की दीवार हमेशा के लिए हट गई है। देश में नक्सलवाद हो या आतंकवाद, अब अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है।”

श्री मोदी ने भारत की जमीन पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर उसे जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हम पाकिस्तान को लव लेटर भेजते थे, अमन की आस लगाते थे, लेकिन पाकिस्तान जवाब में फिर आतंकी भेजता था। बम-गोले लेकर वो देश में फिर दहशत फैलाते थे, लेकिन सरकार

“एक वो स्थिति थी, जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की बुजदिल सरकार दुनियाभर में जाकर रोती थी। एक ये स्थिति है कि पाकिस्तान अब दुनिया भर में रो रहा है, लेकिन मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है, मोदी की सरकार ही
चाहता है”

बदली तो कड़े फैसले लिए गए, आज नया भारत डोजियर नहीं देता, घर में घुसकर मारता है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के तमाचे ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है। उन्होंने कहा, “एक वो स्थिति थी, जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की बुजदिल सरकार दुनियाभर में जाकर रोती थी। एक ये स्थिति है कि पाकिस्तान अब दुनिया भर में रो रहा है, लेकिन मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है, मोदी की सरकार ही चाहता है।”

पलामू के विकास का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने पलामू को भी तो अपने हाल पर छोड़ दिया था। उन्होंने कहा, “दिल्ली में बैठे इनके नेताओं को नक्शा दिखाकर पूछ लीजिए की पलामू कहां है…तो पता ही नहीं होगा। ऐसे ही जिलों में देश के सबसे ज्यादा दलित पिछड़े-आदिवासी रहते हैं। लेकिन इसकी उन्हें परवाह ही नहीं थी। ऊपर से पिछड़ा जिला कहकर पलामू को अपमानित किया जाता था।”

उन्होंने कहा कि पलामू में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के शुरू होने से पहले और अब में जमीन-आसमान का फर्क आ गया है। उन्होंने कहा, “आज मैं पलामू को बधाई देने के साथ ही आपको सतर्क करने भी आया हूं। मोदी यहां रोजगार बढ़ाना चाहता है, मोदी आपके जीवन में खुशहाली लाना चाहता है, लेकिन कांग्रेस वालों की नजर आपकी जमीन-जायदाद पर पड़ गई है। कांग्रेस आपकी जमीन-जायदाद की जांच करना चाहती है। आपकी संपत्ति का एक हिस्सा ये अपने खास वोटबैंक को देना चाहते हैं। ये आपकी कमाई का, आपकी फसल का, आपके वन-धन का हिस्सा भी हड़प लेना चाहते हैं।”

लोहरदगा में श्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के जीवन ने उन्हें हर चुनौती से जीतना सिखाया है। उन्होंने कहा, “आप देखते हैं, मैं गरीबों के लिए, आदिवासियों के लिए काम करता हूं तो मुझे कितनी ही गालियां पड़ती हैं, लेकिन मैं सिर्फ आपकी सेवा में जुटा रहता हूं।”

उन्होंने कहा कि आज देश में गरीब की चिंता, आपका ये गरीब का बेटा मोदी ही कर रहा है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के राज में राशन सड़ता रहता था, आदिवासी क्षेत्रों में बच्चे भूख से मरते रहते थे और कांग्रेस अनाज गोदामों पर ताला लगाकर बैठ जाती थी। आप मोदी को लेकर आए। मोदी ने सारे अनाज गोदामों के ताले खुलवा दिए, आज देश में मुफ्त राशन की योजना चल रही है। धरती इधर की उधर हो जाए… आपको मुफ्त राशन मिलने से कोई रोक नहीं सकता। क्योंकि ये मोदी की गारंटी है।”

उन्होंने कहा कि जहां सरकारें भ्रष्ट हों, वहां बजट कितना भी हो, विकास संभव नहीं है। झारखंड इसी स्थिति से गुज़र रहा है। यहां ऐसा कोई पेपर नहीं, जो लीक नहीं होता है। मोदी ने इसके विरुद्ध भी हाल में एक कड़ा कानून बना दिया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के सांसद के घर से नोटों के ढेर गिनते-गिनते मशीनें थक गईं। ये सबने देखा है। एक मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में जेल में बंद है। जिसने झारखंड को लूटा, उस पर कानून के तहत कार्रवाई हो रही है।”

श्री मोदी ने कहा कि मोदी कहता है कि भ्रष्टाचार हटाओ, जबकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। उन्होंने कहा, “मैं आपको गारंटी देता हूं— आने वाले 5 साल में ऐसे सभी भ्रष्टाचारियों पर और तेजी से एक्शन होगा।”